हौंडा की सबसे सस्ती बाइक launch – only 65 हजार में

हौंडा की सबसे सस्ती बाइक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार, 15 मार्च को इंडिया की  सबसे सस्ती बाइक honda shine 125CC bike को लॉन्च किया हैं जिसका इंजन 100cc होगा। और यह बाइक इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने  वाली hero splendor और HF deluxe के competition में रहेगी। इस 100CC इंजन वाली बाइक की कीमत 65000 रूपये होगी जिसकी बुकिंग अभी से स्टार्ट हैं लेकिन डिलीवरी होना may में स्टार्ट होगी। 

यह बाइक कंपनी की पहले से चल रही honda shine 125CC bike से छोटे version में हैं। इस बाइक की स्टार्टिंग शोरूम price 64900 रखी गई हैं और इसकी बुकिंग अभी से स्टार्ट हो गई हैं यह बाइक 5 color में  available होगी। 

हौंडा शाइन में Air-cooled  99.7cc ,single-slender इंजन है जिसको 4- speed constant mesh gearbox दिया गया हैं। कंपनी का कहना है की इसमें new फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन हैं जो की अच्छा average देगा। बाइक की सर्विस आसानी से करवाने के लिए इसमें इंजन के बहार एक फ्यूल पंप भी दिया गया हैं। honda shine 125CC bike को किसी भी तापमान पर स्टार्ट करने के लिए एक solenoid starter भी दिया गया हैं। 

यह नई शाइन बाइक E20 फ्यूल पर भी चल सकती हैं। इस बाइक में हेलोजन हेडलाइट और combined ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया हैं इस बाइक में पांच कलर -black ,red ,blue , green  ,gold ,और gray हैं। बाइक का 1245 mm का wheelbase हैं और seet की ऊंचाई 786mm हैं।

गांव के क्षेत्रों में हौंडा बाइक को  only 3.5% लोग पसंद करते है। लेकिन shine100 भारत में जापानी कंपनी के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता हैं। हौंडा शाइन का प्रोडक्शन अगले month से शुरू हो जायेगा और डिलीवरी मई 2023 से स्टार्ट हो जायगी।

honda shine 125CC bike पर कंपनी 6 साल का स्पेशल warranty पैकेज भी दे रही हैं जिसमे 3 साल की standard warranty और 3 साल की Optional Extended Warranty हैं। 

अगर बाइक की डिज़ाइन की बात की जाये तो बाइक के Front cowl, all black alloy wheels, practical aluminum grab rail, bold tail lamp और  sleek descent muffler के साथ इस बाइक को  स्मूथ स्टाइल में डिज़ाइन किया गया हैं।

Share Now:

Leave a Comment