Facebook पेज को monetize कैसे  करे? जानिए हिंदी में 2024 का नया अपडेट। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Facebook ko Monetize kaise kre hindi

Facebook आज के समय मे एक ऐसा social media platform बन चुका है जिसका use हर कोई अपने जीवन मे कर रहा है लेकिन अधिकतर लोग इसका use टाइम पास करने के लिए करते है लेकिन कई ऐसे  लोग भी है जो की इसका use पैसा कमाने के लिए कर रहे है, अगर आप भी Facebook से  पैसा कमाना चाहते है तो  आपको फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

फेसबुक पर हम एक आइडी तो बना ही सकते है लेकिन इसके साथ मे हम फेसबुक पेज भी बना सकते है फेसबुक आइडी से पैसा कमाना बहुत आसान है, लेकीन अगर हमारे पास फेसबुक पेज है तब हम उससे कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है और लगभग जिनके पास भी खुद का एक फेसबुक पेज है उनमे से काफी सारे लोग पैसा कमा रहे है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही Facebook ने अपना Monetization फीचर को लॉन्च किया था।

जिस तरह हम यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज(monetize) करके पैसा कमा सकते है ठीक उसी तरह ही हम फेसबुक के पेज को अब monetize करके पैसा कमा सकते है।  कई ऐसे लोग है जिनके पास खुद का एक पेज तो है लेकिन उन्हे Facebook page को मोनेटाइज करना नहीं आता है जिस वजह से वे अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसा नहीं कमा पा रहे है। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

लेकिन अब इस आर्टिकल की सहायता से आप सभी के साथ फेसबुक पेज Monetization से related पूरी जानकारी आप आसानी से समझ सकते है। और अपने Facebook पेज को monetize करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Monetization क्या है? (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Facebook Monetization, फेसबुक का एक Feature है जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर खुद का एक पेज बनाकर उसे मोनेटाइज कर सकता है और अपने फेसबुक पेज पर videos upload करके उससे पैसे कमा सकता है, लेकिन Facebook Monetization के भी कुछ terms and conditions है जिसको पालन करना जरूरी होता है जिसके बाद ही कोई Creator अपने फेसबुक पेज के Monetization को Enable कर सकता है। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

जब फेसबुक पेज का Monetization Enable हो जाता है मतलब जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तब फेसबुक पेज के videos पर विज्ञापन (Advertisement) आना शुरू हो जाएगा जिससे Facebook और Creator दोनों की कमाई होती है।

Facebook पेज को मोनेटाइज करने का Criteria / Eligibility क्या है- (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

किसी भी फेसबुक पेज को monetize करने के लिए फेसबुक द्वारा एक Criteria रखा गया है जिसके आधार पर ही कोई Creator अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकता है और पैसे कमा सकता है। 

  • Creator के फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 followers होने चाहिए।
  • Facebook page पर कम से कम 600,000 मिनट का Watch time होना चाहिए।
  • Creator के फेसबुक पेज पर कम से कम 5 या इससे अधिक Active Video जरूर होने चाहिए।
  • आपके Country मे फेसबुक पेज का Monetization Feature उपलब्ध होना चाहिए।
  • और इसके साथ ही आपके द्वारा अपलोड किया गया कंटेन्ट Original और Authentic होना चाहिए।

अभी के समय मे फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए यही Criteria फेसबुक द्वारा सेट किया गया है जो की यूट्यूब के Monetization Criteria के मुकाबले काफी Hard है। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Facebook monetize करने के best तरीके – (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Facebook page monetize करने के लिए यहां पर कुछ Steps दिए गए हैं –

Step 1 : Google Chrome Open करे (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

सबसे पहले आपको अपना Google Chrome Open कर लेना है। 

Step 2 : Google Chrome पर Search करे – Facebook Creator Studio

इसके बाद Google Chrome पर Facebook Creator Studio लिखकर सर्च कर लेना है। आपको सबसे ऊपर Facebook की official website “Creator Studio – Facebook”  पर  Click कर लेना है। 

Step 3 : Monetization पर Click करे

जब आप Creator Studio – Facebook को Open करेंगे तब आपको नीचे में Go to full Size का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर Click कर लेना है। इसके बाद आपको Left Side में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Direct Monetization का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करना हैं। 

यह भी पढ़े – जानिए क्यों होता है Cibil स्कोर ख़राब और Cibil स्कोर को  ठीक कैसे करे ? (CIBIL Score Kaise Theek Kre)

Step 4 : Setup पर Click करे -(Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

जैसे ही आप  Monetization पर Click करेंगे तो आपको Setup का Option मिलेगा। 

  • Note-लेकिन आपको ये Setup का ऑप्शन तभी मिलेगा जब आप फेसबुक पेज को monetize के लिए सभी  Eligibility को Complete किए होंगे। यदि आपके Mobile में Setup का ऑप्शन नही आ रहा हैं, तो आप इसके लिए अभी Eligible नही है। जब आप इसके लिए Eligible हो जायेंगे तो आपको अपने आप Setup का ऑप्शन मिल जायेगा। 

