Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

Keyboard में Shortcut Keys की सहायता से तेज और स्मार्ट तरीके से करे काम (Keyboard all shortcut keys)

Keyboard all shortcut keys

Keyboard all shortcut keys

Keyboard all shortcut keys- आज के समय में लगभग हर कोई कंप्यूटर और लैपटॉप का use करता है। उनकी utility हर Organization और सभी क्षेत्रों में  फैली हुई है।   वर्तमान समय में कंप्यूटर का use बिजनेस, एजुकेशन से लेकर लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। यहां तक कि आजकल घरेलू कार्यों में भी  कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग किया जाता है। आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में आगे रहने के लिए तेजी से काम करना काफी जरूरी हो गया है।

इसीलिए आज हम आपको कंप्यूटर के Ctrl A से लेकर Z तक use में आने वाले Keyboard all shortcut keys के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर शॉर्टकट Keys के बारे में आप जानते होंगे। वहीं कई ऐसे भी शॉर्टकट Keys हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। अगर आप भी कंप्यूटर पर अपने काम को तेजी से करना चाहते हैं। ऐसे में Ctrl A से लेकर Z तक इस्तेमाल में आने वाले शॉर्टकट Keys के बारे में जानना जरूरी है। (Keyboard all shortcut keys)

आइये आसान भाषा में जानते है की कंप्यूटर क्या है ? (Keyboard all shortcut keys)

Computer या laptop एक Electronic Device है जो आपके लिए Complex Calculations को सरल बनाता है। और आपके Data और Documents को सुरक्षित रूप से Store करता है। इसके आलावा, यह PDF Files बनाने, आपके Folders को व्यवस्थित करने, मनोरंजन करने और इंटरनेट तक पहुंचने में आपकी सहायता करता है। इसके अलावा, जब हम कोई भी input कंप्यूटर में देते है तो वह अपने द्वारा दिए गए input के निर्देशों को Processing करते हैं और Result स्क्रीन पर दिखाता हैं। (Keyboard all shortcut keys)

Keyboard क्या हैं? (Keyboard all shortcut keys)

Keyboard एक महत्वपूर्ण Input Device के रूप में कार्य करता है, जो आपको अपने कंप्यूटर को instructions provide करने में सक्षम बनाता है। यह कंप्यूटर के hardware के scope में आता है और आमतौर पर इसका आकार में Rectangle होता है, जो इसे आसानी से Visible और Accessible बनाता है। (Keyboard all shortcut keys)

हम Computer में कई प्रकार के Shortcut Keys का use करते हैं। (Keyboard all shortcut keys)

मोबाईल से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ? (Best Online Earning Platform For Students)

Basic Shortcut Keys Ctrl A to Z (Keyboard all shortcut keys)

Shortcut keysUses
Ctrl + Aइससे पेज पर available सारा कंटेंट या file एक साथ select हो जाता है। (Select all text)
Ctrl + Bइससे सेलेक्ट किया हुआ text बोल्ड यानी मोटे और गहरे रंग में हो जाता है। (Bold text)
Ctrl + Cइससे सेलेक्ट किया हुआ कंटेंट या कोई file copy हो जाता है। (Copy text)
Ctrl + Dइससे सेलेक्ट की हुई फाइल delete हो जाती है।  वहीं browser में इसकी मदद से डायरेक्ट बुकमार्क एड किया जा सकता है। (Open font formatting window)
Ctrl + E इससे टेक्स्ट पेज के सेंटर (Center Alignment) पर आ जाता है। (Center text)
Ctrl + F इससे पेज पर किसी भी word या  Sentence को ढ़ूंढ़ा जा सकता है। (Find a phrase)
Ctrl + Gइससे किसी भी specific page पर जाया जा सकता है। (Go to a specific page)
Ctrl + Hइससे सेलेक्टेड टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से बदला जा सकता है। (Replace text with another text)
Ctrl + Iइससे Selected text Italicize में हो जाता है। (Italicize text)
Ctrl + J इससे टेक्स्ट को Justify किया जा सकता है, यानी दोनों तरफ टेक्स्ट के एज एक समान हों। (Justify text)
Ctrl + Kइससे टेक्स्ट में hyperlink insert की जा सकती है। (Open insert hyperlink window)
Ctrl + L इससे टेक्स्ट लेफ्ट में अलाइन हो जाता है। (Left align text)
Ctrl + Mइससे पैराग्राफ के टेक्स्ट को लेफ्ट में किया जा सकता है। (Indent a paragraph from the left)
Ctrl + Nइससे नया डॉक्यूमेंट, फाइल या window open की जा सकती है । (Open new document or file)
Ctrl + Oइससे existing document ओपेन किया जा सकता है। (Open an existing document or file)
Ctrl + P इससे document print किया जा सकता है। (Print a document)
Ctrl + Qइससे paragraph का फॉर्मेट हटाया जाता है। (Remove paragraph formatting)
Ctrl + R इससे टेक्स्ट राइट में अलाइन किया जा सकता है। (Right align text)
Ctrl + Sइससे डॉक्यूमेंट या फाइल सेव की जा सकती है। (Save the document or file)
Ctrl + Tइससे नयी टैब खोला जा सकता है। (Create a hanging indent)
Ctrl + Uइससे सेलेक्टेड टेक्स्ट अंडरलाइन हो जाता है। (Underline selected text)
Ctrl + Vइससे कॉपी किया हुआ टेक्स्ट पेस्ट किया जा सकता है। (Paste any text or object that has been copied)
Ctrl + Wइससे खुला हुआ टैब बंद किया जा सकता है। (Close open tab in a browser or a document in Word)
Ctrl + Xइससे टेक्स्ट या file कट किया जा सकता है। (Cut text or object)
Ctrl + Y इससे कोई एक्शन रीडू कर सकते हैं, यानी उसे दोहरा सकते हैं। (Redo any undo action)
Ctrl + Z इससे किसी एक्शन को अनडू कर सकते हैं, यानी अंतिम एक्शन से पहले की स्थिति में जा सकते हैं। (Undo any action)
YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (Increase Subscribers On YouTube In Hindi)

