इंडिया पोस्ट GDS में 44228 पदों के लिए करे आवदेन (India Post GDS Recruitment 2024)

India Post GDS Recruitment 2024- भारत में बेरोजगार छात्र छात्राओं के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर हैं क्योंकि संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (ABPM) पदों  पर निकली हुई भर्ती के आवदेन आज से होना स्टार्ट हो गए हैं। भारतीय डाक विभाग द्वारा इस भर्ती में कुल 44228 वैकेंसी निकाली गई हैं। 

जो भी  इच्छुक छात्र और छात्राये जो इस पोस्ट के लिए  योग्य  उम्मीदवार हैं वे सभी भारतीय डाक विभाग की इस आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आज ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। आवदेन करने वाले उम्मीदवार का 10vi पास होना अनिवार्य हैं। 

India post GDS recruitment 2024 :

  • आवदेन की स्टार्टिंग डेट : 15 जुलाई 
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 05 अगस्त, 
  • यदि Form भरते टाइम कोई गलती हो गई तो सम्पादन तिथि : 06 अगस्त
  • संपादन बंद होने की तिथि: 08 अगस्त, 2024

India Post GDS Recruitment 2024 के लिए आवदेन कैसे करे ?

  1. GDS में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप official वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in को आपने करे। 
  2. इसके बाद आप होमपेज पर, “Candidates Corner” अनुभाग में “Registration” पर क्लिक करें। 
  3. यहाँ आप अपनी आवश्यक जानकारी  जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शिक्षा विवरण भरकर खुद को Registered करें। 
  4. इसके बाद आप “Apply” विकल्प पर क्लिक करे। 
  5. फिर आप लॉगिन विवरण जैसे Registration number और Exam circle enter करें। 
  6. यहाँ आपके सामने जो फॉर्म ओपन होता है उस फॉर्म में विवरण भरें, और सबमिट पर क्लिक करें 
  7. फॉर्म को सबमिट करने के  बाद आप फॉर्म को सेव कर ले। 

India Post GDS Recruitment 2024  में आवदेन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • मोबाइल नंबर (ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जाना है)
  • ईमेल आईडी (ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जाना है)
  • आधार संख्या (यदि उपलब्ध हो)
  • मैट्रिक (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण करने के बोर्ड और वर्ष के बारे में जानकारी
  • .jpg/.jpeg Format में स्कैन की गई फोटो (50 kb से कम)
  • .jpg/.jpeg Format में स्कैन किए गए हस्ताक्षर (20 kb से कम)

India Post GDS Recruitment 2024 में रजिस्ट्रेशन फीस :

जो भी कंडीडेट GDS में आवदेन करना चाहता है उनको 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा लेकिन महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को आवदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

यह भी देखे :

शानदार प्रिंट करने वाले HP लेजरजेट प्रिंटर्स

घर बैठे जोड़े वोटर लिस्ट में नाम, आज ही करे ऑनलाइन अप्लाई।

दुनिया की 10 सबसे ऊंची मूर्तियां

Leave a Comment