कोरोना वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट को लेकर हो रहे परेशान, तो जानिए aapko konsi vaccine lagi hain ?

Aapko konsi vaccine lagi hain

Aapko konsi vaccine lagi hain- कोविड महामारी के समय सरकार के द्वारा लोगो को  वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई थी, लेकिन अब इस वैक्सीन को  लेकर एक  बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जिस कंपनी के Formulas पर इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा बनाया गया था, उसने हाईकोर्ट में Accept  किया  है कि उसके द्वारा बनाई गई वैक्सीन की वजह से कई लोगो के साइड इफ़ेक्ट हुए हैं। (Aapko konsi vaccine lagi hain)

कोरोना महामारी के दौरान भारत में 2 वैक्सीन उपलब्ध थी। (Aapko konsi vaccine lagi hain)

  1. कोवैक्सीन
  2. कोविशील्ड

लेकिन अभी हाल ही में कोविशील्ड को लेकर बहुत बड़ा मामला सामने आया हैं। जिस कंपनी के दिशा निर्देशों  पर इस वैक्सीन को बनाया गया था, उसने हाईकोर्ट में Accept  किया  है कि उसके द्वारा बनाई गई वैक्सीन की वजह से कई लोगो के साइड इफ़ेक्ट हुए हैं। वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को फॉर्मूला देने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका पर आरोप है कि उसकी वैक्सीन के कारण कई लोगों की मौतें हुई। (Aapko konsi vaccine lagi hain)

ऐसे में जिन लोगो ने कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन लगवाई थी वो बहुत परेशान हैं क्योंकि इतने समय बाद लोगो को याद नहीं है की उनको कोनसी वैक्सीन लगी थी। लेकिन अब आपको इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं,  क्योंकि अब आप आसानी से 1 मिनट में चेक कर सकते है  की अपने उस टाइम कोरोना की कौनसी वैक्सीन लगवाई थी। (Aapko konsi vaccine lagi hain)

Activate Banned WhatsApp Account जानिए बहुत ही आसान तरीका हिंदी में।

आइये जानते है की अपने कोरोना की कौनसी वैक्सीन लगवाई थी। (Aapko konsi vaccine lagi hain)

  • कोरोना वैक्सीन की जानकारी के लिए सबसे पहले आप गूगल पर www.cowin.gov.in सर्च करे। 
  • गूगल में आपको CoWIN के नाम से 1st नंबर पर वेबसाइट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे। 

  • वेबसाइट ओपन होते ही आपको राइट साइड में REGISTER / SIGN IN का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करे। 

  • मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक  करे। 

  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करके सबमिट करे। 
  • अब आपके सामने Registered मोबाइल नंबर से जुडी जानकरी मिल जाएगी। 
  • आपको यह भी पता लग जायेगा की आपको किस कंपनी की वैक्सीन लगी हैं। 

  • यहाँ से आप आपका वैक्सीनेशन Certificate  भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

कोरोना की वैक्सीन को देखकर आपको डरने की आवश्यकता नहीं हैं। Doctors की रिपोर्ट के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट होने का रिस्क 10 लाख लोगो में से सिर्फ 1 इंसान को ही हैं। और जिसका असर वैक्सीन लगने के 6 महीने के अंदर ही दिखने लगता हैं। लेकिन यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले। 

Airchat क्या हैं ? जानिए इसके खास फीचर जो आपको भी कर देंगे हैरान। (Feature Of Airchat In Hindi)

Share Now:

Leave a Comment