If phone is hacked- 31 oct 2023 को विपक्ष के कई नेताओं के पास एपल की ओर से मैसेज आया था कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ और अब सभी लोगो को चिंता हो रही हैं कि कहीं उसका भी फोन हैक तो नहीं किया जा रहा है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।
If phone is hacked- आपके फ़ोन की बैटरी का तेजी से खत्म होना
यदि आपका फ़ोन नया है फिर भी आपके स्मार्ट फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है तो इस बात का संकेत है कि आपके फोन पर हैकर्स का कंट्रोल हो गया है या फिर कोई एप है जो लगातार आपकी जासूसी कर रहा है। जब हैकर्स का कण्ट्रोल आपके फ़ोन पर हो जाता है तो उसकी बेटरी बहुत तेजी से ख़त्म होने लगती हैं।
If phone is hacked- फोन का थोड़े टाइम तक use करते ही गर्म होना
यदि आपका स्मार्टफोन लगातार गर्म हो रहा है तो भी आपको सावधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि जब बैकेंड में फोन इस्तेमाल हो रहा होता है या कोई अप चल रहा होता है तो फोन गर्म होता है। यदि आप फ़ोन का use भी नहीं कर रहे हो और उसके बाद भी फ़ोन गर्म हो रहा है तो यह आपकी इस बात का संकेत है की आपका फ़ोन का कही और भी Use किया जा रहा हैं।
If phone is hacked- आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अनजान पोस्ट
यदि आपके फेसबकु, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से कोई ऐसा पोस्ट हो रहा है जो आपने नहीं की है तो भी इस बात की संभावना है कि आपका फोन हैक हो गया है या फिर आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। या फिर किसी पोस्ट पर आपके अकाउंट से कमेंट हो रहे है और मैसेज भेजे जा रहे है तो यह कन्फर्म है की आपका सोशल मीडिया अकाउंट या फ़ोन हैक हो गया हैं।
If phone is hacked- आपके स्मार्ट या iPhone का स्लो होना
यदि आपका फोन अचानक से हद से ज्यादा स्लो हो गया है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। यह भी हैक हो जाने का ही एक संकेत है। क्योंकि जब हैकर्स फ़ोन हैक करके बैकेंड में use करने लगता हैं तो आपका फ़ोन आटोमेटिक स्लो होने लगता हैं।
If phone is hacked- आपके फ़ोन में applications का बार-बार क्रैश होना
यदि आपके फोन के एप अपने आप बार-बार बंद हो रहे हैं या क्रैश हो रहे हैं तो भी हैकिंग की आशंका है। इसके अलावा यदि फोन की स्क्रीन लाइट बार-बार अपने आप जल रही है तो भी हैकिंग की संभावना है। क्योंकि फ़ोन हैक होने के बाद कभी कभी फ़ोन में app आटोमेटिक इनस्टॉल और uninstall होने लगते हैं।
If phone is hacked- आपके फ़ोन में हैरान करने वाले नोटिफिकेशन आना
यदि आपके फ़ोन पर फोन पर ऐसा कोई नोटिफिकेशन आ रहा है जो पहले कभी नहीं आया और किसी एप का नहीं है या फिर वायरस अलर्ट का नोटिफिकेशन आ रहा है तो यहां हैकिंग की संभावना है। यदि ऐसा हो रहा है तो आपके फोन में मैलवेयर आ चुका है। या फिर आपके फ़ोन को हैक करके बैकेंड में Use किया जा रहा हैं।
If phone is hacked- आपके फ़ोन का डाटा बहुत जल्दी ख़त्म होना
यदि आपके फोन का इंटरनेट डाटा तेजी से खत्म हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि कोई आपकी जानकारी के बिना आपके डाटा का इस्तेमाल कर रहा है। मैलवेयर या वायरस वाले एप के फोन में होने से ऐसा होता है।
और भी पढ़े
अलर्ट! WHATSAPP हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !
अब जल्दी ही मिलेगा आपको चोरी होया हुआ फ़ोन – भारत सरकार ने तैयार किया ऐसा पोर्टल
व्हाट्सअप में एक दूसरे की चैट कैसे पढ़े
अब USERS एक नंबर से 4 PHONE में लोग इन कर सकते हैं WHATSAPP
सरकार ने लॉन्च किया पीएम किसान मोबाइल ऐप, अब घर बैठे आसानी से कर सकते हैं e-KYC