Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

यदि गूगल पर आपकी कोई personal जानकारी  मिलती है, तो आइये जानते है उसे आसानी से कैसे हटाए ? (remove personal information from Google)

remove personal information from Google

remove personal information from Google

Remove personal information from Google- यदि google पर किसी ने  की आपकी कोई personal जानकारी  अपलोड कर दी है तो उसे अब आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए google  ने डाटा सेफ्टी के लिए एक नया फीचर launch  किया हैं।  जिसकी सहायता से आप गूगल से  अपने personal data को हटाने के लिए request कर सकते हैं। हालाँकि गूगल का यह फीचर अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके भारत में आने की उम्मीद है। (remove personal information from Google)

क्या आप जानते है आपकी personal information google पर कैसे upload हुई ?  (remove personal information from Google)

जैसा की आप जानते है Google पर हम सभी तरह  की चीजें सर्च करते हैं। और google पर हम जो भी search करते हैं ये सभी जानकारी गूगल पर सेव होती हैं। कई बार हमारी personal जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस और फोन नंबर भी गूगल पर पड़े रहते हैं। वैसे गूगल रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट सर्च का 83% मार्केट शेयर गूगल के पास ही है। इसलिए यदि किसी को भी किसी यूजर के डाटा की जरूरत होती है तो वह सबसे पहले गूगल पर search करता हैं। और किसी भी user का data google पर आसानी से मिल भी जाता हैं। 

लेकिन कई लोग user के personal data का गलत तरीके से use करने लगे हैं। इसी वजह से अब गूगल ने डाटा सेफ्टी के लिए एक नया फीचर launch किया है जिसकी मदद से आप google से अपने पर्सनल डाटा  को हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। और यह फीचर भारत में भी जल्दी ही rollout कर  दिया जायेगा। 

गूगल ने अभी कुछ दिनों पहले ही Remove this result फीचर लॉन्च को किया है जो कि अभी केवल बीटा users के लिए है। इस फीचर की मदद से यदि आपको गूगल पर कोई personal जानकारी मिलती है तो आप गूगल से अपनी जानकारी हटाने के लिए request कर सकते है।  लेकिन google सिर्फ google पर मौजूद जानकारी ही हटाएगा, पूरे इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को नहीं हटाया जा सकेगा।

आइये अब जानते है की कैसे काम करेगा Remove this result फीचर (remove personal information from Google)

गूगल से अपनी personal जानकारी हटाने के लिए आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे। (remove personal information from Google) इन स्टेप्स की सहायता से आप आसानी से अपनी पर्सनल जानकारी  को हटा सकते हैं। Google से जानकारी हटने के बाद आपके द्वारा दी गई Gmail के माध्यम से आपको अपडेट मिल जायेगा।

Exit mobile version