Google Maps 5 secret features- वैसे तो गूगल मैप्स के बारे में सब जानते हैं क्योंकि Google Maps हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। कभी कही जाना हो या कही जाते टाइम रास्ते में कुछ देखना हो तो हर कोई इंसान सबसे पहले गूगल मैप ओपन करके देखता हैं और उसी में सर्च करके अपनी लोकेशन का पता लगाता हैं।
नेविगेशन करने से लेकर लाइव लोकेशन शेयर करने या पास के किसी शॉप को खोजने तक ये हर एक जगहों पर काफी काम आता है। इस ऐप में इन सबके अलावा भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन फिर भी कई लोगो को लंबे समय तक इस ऐप को चलाने के बाद भी कई ऐसे फीचर्स होते है जिनका पता नहीं होता हैं। (Google Maps 5 secret features)
गूगल मैप दुनियाभर में सबसे ज्यादा use किए जाने वाले नेविगेशन ऐप्स में से एक है। इसके साथ ही यूजर्स को Best Service Provide करने के लिए समय-समय पर Google ऐप में नए-नए फीचर्स लाता रहता हैं। यह लोकेशन सर्च, रूट, करेंट लोकेशन, On-device location history और टाइमलाइन क्रिएशन जैसी कई सुविधाएं अपने User को उपलब्ध करा रहा है। इसी लिए इस आर्टिकल में आपको Google Maps 5 secret features के बारे में बताया गया हैं। ये ऐसे फीचर है जिनके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी।
गूगल मैप का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेटिंग फीचर (Google Maps 5 secret features)
अगर आप कोई इलेक्ट्रिकल व्हीकल Use करते हैं तो अब चार्जिंग स्टेशन को लोकेट करना काफी आसान काम है। आप केवल गूगल मैप्स पर चार्जर टाइप को सेलेक्ट करें और ‘Electric charging station near me’ लिखकर सर्च करें। इसके बाद गूगल मैप्स आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ Compatible Nearby Charging Station को हाइलाइट कर देगा। इसमें चाहे आपके पास कोई सी भी गाड़ी हो टू व्हीकलर, थ्री व्हीलर और फोर-व्हीलर सभी गाड़िया शामिल होगी।
जानिए टेलीग्राम पर बिज़नेस अकाउंट के धांसू फीचर्स और फायदे
AI की सहायता से नई जगहें डिस्कवर करें। (Google Maps 5 secret features)
Google map का यह फीचर अभी केवल Limited users के लिए ही उपलब्ध है। गूगल मैप्स के इस Upcoming Feature की सहायता से यूजर्स घूमने के लिए या कही जाने के लिए नई – नई जगहों को बहुत ही आसानी से डिस्कवर कर सकेंगे। अब आप गूगल मैप्स से पार्टी करने के लिए नई जगह या Home appliance के लिए शॉप जैसी चीजें पूछ सकते हैं। इसके बाद आपको AI जनरेटेड समरी मिल जाएगी। (Google Maps 5 secret features)
गूगल मैप का ऑफलाइन नेविगेशन (Google Maps 5 secret features)
गूगल मैप के की सहायता से आप किसी लोकेशन के मैप को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि ये इस मैप को इंटरनेट न होने पर भी ऑफलाइन तरीके से भी Use किया जा सकता है। यदि कभी आप कही जा रहे है और आपका नेट ख़त्म हो गया या उस लोकेशन में इंटरनेट सेवा बंद है तो आप पहले ही लोकेशन के मैप को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं और इंटरनेट बंद होने पर भी आप आसानी से अपनी लोकशन पर जा सकते हैं। (Google Maps 5 secret features)
यह फीचर Students के लिए सबसे बेस्ट फीचर हैं क्योंकि जब कभी Student कोई Competition exams देने जाते हैं तो एग्जाम सेंटर वाले Area में internet सुविधा बंद कर दी जाती हैं ऐसे में students को एग्जाम सेंटर सर्च करना काफी मुश्किल होता हैं। इसलिए अब स्टूडेंट्स ऑफलाइन नेविगेशन फीचर का Use करके आसानी से अपनी location पता कर सकते हैं।
जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं
स्ट्रीट व्यू टाइम ट्रैवल फीचर (Google Maps 5 secret features)
गूगल मैप्स के इस फीचर की सहायता से आप किसी भी लोकेशन का Past view देख सकते हैं। इसमें आप पता लगता सकते हैं की कोई जगह या लोकेशन कुछ समय पहले कैसा दिखता था। क्योंकि यदि हम किसी जगह पर साल या 2 साल बाद जाते है तो अपने को वह लोकेशन बिल्कुल New लगती हैं इसके लिए आप स्ट्रीट व्यू टाइम ट्रैवल फीचर की सहायता से उस लोकेशन का Past view देख सकते हैं। लेकिन यह फीचर अभी कुछ ही जगहों के लिए उपलब्ध है। (Google Maps 5 secret features)
दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करें लाइव लोकेशन (Google Maps 5 secret features)
Google मैप्स का Use करके आप अपनी लाइव लोकेशन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। किसी नई जगह की यात्रा करते समय यह फीचर बहुत ही काम आता हैं। आप या तो लाइव स्थान को एक Specific period के लिए या हमेशा के लिए Share कर सकते हैं। इस से यदि आप कई बाहर जाते है तो आपके रिश्तेदार, Family या दोस्तों को आपकी लाइव location के बारे में पता रहेगा। और इसके बाद आप इसे मैनुअल तरीके से ऑफ भी कर सकते हैं।