Step 5 : अब आपका FB Page Monetize हो जायेगा -(Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Setup पर जैसे ही Click करेंगे तो आपको Facebook की कुछ Terms & Condition मिलेगा इसको Accept करने के लिए Review terms पर Click करना है। फिर इसके बाद आपको Agree to terms पर Click कर लेना है। 

जिसके बाद आपको Payout Account Setup करना होता है जिसके लिए आपको set up account पर Click कर लेना है फिर इसके बाद अगर आपने Payout Account नही बनाए है तो पहले Payout Account बना लेना है। 

जब आप Facebook के Terms & Conditions को Accept कर लेते है तब उसके बाद Setup payout Account का option मिलेगा जिस पर की क्लिक करने के बाद Create a new Payout Account को सिलेक्ट करके Next वाले option पर क्लिक करे , और अपना Country और Business Type सिलेक्ट कीजिए। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

उसके बाद अपना First Name, Last Name, Business Address, City, Postal Code, Phone Number इत्यादि को enter करे। और नीचे Tax Id Number मे अपना Pen Card Number enter करके Next वाले option पर क्लिक करे, उसके बाद एक नया Tab “Confirm Legal Owner” नाम से ओपन होगा जिसमे अपने आप से से जुड़े समस्त जानकारी को enter करके  Next पर क्लिक कीजिए। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

जिसके बाद एक नया Tab ओपन हो जाएगा जिसमे आप सबसे पहले अपना Payment Method सिलेक्ट करेंगे। जब आपका  Account बन जायेगा  तो आपको paid का ऑप्शन मिलेगा मतलब आपको Facebook से किस प्रकार से पैसे मिलेंगे वो यहां पर आपको 2 option मिलेंगे- 

  • पहला option यह है कि आप अपने Bank Account के जरिए पैसे प्राप्त कर सकते हैं। 
  • दूसरा option यह है कि अगर आपके पास PayPal Account है तो इसके through भी पैसे ले सकते हैं। 

यह step complete करने के बाद अगला Upload Your Tax Form का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे पहले दिए गए फॉर्म पर क्लिक करके उसे Save करके  प्रिन्ट कर ले जिसके बाद print किये हुए फॉर्म को अच्छे से पढ़कर सभी जानकारियों को भरे फिर उसका एक अच्छा सा फोटो लेकर या स्कैन करके अपलोड कर दीजिए और फिर Next पर क्लिक कर दीजिए, फिर एक और Tab ओपन होगा जिसमे done पर क्लिक कीजिए। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

यह भी पढ़े – Mobile Hang Problem Solution In Hindi – यदि आपका भी मोबाइल बार बार हैंग हो तो जानिए उसे सही करना का आसान तरीका

Step 6 : अब Review के लिए Submit कीजिए- (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

Done वाले option पर क्लिक करने के बाद आप वापस अलग पेज पर आ जाएंगे, जिसके बाद Your Payout Account Connected लिखा आ जाएगा।  जिसमे से नीचे की ओर Done वाले option पर क्लिक कीजिए फिर Submit For Review वाला option मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपका Application सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा। 

जब आप Review के लिए Submit कर देते है तब उसके बाद आपके फेसबुक पेज को फेसबुक की Team Review करेगी और जब उन्हे सब कुछ सही लगता है तब उनके द्वारा आपके पेज के Monetization को सफल रूप से Enable कर दिया जाएगा, जिसके बारे Facebook की Team की तरफ से एक ईमेल Receive होगा। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

इसके बाद आपका Facebook Page Monetize हो जायेगा। अब जब भी आप कोई भी Video Post करेंगे तो आसानी से Ads आना प्रारंभ हो जायेगा। जिससे कि आपको Facebook से पैसा मिलता शुरु हो जायेगें। इस तरह से आप बहुत ही आसानी होगी Facebook Page Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)

पैन कार्ड बनवाते टाइम गलती  हो गई है तो घर बैठे कर सकते हैं ठीक, जान लें बहुत ही आसान तरीका Correct Mistake In PAN Card

जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक (How To Lock Or Unlock Aadhar Card)

Instagram Bio Ideas In Hindi 1500+(Girls & Boys) Attitude & Stylish Bio 2024

Share Now:

2 thoughts on “Facebook पेज को monetize कैसे  करे? जानिए हिंदी में 2024 का नया अपडेट। (Facebook ko Monetize kaise kre hindi)”

  1. I loved you even more than you’ll say here. The picture is nice and your writing is stylish, but you read it quickly. I think you should give it another chance soon. I’ll likely do that again and again if you keep this walk safe.

    Reply
  2. I loved you better than you would ever be able to express here. The picture is beautiful, and your wording is elegant; nonetheless, you read it in a short amount of time. I believe that you ought to give it another shot in the near future. If you make sure that this trek is safe, I will most likely try to do that again and again.

    Reply

Leave a Comment