Computer में Alternate Keys (Keyboard all shortcut keys)

Shortcut keysUses
Alt + E अपने Current Program में Edit Options को Open करें।
Alt + Fअपने Current Program में File Menu को Open करें।
Alt+F4 किसी भी Program या Window को तुरंत बंद करे सकते है।
Alt + EnterProperties को तुरंत देख सकते हैं।
Alt + Tabopen programs को Switch करें।
Alt + Shift + TabPrevious Program पर Switch करें।
Alt + Print Screenअपने Current Program का Screenshot Capture करें।
ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ? जानिए पूरी खबर हिंदी में। (Download Instagram Story With Song)

Computer में  Special Characters Shortcut Keys (Keyboard all shortcut keys)

Shortcut keysUses
Shift + 1 Exclamation Mark ‘!’
Shift + 2At the rate ‘@’
Shift + 3 Hashtag ‘#’
Shift + 4Dollar ‘$’
Shift + 5Percentage ‘%’
Shift + 6Caret ‘^’
Shift + 7Ampersand ‘&’
Shift + 8Asterisk ‘*’
Shift + 9Left Parenthesis ‘(‘
Shift + 0Right Parenthesis ‘)’
What Is D2M Networking: अब आप बिना इंटरनेट के भी  मोबाइल पर देख सकेंगे मूवी। जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Computer में Windows Shortcut Keys In Hindi (Keyboard all shortcut keys)

Shortcut keysUses
Windows Key + DDesktop Display और Hide कर सकते हैं।
Windows Key + EExplorer को Open कर सकते हैं।
Windows Key + FFiles और Folders को Search कर सकते हैं ।
Windows Key + Mसारी Open Windows को Minimize कर सकते हैं।
Windows Key + RRun Menu को Open कर सकते हैं।
Windows Key + F1 Windows Help and Support को Open कर सकते हैं।
Windows Key + TabTask View Open कर सकते हैं।
Windows Key + BreakSystem Properties Open कर सकते हैं।
Windows Key + Up ArrowCurrent Window के Size को Maximize कर सकते हैं।
ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ? (Check Phone’s Location From Email ID)

Google Chrome के लिए कंप्यूटर Shortcut Keys (Keyboard all shortcut keys)

Mobile Hang Problem Solution In Hindi – यदि आपका भी मोबाइल बार बार हैंग हो तो जानिए उसे सही करना का आसान तरीका

उम्मीद करता हूँ की आपको computer के लगभग सभी shortcut keys (Keyboard all shortcut keys) के बारे में जान गए होंगे। क्योंकि यह आर्टिकल बहुत ही सरल भाषा के साथ ही हिंदी और English दोनों भाषाओ में लिखा गया हैं। अगर आपको इस article से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। यदि यह article आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ social media पर जरूर Share करें। और हमारे साथ जुड़कर ऐसी जानकारिया और कुछ technical टिप्स जानने के लिए हमें social media पर फॉलो करे।

Exit mobile version