जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (mahilao ke liye best sarkari yojna)

mahilao ke liye best sarkari yojna

Mahilao ke liye best sarkari yojna- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की  कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए ही लाई गई है। वैसे देश में तो गरीब , मजदूर , किसान , बेरोजगार लोगो के लिए कई योजनाएं चल रही है लेकिन आज हम आप लोगो को मुख्य रूप से महिलाओं के लिए संचालित हो रही ऐसी बेस्ट सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे।

मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में कई कदम उठाए गए है , जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाएं उठा रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के बराबर कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ें। (mahilao ke liye best sarkari yojna) केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं के कारण ही आज महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने लगी है। लेकिन समाज में अभी भी कुछ रूढ़िवादी (conservative) परंपरा भरी हुई है जिसे अब सरकार दूर करने का प्रयास कर रही हैं।

समाज में लड़कियों को आज भी बोझ समझा जाता है उन्हें बेटों के बराबर नहीं समझा जाता हैं , घर से लेकर समाज में उन्हें Lower समझा जाता है। इन्ही सब कारणों से महिलाएं पिछड़ जाती है। जिस कारण से उनका शारीरिक , मानसिक एवं सामाजिक विकास प्रभावित होती है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक , आर्थिक स्तर को ऊपर उठाया जा रहा है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

mahilao ke liye best sarkari yojna

  1. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
  2. फ्री सिलाई मशीन योजना
  3. फ्री आटा चक्की वितरण योजना
  4. लाडली बहना योजना
  5. नारी सम्मान योजना
  6. सखी – वन स्टॉप सेंटर योजना
  7. प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना
  8. आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
  9. मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना
  10. प्रधान मंत्री समर्थ योजना

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 01 मई 2016 से की गई थी। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्ग परिवार के महिलाओं को घरेलु गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों महिलाओं के द्वारा उठाया जा चूका है। यदि आप भी प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप अभी आवेदन कर सकते है। प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा उज्ज्वल योजना 2.0 शुरुआत 10 अगस्त 2021 को वापस की गई। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत बीपीएल परिवारों को बिलकुल मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 
  • प्रारम्भ किसने किया – माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • विभाग का नाम – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय 
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष – 2023 – 24
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन 
  • लाभार्थी – देश के बीपीएल / एपीएल परिवार की महिलाएं
  • उद्देश्य – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का उद्देश्य मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना 
  • official website – pmuy.gov.in

फ्री गैस कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड मान्य होगा यदि आधार कार्ड में दर्ज पते के लिए आवेदन किया हो )
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी नंबर
  • वोटर आईडी एवं अन्य पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

फ्री गैस सिलेंडर हेतु ऑनलाइन Application कैसे करे –

  • सबसे पहले आवेदक Official websiteपर जाएं। 
  • उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन को Open करें।
  • नया पेज ओपन होते ही यहाँ क्लिक करें नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए को ओपन करें।
  • अब आपके सामने गैस कनेक्शन देने वाले 3 कंपनियों की लिस्ट जैसे – Indane , Bharat Gas और Hindustan Petroleum / HP इनमे से एक डीलर को चुने जो आपके आस पास के क्षेत्र में हो।
  • अगले पेज में आप Customer Login के अंतर्गत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्टर करें। Register Now पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • नए पेज में आप नाम , उपनाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को भरकर Proceed पर क्लिक करें।
  • Proceed करने के बाद अगले पेज में एक और नया पेज ओपन हो जाएगी जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी और Documents को अपलोड कर Submit पर क्लिक करना होगा। Submit करते ही आपका आवेदन कम्पलीट हो जाएगी। आवेदन कम्पलीट होते ही आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें। वहां से आपको मुफ्त में गैस सिलेंडर मिल जाएगी।

फ्री सिलाई मशीन योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक नई योजना का आरम्भ किया गया है। जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 – 24 है। हमारे देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना के तहत देश के गरीब , मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस फ्री सिलाई मशीन योजना का शुरुआत किया गया है।

इस योजना के तहत घरेलु कामकाजी महिला अपने आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनेगी। साथ ही उनके जीवन यापन के स्तर में भी सुधार होगा। और गरीब वर्ग की महिलाये अपने घरेलु खर्च को आसानी से पूरा कर सकेगी।  (mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम –  सिलाई मशीन योजना
  • आरम्भ की गई – केंद्र सरकार द्वारा
  • वर्ष – 2023 – 24 से 
  • लाभार्थी – ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की मध्यम , गरीब एवं निम्न वर्ग की महिलाएं।
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन , official website 
  • उद्देश्य – महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाना
  • लाभ – आर्थिक इनकम में वृद्धि , रहन – सहन में सुधार 
  • श्रेणी – केंद्र सरकार की योजना
  • official website – www.india.gov.in/

फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवश्यक Documents –

  • आधार कार्ड
  • मोबइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र
  • विधवा महिलाओं को विधवा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने होंगे।

प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन  (Mahilao ke liye best sarkari yojna) योजना में Apply कैसे करें-

  • सबसे पहले केंद्र सरकार की official website www.india.gov.in को Open करे। आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • अब आपको होम पेज पर दिए गए सर्च ऑप्शन पर जाकर – फ्री सिलाई मशीन योजना सर्च करें और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे। 
  • आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी जैसे – नाम , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड नंबर की details को सही से भरे। 
  • सभी जानकारी को भरने के बाद एक फोटो कॉपी और आवश्यक सभी Document को सब्मिट कर Related Office में भेजने होंगे।
  • अपने आवेदन को कार्यालय अधिकारी द्वारा सत्यापित की जाएगी। आवेदन सही पाए जाने पर आपको एक सिलाई मशीन फ्री में उपलब्ध करा दी जाएगी। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

हौंडा की सबसे सस्ती बाइक Launch – Only 65 हजार में

फ्री आटा चक्की योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

हमारे देश में महिलाओं को आगे बढ़ने और प्रोत्साहन करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार कई बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। नारी शक्ति को बढ़ावा देने और नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर घरेलु कामकाजी महिलाओं हेतु फ्री आटा चक्की योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत घरेलु कामकाजी महिलाओं को फ्री आटा चक्की योजना के तहत Free Flour Mill Machine दिया जा रहा है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम – फ्री फ्लोर मिल मशीन योजना या फ्री आटा चक्की योजना
  • योजना का उद्देश्य – प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाना।
  • लाभ – सभी पात्र अभ्यर्थियों / महिलाओं को फ्री में आटा चक्की प्राप्त होना।
  • योजना वर्ष – 2023 – 24
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन और ऑफलाइन
  • योजना का शुरुआत – महाराष्ट्र

फ्री आटा चक्की योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक Document –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर और पासबुक की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रामण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फ्री आटा चक्की आवेदन फॉर्म
  • बिजली बिल की कॉपी
  • रंगीन पासपोर्ट फोटो

फ्री आटा चक्की के लिए Apply कैसे करें 

  • फ्री आटा चक्की योजना के तहत Apply करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई किसी ऑनलाइन केंद्र में जाना होगा।   (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • वहां से Form को Apply करने लिए उसे सही – सही भरे और मांगे गए सभी document को attach करें। 
  • केंद्र से मिली जानकारी ऑनलाइन आवेदन और उसके कॉपी को निर्धारित केंद्र में जमा करें। 
  • आवेदन की पूर्ण रूप से जाँच होने के बाद यदि आप योजना के पात्र होते है तो फ्री आटा चक्की की अनुदान राशि सम्बंधित महिला के खाते में जमा कर दी जाएगी। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

लाडली बहना योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत देश के करीब एक करोड़ से भी अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के एक करोड़ से भी अधिक पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रु. की आर्थिक मदद दी जाएगी।  यदि आप भी गरीबी रेखा नीचे अथवा मध्यम वर्ग परिवार की घरेलु महिला है तो आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

Note :- इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रेदश की बहनें ही ले सकती है। जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना में विवाहित, तलाकशुदा , परित्यक्तता , विधवा महिलाएं ही शामिल हो सकती है। योजना के लाभ के लिए  परिवार का वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होने चाहिए। 5 एकड़ से कम भूमि होने चाहिए। इस योजना में सामान्य , पिछड़ा , अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग की सभी महिलाएं पात्र होंगे। योजना का लाभ हेतु माध्यम वर्ग , Lower class और गरीब वर्ग की महिलाएं ही पात्र होंगे। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले महिलाओं के पास documents होने चाहिए – 

  • स्वयं की आईडी और परिवार की आईडी होने चाहिए।
  • स्वयं का आधार कार्ड (आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए )
  • मोबाइल नंबर जिसमे ओटीपी प्राप्त की जा सके।
  • e – kyc और आधार कार्ड अपडेट होने चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र। 

नारी सम्मान योजना

नारी सम्मान योजना का ऐलान माननीय पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ द्वारा की कई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रति माह 2000 रु. देने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में यदि आगामी विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आएगी तो राज्य की सभी पात्र महिलाओं को नारी सम्मान योजना के 1500 रु. और गैस सिलेंडर भराने के 500 रु. इस तरह से कुल प्रति माह 2000 रु. दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी से आवेदन शुरू हो गया है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम – नारी सम्मान योजना 2023 
  • घोषणा की गई – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा
  • योजना का प्रारम्भ – 09 मई 2023 से 
  • लाभार्थी – मध्य प्रदेश राज्य की सभी महिलाएं
  • उद्देश्य – महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना 
  • आर्थिक सहायता राशि 1500 और 500 (गैस सिलेंडर के लिए) कुल 2000 रु.
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 

