Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

जानिए मोबाइल फोन को सही तरीके से चार्ज करने के आसान टिप्स (Mobile Charging Tips In Hindi)

Mobile Charging Tips In Hindi

Mobile Charging Tips In Hindi – आज के समय मे मोबाइल फोन का Use बहुत बढ़ गया है। आज-कल लगभग हर जरुरी काम मोबाइल फोन से ही जुड़ गये है। स्कूल का काम हो या फिर कोई ऑफिस का मोबाइल फोन हर जरुरी काम को कुछ ही समय में पूरा कर देता है। मोबाइल फोन का इतने Use करने से बैटरी जल्दी ही खत्म हो जाती है। ओर फिर मोबाइल फोन को तुरंत चार्ज पर लगाते है। मोबाइल फोन को जल्दी से चार्ज हो जाने के लिए हम कैसे भी चार्ज लगा देते है, इसकी वजह से बाद में जाकर मोबाइल फोन में कई तरह की परेशानियाँ आती है।

भविष्य में यह परेशानियाँ नहीं आये, इसलिए हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है की मोबाइल फ़ोन को चार्ज करते समय किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए। 

मोबाइल में एड बंद करने का बहुत ही आसान तरीका जानिए केवल 2 मिनट में

1. मोबाइल फोन को फूल चार्ज ना करें (Mobile Charging Tips In Hindi)

मोबाइल को 15% तक डाउन होने से पहले चार्जिंग पर लगा लेना चाहिए। फोन को कभी भी पूरा 100% चार्ज ना करें। ऐसा करने से बैटरी को नुकसान हो सकता है। यदि आपका फोन 80%-90% तक चार्ज हो गया है तो इसे चार्जिंग से हटा लेना चाहिए। मोबाइल को फुल चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है। मोबाइल का सही चार्ज 80%-90% होता है। इससे आपकी बैटरी लम्बे समय तक काम करती है। (Mobile Charging Tips In Hindi)

बारिश में स्मार्टफोन को गीले होने से कैसे बचाये ? 

2. मोबाइल फोन के पिन को प्रेसर के साथ चार्ज ना लगाये

 कभी भी मोबाइल फोन को चार्ज करते समय चार्जिंग पिन पर प्रेसर ना डाले। मोबाइल फ़ोन की चार्जिंग पिन पर प्रेसर पड़ने से वो टूट या कमजोर हो सकती हैं। इसलिए जब भी मोबाइल फ़ोन को चार्ज लगाना हो, तो चार्जिंग पिन को आराम से लगाना चाहिए। मोबाइल फ़ोन की चार्जिंग पिन पर प्रेसर लगाने से चार्जिंग पिन और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दोनों ख़राब हो सकते है। (Mobile Charging Tips In Hindi)

3. सही चार्जर का use करे (Mobile Charging Tips In Hindi)

मोबाइल फोन चार्ज करते समय ध्यान रखे की चार्जर किसी ओर फ़ोन का नहीं होना चाहिए। किसी ओर मोबाइल फोन के चार्जर को Use करने से आपके मोबाइल फोन की बैटरी ख़राब भी हो सकती है। कम वोल्टेज के चार्जर से चार्ज करने पर  मोबाइल फोन धीरे -धीरे चार्ज होता है। इसी वजह से मोबाइल फोन खरीदते समय मोबाइल के साथ ही अच्छे वोल्टेज का चार्जर लेना चाहिए। मोबाइल के साथ आये हुए चार्जर के Use से मोबाइल जल्दी चार्ज होता है और मोबाइल की बैटरी को भी कोई खतरा नहीं होता है। (Mobile Charging Tips In Hindi)

ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ?

4. मोबाइल फोन की बैटरी का ध्यान रखे 

मोबाइल फोन की बैटरी को हमेशा समय पर चेक करते रहना चाहिए। यदि बैटरी फूली हुई हैं, तो तुरंत बैटरी चेंज कर दें। पूरी रात मोबाइल चार्ज लगाए रखने से बैटरी ओवर हिंटींग होती हैं। इसलिए जरूरत से ज्यादा बैटरी चार्ज नहीं करे। मोबाइल खरीदते समय उसकी बैटरी को चेक करके लेना चाहिए। अगर मोबाइल को पहली बार चार्ज कर रहे हो तो इसे पूरा 100% चार्ज करना सही रहता है। अगर कभी बैटरी को बदलना हो, तो Original Battery ही खरीदे इससे बिलकुल Device सुरक्षित रहता है। (Mobile Charging Tips In Hindi)

5. बैटरी बैकअप 

 मोबाइल चार्ज करते समय अगर डिवाइस मे बैटरी बैकअप कम दे रहा हैं या जल्दी Discharge हो रहा हैं तो बैटरी बदलने की जरूरत हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन की बैटरी को समय-समय पर कैलिब्रेट करें। कैलिब्रेट ऐसे करे  मोबाइल फोन को 100% चार्ज करके और पूरा डिस्चार्ज करके बंद कर देना है। उसके बाद मोबाइल फोन को 8 घंटे के लिए बंद करके छोड़ दे और फिर इसे 8 घंटे के लिए बंद करके चार्ज करना चाहिए। 

6. मोबाइल फोन को हमेशा साफ रखें

बैटरी को ठीक से काम करने के लिए मोबाइल फोन को साफ रखना ज़रूरी है। इसे धूल, मिट्टी और पानी से दूर रखें। अगर कनेक्टर साफ हो, तो चार्जिंग बेहतर होती है। चार्जर को साफ़ रखे और चार्जर केबल को भी सुरक्षित रखे। अगर चार्जर केबल में किसी भी तरह के कटाव या खिचाव हो, तो इसे डिस्कनेक्ट कर दे। (Mobile Charging Tips In Hindi)

यदि आपका भी मोबाइल बार बार हैंग हो तो जानिए उसे सही करना का आसान तरीका

7. चार्ज करते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें

मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज करते समय मोबाइल का Use नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी ज़्यादा गरम हो जाती है। बैटरी ज्यादा गर्म होने से बैटरी फट भी सकती है। साथ ही चार्ज करते समय मोबाइल फोन का Use करने से बैटरी को नुकसान भी हो सकता है। अगर संभव हो तो चार्ज करते समय मोबाइल फोन को एक जगह रख कर चार्ज करना चाहिए। (Mobile Charging Tips In Hindi)

Conclusion :- मोबाइल फ़ोन चार्ज करते समय इन बातो का ध्यान रखने से आप अपने मोबाइल फोन को ज्यादा समय तक Use कर सकते है। इंसान के लिए जैसे अच्छा खाना पीना जरुरी है, उसी तरह से मोबाइल फोन के लिए सही से चार्जिंग होना जरुरी है।मोबाइल फोन को सही तरीके से चार्ज करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि मोबाइल फ़ोन की बैटरी की लाइफ और इसकी Utility को बढ़ा सकते हैं। साथ ही फोन को सही तरह से चार्ज करने से फोन की बैटरी लाइफ स्टेबल रहती है और अधिक समय तक फोन का Use  किया जा सकता है। (Mobile Charging Tips In Hindi)

Exit mobile version