कैसे पता करे की आपके द्वारा लिया गया फ़ोन नया है या पुराना ?- हो सकता है हजारो का नुकसान (Avoid fraud while buying phone)

नया फ़ोन लेते समय होने वाले फ्रॉड से कैसे बचे

आज कल बाजारों में अक्सर स्मार्टफोन से जुड़े हुए कई फ्रॉक शॉपिंग एप्लीकेशन मौजूद है। जिसमें फ़ोन बेचने वाले  कस्टमर को डिस्काउंट के नाम पर ब्रांडेड फोन का लोगों को लालच देकर कई पुराने फोन बेच देते हैं। अभी है ही के कुछ दिनों में  स्मार्टफोन रिफर्बिश्ड फोन बेचने के कई मामले सामने आए है, जिसमें कई छोटी कंपनियां ग्राहकों का पुराना फोन खरीद कर और उसे नया जैसा बना कर वापस लोगो को कम दाम में बेच देती है। (avoid fraud buying a new phone)

ग्राहकों को बेचे गए फ़ोन के अंदर तो  पुराने पार्ट्स होते हैं लेकिन  उपर से उसके बॉडी बदल दिए जाते है। इसलिए ग्राहकों को लगता ही की उनके द्वारा लिया गया फ़ोन नया ही हैं।  अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो, आज  आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताया गया हैं जिनकी  मदद से आप पुराने स्मार्टफोन की पहचान आसानी से कर सकते हैं। (Avoid fraud while buying phone)

कहीं आपको भी नए फोन की जगह पुराने फोन तो नहीं बेचा गया ,इन सभी तरीको से पता करे वरना आपको भी हो सकता है हजारो का नुकसान

  1. हमेशा ब्रांडिंग  चेक करें

अगर आप कोई भी नया फ़ोन ले रहे है तो आप पहले उसकी ब्रांडिंग चेक करे। आप फ़ोन चाहे  नया ले या पुराना  उसकी  पहचान करने के लिए उसके पैकेज की ब्रांडिंग को हमेशा चेक करें अगर आपके द्वारा लिए गए फ़ोन में उसका  ब्रांडिंग डिस्क्रिप्शन नहीं लिखा है तो, समझ   लीजिये की आपके  द्वारा लिया गया फोन पुराना है। 

स्मार्टफोन बेचने वाले सभी  ब्रांड कंपनियां अपने फोन को पैकेजिंग में भेजती हैं, जिसमें फोन के साथ हमेशा उस फोन की कंपनी का ही पैकेट दिया जाता है।

  1. फ़ोन की EMEI मैन्युफैक्चरिंग का पता करे 

आप नया फोन लेते समय फोन के EMEI नंबर से अपने फोन का पहचान कर सकते हैं। उस से पता लग जाता है, की आपके द्वारा लिया गया फोन नया है या पुराना। 

अपने फ़ोन के बारे में जानने के  लिए आपको सबसे पहले मैसेज इनबॉक्स में KYM लिखकर और स्पेस देकर अपना EMEI डालकर उसे 14422 पर सेंड कर अपने फोन के बारे में पता कर सकते हैं।

  1. फ़ोन की सेटिंग्स चेक करे :

जब कभी भी आपका नया फ़ोन लेना हो तो फ़ोन लेते ही  सेटिंग्स को जरूर चेक  करे। क्योकि  एक नए फ़ोन में उसकी सभी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स होती हैं , जबकि एक पुराने फ़ोन में customized settings हो सकती हैं।

  1. फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम देखे : 

फोन खरीदते समय  ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करें। एक नया फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम में latest version के साथ आना चाहिए, जबकि यदि आपके द्वारा लिया गया फ़ोन  पुराना होगा तो उसका ऑपरेटिंग सिस्टम में  old version हो सकता है।

  1. फ़ोन के साथ आई हुई सभी एक्सेसरीज को चेक करे:

अगर आप नया फ़ोन ले रहे है तो  फोन के साथ आने वाली सभी  एक्सेसरीज को ध्यान से चेक करें। एक नया फ़ोन चार्जर, USB केबल और हेडफ़ोन (यदि कंपनी की तरफ से लागु हो ) सहित उसकी सभी मूल एक्सेसरीज़ के साथ फ़ोन कंपनी के बॉक्स में  आएगा।

यदि कोई इसमें से  कोई उपकरण गायब है या आपको यह लग रहा है की ये सब एक्सेसिरीज किसी के द्वारा पहले से use किये हुए  है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि फ़ोन नया नहीं है।

इसलिए यदि आप कोई नया फ़ोन ले रहे है तो इन सभी बातो का जरूर ध्यान रखना चाहिए। फ़ोन लेते समय हमेशा अच्छे से देख लेना चाहिए की किसी के द्वारा use  किया हुआ तो नहीं हैं। और अगर आप पुराना फ़ोन ले रह है तो उसको पहले रिसेट कर लेना चाहिए ताकि पहले का कोई भी डाटा नहीं रहे।

अब जल्दी ही मिलेगा आपको चोरी होया हुआ फ़ोन

Share Now:

Leave a Comment