नारी सम्मान योजना के आवेदन हेतु आवश्यक Document

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

नारी सम्मान योजना के लिए Apply कैसे करे –

  • नारी सम्मान योजना का फार्म भरने के लिए सबसे पहले सभी Document जैसे आधार कार्ड , राशन कार्ड ,बैंक पासबुक ये सभी होना आवश्यक हैं।  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • अपने आस पास के  कांग्रेस कार्यकर्ता से नारी सम्मान योजना का फार्म प्राप्त कर लेवे।
  • फॉर्म को अच्छे से पढ़े और उसमे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे।
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र को कांग्रेस कार्यकर्ता या कांग्रेस कार्यालय में जाकर जमा करवाए। 

नमक होता हैं सफ़ेद जहर – WHO (World Health Organization)

सखी – वन स्टाप सेंटर

भारत सरकार द्वारा हिंसा से प्रभावित महिलाओं का समर्थन एवं सहायता के लिए 01 अप्रैल 2015 से वन स्टॉप सेंटर लागू किया था। यह योजना मूल रूप से सखी के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत देश के हर जनपद में वन स्टॉप सेंटर बनाए जाने की योजना है। फिलहाल देश के सभी जिलों में सखी – वन स्टॉप सेंटर संचालित है। सखी – वन स्टॉप सेंटर का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जाता है। 

सखी – वन स्टॉप सेंटर एक ऐसी योजना है जिसमें हिंसा या विपत्ति जनक स्थिति से प्रभावित महिलाओं को पुलिस सुविधा , चिकित्सा सुविधा , विधिक सहायता एवं परामर्श , मनो – सामाजिक परामर्श तथा अस्थायी आश्रय सहित अनेक एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

सखी – वन स्टॉप सेंटर योजना के उद्देश्य  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

समाज में आज भी कई ऐसे बालिकाएं या महिलाएं है , जो किसी न किसी रूप में अपराध का शिकार बनती है। अगर उन्हें किसी की मदद की जरुरत पड़ती है तो उन्हें मदद देने वाले कोई नहीं मिलते। ऐसी महिलाओं , युवतियों और बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से मदद कराना ही प्रमुख उद्देश्य है। पडित महिलाएं वन स्टाफ सेंटर पर अपनी समस्या को रखेंगी जिसके बाद हर प्रकार की मदद जैसे – मानसिक सहायता , स्वास्थ्य गत समस्या , घरेलु हिंसा , सार्वजनिक हिंसा ,भेदभाव , मारपीट , न्यायिक एवं विधिक परामर्श , शारीरिक समस्या , प्राथमिकी दर्ज कराने सम्बंधित सहित अन्य सभी समस्यायों में सहायता प्रदान करना है।

सखी वन स्टॉप सेंटर से कैसे मदद ले

ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित है वे जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक , केंद्र प्रशासन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से सखी – वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच सकता है। यदि आप किन्ही भी कारणों – वन स्टॉप सेंटर तक नहीं पहुँच पाते तो 181 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। यह नंबर 24 घंटे बिना किसी शुल्क के चालू रहता है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है। इस योजना का लाभ देश के सभी गर्भवती माताओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिया जाता है। यदि आप भी गर्भवती महिला है या आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला है तो प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना / गर्भवती सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करके 6000 रु. की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त किया जा सकता है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम – प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना 
  • योजना का प्रकार – केंद्र सरकार
  • विभाग – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 
  • लाभार्थी – गर्भवती महिला
  • लाभ – 6000 रु. तीन किस्तों में 
  • आवेदन का माध्यम – online departmental website – www.wcd.nic.in 

PMMVY Documents / प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए Eligibility और आवश्यक Documents

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली गर्भवती महिला की आयु कम से कम 19 वर्ष पूर्ण होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत वे सभी महिलाएं पात्र होगी जो 01 जनवरी 2017 के बाद से गर्भवती हुई हो।
  • राशन कार्ड
  • माता और पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता और पिता का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी 

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऐसे करे आवेदन (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले official website पर जाना होगा।
  • Official website पर जाते ही आपको होम पेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। लॉगिन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे ईमेल आईडी , पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि को Enter कर login के बटन को क्लीक करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेंगे। आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही – सही भरे और आवश्यक Documents को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन को क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपका आवेदन ऑनलाइन जमा हो जायेगा। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे आपके खाते में आ जाएगी।

