अलर्ट! Whatsapp हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !

How secure WhatsApp hack

जैसा  की हम जानते हैं WhatsApp एक ऐसा Messenger Application  है जो आज के तौर पर हर person के फ़ोन में installed होता है  आज कल लोगो के दिन की शुरुआत इस Messenger के through ही होती है  जिसमे की आप  आसानी से photos, videos, status और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है  जिसमें हमारी सब की Personal details होती है।  जैसे हमारा Name, Important images, Videos जो हमने किसी और को Send की हो। (Secure WhatsApp)

कैसे पता करे की Whatsapp हैक हुआ हैं 

  1. अगर आपके Whatsapp पर आने  वाला कोई भी new message अपने  आप read होने लगे तो समझ लीजिये की आपका  Whatsapp हैक हो गया है।
  1. आपकी Permission के बिना अगर आपके  Whatsapp पर कोई unexpected activity हो रही हो समझ लीजिये की आपका  Whatsapp हैक हो गया है।

अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाया तो क्या करना चाहिए 

  1. सबसे पहले अपने Smartphone  से WhatsApp Uninstall करे। 
  2. फिर अपने Android smartphone से अपनी सभी SIM कार्ड बाहर निकाले ।
  3. इसके बाद अपने फ़ोन को किसी भी Wifi conncetion  के माध्यम से connect कर ले ,फिर  इसमे Whatsapp Install करे।
  4. फिर अपनी SIM को किसी Keypad phone में डाले।
  5. इसके बाद आपके  Android  फ़ोन में Whatsapp verification के लिए call आने  की अनुमति दे।
  6. फिर 5-10 minutes  के  बाद में आपके Keypad फ़ोन पर एक Whatsapp Verification Code आएगा और उस code को आप अपने Smartphone में डाले।
  7. इससे आपके स्मार्टफोन में फिर से आपका Whatsapp account चलने लगेगा।

Whatsapp के Hack Account को Recover कैसे करे

नीचे दिए गए 3 Steps की सहायता से आप आपका whatsapp Recover कर सकते है

Step 1– पहले Step  में Whatsapp team को Support@whatsapp.com इ- मेल करे फिर इ- मेल के subject में Whatsapp Account hacked टाइप करे और इ- मेल के compose पर जा कर जिस भी कारण से आप इ मेल लिख रहे हैं वो लिख दे जिसमे आपका  Name,mobile number, Country code डाल दे और फिर 24 hours का wait करे।

Step 2 – 24 hours के बाद whats app account teamआपके personal whatsapp अकाउंट को Deactivate कर देता हैं।

Step 3– अगला और अंतिम स्टेप में आप OTP का माध्यम से Account recover कर सकते है।

आपका Whatsapp hack  ना हो उसके लिए आपको 2 steps verification activate रखना चाहिए 

2 steps verification  के लिए सबसे पहले whatsapp की Setting पर जा कर Account के option पर क्लिक करे। फिर वहां दिए गए  2 step verification पर क्लिक करने के बाद एक 6 digit  का strong code\ Password बना लीजिये फिर E-Mail ID डाल कर turn on कर के आपका  whatsapp Account को secure कर सकते है।

Share Now:

Leave a Comment