YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (increase subscribers on YouTube in Hindi)

Increase subscribers on YouTube in Hindi- कई लोग यूट्यूबर बनकर अच्छी कमाई करने के साथ-साथ फेमस भी हो चुके हैं। अगर आप भी YouTube पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको जल्दी फॉलोअर्स/ subscribers बढ़ाने और कमाई करने के तरीके पता होना चाहिए।

YouTube आज दुनिया का सबसे popular वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है।  यहां लाखों लोग अपने वीडियो अपलोड करते हैं और लाखों लोग इन वीडियो देखते हैं।  कई लोग यूट्यूबर बनकर अच्छी कमाई के साथ-साथ फेमस भी हो चुके हैं।  अगर आप भी यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने के तरीके पता होना चाहिए। (Increase subscribers on YouTube in Hindi)

YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रोजाना वीडियो upload करे – (Increase subscribers on YouTube in hindi)

यूट्यूब पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने चैनल पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें।  इससे आपके audience को यह पता चलेगा कि आप एक्टिव हैं और आप लगातार नए कंटेंट बना रहे हैं। यदि आप एक हफ्ते में तीन वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपको हर सप्ताह कम से कम तीन वीडियो अपलोड करने चाहिए। और इसके आलावा अगर 3 वीडियो से ज्यादा upload कर सकते है तो यह और भी अच्छा हैं।

यह भी पढ़े- YOUTUBE VIDEOS DOWNLOAD कैसे  करें ?

हमेशा वीडियो की content quality पर ध्यान दें – (Increase subscribers on YouTube in hindi)

YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने वीडियो में freshness दिखाएं। मतलब कोई भी वीडियो के content में हमेशा कुछ न कुछ नया होना चाहिए।  इससे आपके वीडियो अधिक लोगों को आकर्षित करेंगे और आपके चैनल पर नए दर्शक आएंगे। वीडियो के कंटेंट की स्टोरी किसी और वीडियो से copy नहीं होनी चाहिए। आपके वीडियो की स्टोरी हमेशा सबसे अलग और कुछ unique होनी चाहिए। (Increase subscribers on YouTube in Hindi)

YouTube पर शॉर्ट्स video शेयर करें- (Increase subscribers on YouTube in hindi)

YouTube पर better reach पाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने चैनल पर daily shorts video पोस्ट करें।  शॉर्ट्स छोटे वीडियो होते हैं जो 60 सेकंड से कम लंबे होते हैं।  shorts को मोबाइल डिवाइसेस पर देखना आसान होता है, इसलिए वे तेजी से popular हो रहे हैं। यदि आपके shorts video का content कुछ नया है तो shorts की सहायता से आपके viral होने के chances ज्यादा रहते हैं। क्योंकि shorts video पर कम समय में ज्यादा views आते हैं। (Increase subscribers on YouTube in Hindi)

यह भी पढ़े- YOUTUBE AND OTT MARKET IN 2023 – HINDI

YouTube के वीडियो का thumbnail attractive बनाए- (Increase subscribers on YouTube in hindi)

YouTube पर ज्यादा subscribers बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने वीडियो के लिए एक आकर्षक thumbnail बनाएं। thumbnail वह पहला चीज है जो लोग आपके वीडियो को देखने से पहले दिखता हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आपके वीडियो का thumbnail आकर्षक और ध्यान आकर्षित करने वाला हो। (Increase subscribers on YouTube in Hindi)

यह भी पढ़े-

मोबाईल से घर बैठे ONLINE पैसे कैसे कमाए ? (BEST ONLINE EARNING PLATFORM FOR STUDENTS)

क्या आप जानते है – फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के साथ साथ आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से लाखो रूपये भी कमा सकते हैं। EARN MONEY FROM FLIPKART

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (EARN MONEY FROM SOCIAL MEDIA PLATFORM)

 PAYTM UPI आईडी से क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करे, जानें पूरी डिटेल हिंदी में (MAKE UPI PAYMENT THROUGH CREDIT CARD)

Leave a Comment