Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

यदि आपको भी iPhone हैकिंग का अलर्ट मिले तो अपने फ़ोन में तुरंत ऑन करें यह सेटिंग (iPhone hacking alert)

iPhone hacking alert

iPhone hacking alert

iPhone hacking alert- अभी हाल ही के कुछ दिनों से iPhone users के पास हैकिंग के अलर्ट मिल रहे हैं। और एप्पल ने भी एक ऐसा अलर्ट दिया था हालाँकि बाद में एप्पल से कहा की कंपनी की तरफ से ऐसा कोई अलर्ट नहीं भेजा गया हैं। अभी चुनावी माहौल में विपक्ष नेताओ को iPhone हैक का अलर्ट मिला है इस वजह से विपक्ष के सभी नेता परेशान हैं। 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और राहुल गांधी के ऑफिस के तीन लोगों को एपल की ओर से सरकार प्रायोजित हैकिंग को लेकर अलर्ट मिला है। ऐसा अलर्ट मिलने के बाद इन सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। (iPhone hacking alert)

विपक्ष के 10 से अधिक नेताओं को Apple की ओर से आईफोन की संभावित हैकिंग को लेकर अलर्ट मिला है। (iPhone hacking alert)

  1. महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस सांसद)
  2. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना यूबीटी सांसद)
  3. राघव चड्ढा (आप सांसद)
  4. शशि थरूर (कांग्रेस सांसद)
  5. असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम सांसद)
  6. सीताराम येचुरी (सीपीआई (एम) महासचिव और पूर्व सांसद)
  7. पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता)
  8. अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष)
  9. सिद्धार्थ वरदराजन (संस्थापक संपादक, द वायर)
  10. श्रीराम कर्री (निवासी संपादक, डेक्कन क्रॉनिकल)
  11. समीर सरन (अध्यक्ष, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन)
  12. केजरीवाल के OSD
  13. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

जानिए एप्पल user के अलर्ट में  क्या लिखा है? (iPhone hacking alert)

अलर्ट: राज्य-प्रायोजित अटैकर्स आपके iPhone को निशाना बना सकते हैं। Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित अटैकर्स द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone को दूर से ही खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके आधार पर ये hackers संभवतः आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं। यदि आपकी डिवाइस या फोन के साथ किसी राज्य-प्रायोजित अटैकर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डाटा, कैमरा और माइक्रोफोन को दूर से ही एक्सेस कर सकते हैं। कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें। (iPhone hacking alert)

यह भी पढ़े-अब अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं, पैन कार्ड चेक असली है या नकली पैन कार्ड से जुडी सारी जानकारी

इस तरह की चेतावनी से बचाएगा एपल का यह लॉकडाउन मोड (iPhone hacking alert)

एपल का लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode) आपको heavy साइबर हमलों से बचाता है। यदि आपको लगता है कि आपके आईफोन या आईपैड को निशाना बनाया जा रहा है या इसकी संभावना है तो आप आपके फ़ोन में लॉकडाउन मोड को ऑन कर सकते हैं। लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद आपका आईफोन पहले की तरह काम नहीं करेगा। इसके कई सारे फीचर्स बंद हो जाते हैं। लॉकडाउन मोड iOS 16 या इससे बाद के वर्जन, iPadOS 16 या इससे बाद के वर्जन, watchOS 10 या इससे बाद के वर्जन और macOS Ventura पर उपलब्ध है। (iPhone hacking alert)

क्या आप जानते हैं की कैसे काम करता है एपल का लॉकडाउन मोड? (iPhone hacking alert)

लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद आपके फोन में कई तरह के limitation लग जाती हैं। आपके फ़ोन पर मैसेज में आने वाले अधिकतर अटैचमेंट ब्लॉक हो जाते हैं। इसके अलावा लिंक और लिंक प्रिव्यू को भी एपल ब्लॉक कर देता है ताकि आप किसी ऐसी साइट पर ना जाएं जिसे हैकर ने आपके लिए ही तैयार किया है।

इसके अलावा लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद ब्राउजर में किसी साइट को ओपन करने पर इमेज नहीं दिखेंगी। FaceTime पर आने वाले इनकमिंग कॉल ब्लॉक हो जाते हैं। इस मोड में यदि आप किसी के साथ कोई फोटो शेयर करते हैं तो फोटो की लोकेशन फोटो के साथ शेयर नहीं होगी। पहले से शेयर किए फोटो एल्बम फोटोज एप से रिमूव कर दिए जाते हैं। ऑटोमैटिक वाई-फाई कनेक्शन की सेटिंग भी अपने आप बंद हो जाती है। (iPhone hacking alert)

और भी पढ़े

जानिए न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 की लॉन्चिंग डेट और इसके दमदार फीचर

अभी चेक करे – दिख रहे है ये 7 संकेत तो हो गया है आपका फ़ोन भी हैक

जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक

यदि गूगल पर आपकी कोई PERSONAL जानकारी  मिलती है, तो आइये जानते है उसे आसानी से कैसे हटाए 

आइये जानते है  कौन सी भारतीय 20  कंपनियां आगे बढ़ रही हैं ?

Exit mobile version