मोबाइल में एड बंद करने का बहुत ही आसान तरीका जानिए केवल 2 मिनट में (Mobile me ad band kaise kre)

Mobile me ad band kaise kre- कभी कभी अपने मोबाइल की स्क्रीन पर इतने एड आने लगते है की उन एड की वजह से बहुत Problems होने लगती हैं। कुछ Important काम करते टाइम यदि मोबाइल की स्क्रीन पर बीच में कोई एड आता है तो बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वैसे तो मोबाइल पर दिखने वाले Ad का फायदा भी बहुत होता हैं लेकिन इनका फायदा तब है, जब स्क्रीन पर दिखने वाले Ad पर कोई शानदार डील या Offer मिले।

लेकिन कभी कभी स्क्रीन पर  unnecessary annoying ads दिखने लगते हैं जिसकी वजह से हमारा ध्यान भी भटकने लगता हैं।  और इसके साथ ही ये Unnecessary ads आपके मोबाइल की Speed को बहुत Slow भी कर सकते हैं और मोबाइल की बेटरी को भी तेजी से खत्म कर सकते हैं। मोबाइल पर बार-बार आने वाले ऐड User Experience को खराब ही करते हैं। (Mobile me ad band kaise kre)

आजकल ऑनलाइन गेम खेलने के और भी कई फालतू के Apps के Ads हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर show होते रहते हैं। इन Ads को देखकर कई लोग उन गेम को डाउनलोड करके खेलने लगते हैं और फिर गेम में पैसा लगा देते हैं, इसकी वजह से कई लोग पैसा और टाइम दोनों बर्बाद कर देते हैं। यदि आपके  भी मोबाइल में बार बार ऐसे Ads आते रहते है तो अब आप इन Ads को ब्लॉक कर सकते हैं। (Mobile me ad band kaise kre)

आज के इस आर्टिकल में आपको बताया गया हैं की मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने वाले Ads को हमेशा के लिए ब्लॉक कैसे करे। यदि आप भी आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने वाले Ads से परेशान है और हमेशा के लिए उन Ads को ब्लॉक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसकी (Mobile me ad band kaise kre) पूरी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में बताई गई हैं। 

Android फ़ोन में स्क्रीन पर दिखने वाले Ads बंद करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करे – (Mobile me ad band kaise kre)

  • यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Ads को ब्लॉक करने चाहते है तो सबसे पहले आप एंड्रॉयड फोन की Settings को ओपन करे। 
  • सेटिंग ओपन करने के बाद आप Apps पर टैप करें।
  •  उसके बाद Apps में Special app access पर क्लिक करे।

(Mobile me ad band kaise kre)

  • Special app access पर क्लिक करने पर आपको यहाँ Display over other apps पर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स की एक list दिखाई देगी। 
  • यहां पर ऐप की लिस्ट में से उस ऐप को Select करे, जिसका ऐड आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • उस App पर क्लिक करने के बाद Toggle को left side स्लाइड करें।
  • इसके बाद वह ऐप आपको ऐड दिखाना बंद कर देगा।

Activate Banned WhatsApp Account जानिए बहुत ही आसान तरीका हिंदी में।

iPhone में ऐड कैसे बंद करें ? (Mobile me ad band kaise kre)

  • आईफोन पर personalized ad को ब्लॉक करने के लिए आप फ़ोन में Settings ओपन करे। सेटिंग में आप Privacy & Security पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Apple Advertising पर जाना होगा। फिर यहां से Personalized Ads वाले Toggle को ऑफ कर सकते हैं। इसके बाद आपको Personalized ad नहीं दिखाई देंगे। 

  • इसके अलावा आप Tracking activities को बंद करके भी Ads को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप iPhone में Settings को ओपन करे। फिर वहां Privacy & Security पर क्लिक करे। उसके बाद आप Tracking पर जाएं। यहां से ट्रैकिंग एक्टिविटीज को ब्लॉक करने के बाद आपको  वेबसाइट या ऐप्स पर्सनलाइज्ड ऐड नहीं दिखाएंगे।

  • यदि आप अपने आईफोन पर geo-targeted ads को ब्लॉक करना चाहते है तो सबसे पहले  Settings ओपन करे फिर आपको  Privacy & Security पर क्लिक करके  Location Services में जाना होगा। यहाँ आप लोकेशन सर्विस को स्विच ऑफ कर दें। 

PC Me Fast Browsing Kaise Kre – लैपटॉप हो या कंप्यूटर फ़ास्ट ब्राउजिंग के लिए फॉलो करे ये आसान टिप्स

Leave a Comment