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया है। इस योजना का लाभ 6 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं को दिया जा रहा है। आप सभी जानते होंगे की पिछले दो – तीन वर्षो में कोरोना महामारी के कारण स्कूल , कालेज के साथ – आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रभावित हुआ था। जिस कारण से बच्चों और माताओं को पौष्टिक आहार से वंचित होना पड़ रहा था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के के खाते में प्रतिमाह 1500 रु, देने की योजना की शुरुआत किए है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

  • योजना का नाम – आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 
  • योजना का क्रियान्वयन – बिहार 
  • विभाग का नाम – समाज कल्याण विभाग बिहार 
  • लाभार्थी – आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चे और गर्भवती महिलाएं 
  • उद्देश्य – पोषण आहार हेतु डायरेक्ट वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना 
  • लाभ – पोषण आहार के साथ – साथ वित्तीय लाभ 
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन / departmental website पर

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना हेतु आवश्यक Documents –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • अन्य फोटो उक्त परिचय पत्र
  • आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन प्रमाण पत्र

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी steps को फॉलो करे –

  • सबसे पहले official department समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास सेवा के अधिकृत वेबसाइट – http://icdsonline.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • Official website  पर जाते ही मुख्य पेज ओपन हो जाएगा। अब बिहार के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी में पहले से निबंधित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाते में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें को ओपन करें। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • अब आपके सामने आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • इसमें पूँछी गई सभी जानकारी को सही – सही भरें।
  • अब आप रजिस्टर करें के Option पर क्लीक करें।
  • क्लीक करते ही आपका आवेदन विभाग के वेबसाइट पर Registered हो जाएगी। अब आपके खाते में प्रतिमाह 1500 रु. पोषण आहार हेतु सहायता राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्य मंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

मुख्य मंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश (Mahilao ke liye best sarkari yojna) की एक बेहतरीन योजना है। इस योजना के तहत गरीब एवं मध्यम परिवार की बेटियों की शादी पर राज्य सरकार के द्वारा 50 हजार रूपये की खर्च की जाती है।  सामूहिक विवाह हेतु प्रत्येक जोड़े के हिसाब से 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। सहायता राशि का उपयोग शादी सामग्री एवं उपहार पर खर्च किया जाता है। इस योजना के तहत शादी करने पर बेटियों की उम्र 18 वर्ष एवं लड़कों का उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है। 

  • योजना का नाम – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 
  • विभाग का नाम – महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़
  • योजना को शुरू किया – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 
  • योजना का प्रारम्भ वर्ष – 2005 से
  • लाभार्थी – राज्य की समस्त गरीब एवं मध्यम परिवार की बालिग बेटियां 
  • राशि – 25000 रु. की आर्थिक सहायता / सामग्री वितरण
  • Registration – ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन 
  • Official वेबसाइट – cgwcd.gov.in पर क्लीक करें।

आवेदन हेतु आवश्यक Documents और Eligibility

  • विवाह हेतु कन्या की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक छत्तीसगढ का मूल निवासी हो।
  • आवेदक बीपीएल परिवार की श्रेणी में आता हो।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र / कक्षा 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण करने वाले दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें-

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह करने के लिए सबसे पहले आप महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से संपर्क करें और इस योजना अंतर्गत आवेदन फॉर्म ले। 
  • कार्यालय से लिए गए आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़ें और मांगी गई सभी जानकारी जैसे आधार नंबर , नाम , माता / पिता का नाम , पता आदि को साफ – साफ भरें और आवश्यक Document को अटैच करें।
  • भरे हुए आवेदन को ध्यान से पढ़ें और किसी भी प्रकार के गलती नहीं होने पर जिस कार्यालय से आपने आवेदन फॉर्म लिया है वहीँ जाकर वापस जमा कर देवें। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)
  • आवेदन जमा करने के बाद आपका छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत पंजीयन हो जाएगा।
  • विभाग के तरफ से आपको शादी / सामूहिक शादी कार्यक्रम हेतु एक सप्ताह पहले सूचित किया जाएगा।
  • शादी के दिन वर और वधु पक्ष के लोग सामूहिक शादी मंडप स्थल पर जाकर शादी की कार्यवाही को पूर्ण करा सकते है।

प्रधान मंत्री समर्थ योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्थानीय रोजगार के उद्देश्य से कढ़ाई , बुनाई , सिलाई , मेहंदी , ब्यूटी पार्लर आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद  महिलाएं स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्तर में सुधार ला सकती है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते है। प्रधान मंत्री समर्थ योजना का संचालन पुरे राज्यों में किया जाता है। 

Share Now:

1 thought on “जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (mahilao ke liye best sarkari yojna)”

Leave a Comment