Make UPI payment through credit card- यूपीआई पेमेंट करने के लिए पेटीएम ऐप में क्रेडिट कार्ड लिंक करें। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून 2022 में RuPay क्रेडिट कार्ड को पेटीएम UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करने की सुविधा दी है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल कि कैसे पेटीएम यूपीआई आईडी से क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकते हैं। (make UPI payment through credit card)
यदि आप यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं, लेकिन आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तो आप पेटीएम यूपीआई आईडी से क्रेडिट कार्ड लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं। मतलब आप क्रेडिट कार्ड से पेटीएम यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने जून 2022 में RuPay क्रेडिट कार्ड को पेटीएम UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करने की सुविधा दी है। आइए अब जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड को पेटीएम से कैसे लिंक करते हैं। (make UPI payment through credit card)
पेटीएम आईडी से क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करें – (make UPI payment through credit card)
- सबसे पहले आप ‘पेटीएम ऐप’ खोलें।
- पेटीएम ऐप open करने के बाद होमपेज से ‘लिंक रुपे कार्ड टू यूपीआई’ पर क्लिक करें।
- अपने कार्ड को लिंक करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड बैंक select करे।
- अपने कार्ड के लिए एक UPI पिन सेट करें।
- अब तुरंत payment करना शुरू करें।
यह भी पढ़े–अगर आपका खाता भी SBI बैंक में खुला हुआ है तो आपका पैसा भी हो जायेगा डबल, जानिए कैसे ?State Bank Of India FD
Paytm UPI से पेमेंट कैसे करे – (make UPI payment through credit card)
- स्टोर के क्यूआर कोड को स्कैन करें और पेमेंट enter करें।
- पेमेंट पेज पर अपना लिंक किया हुआ क्रेडिट कार्ड चुनें।
- अपना यूपीआई पिन enter करें और payment को सुरक्षित रूप से Complete करें।
इस तरह कोई भी हमेशा की तरह अपने क्रेडिट कार्ड से फास्ट और सुरक्षित यूपीआई payment कर सकता है। इसके अलावा पेटीएम पर अपने क्रेडिट कार्ड का use करके किसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पाएंगे।
किसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे – (make UPI payment through credit card)
- चेकआउट पेज पर अपनी यूपीआई आईडी enter करें या फिर पेमेंट पेटीएम यूपीआई का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- पेटीएम ऐप खोलें और पेमेंट पेज पर अपना लिंक किया हुआ क्रेडिट कार्ड चुनें।
- अपना सेट UPI पिन enter करके payment पूरा करें।
सर्दियों में बिजली बचाने वाले टॉप-10 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक गीजर! Top-10 Best Electric Geysers!
इन्कम टैक्स कैसे बचाएं ? : Save INCOME TAX In Hindi
जानिए क्यों होता है Cibil स्कोर ख़राब और Cibil स्कोर को ठीक कैसे करे ? (CIBIL Score Kaise Theek Kre)