बारिश में स्मार्टफोन को गीले होने से कैसे बचाये ? (Protect Smartphone From Rain)

Protect Smartphone From Rain – बारिश के मौसम में स्मार्टफोन भीगने से ज्यादा तक ख़राब होने की समस्या आती है। बारिश कभी भी आ जाने की वजह से स्मार्टफोन भीग सकते है, और उनकी ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है। आज के समय स्मार्टफोन लोगो के लिए काफी महत्पूर्ण हो गया है। इसी वजह से हम स्मार्टफोन को लेकर काफी सावधान रहते है। मगर कभी कभी अचानक बारिश आने से स्मार्टफोन भीग जाता है ओर ख़राब हो जाता है। जिसके बाद कई मुश्किलें होती है। इसलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताया गया है की अपने स्मार्टफोन को बारिश में गीला होने से कैसे बचाये ?

बारिश में स्मार्टफोन को बचाने के कई तरीके बताये गये है। (Protect Smartphone From Rain)

बारिश में स्मार्टफोन को गीले होने से बचाने के काफी तरीके है। जो काफी आसान है, जिस से हर कोई अपने स्मार्टफोन को गीले होने से बचा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको एक नहीं, एक से ज्यादा तरीके बतायेगे। जिनकी मदद से अपनी सुविधा के हिसाब से स्मार्टफोन को गीले या ख़राब होने से बचा सकते है। (Protect Smartphone From Rain)

GOOGLE PHOTOS गलती से डिलीट हो गई है तो रिकवर करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

1. वाटरप्रूफ पाउच (Protect Smartphone From Rain)

बारिश के समय स्मार्टफोन को गीले होने से बचाने का सबसे अच्छी चीज वाटरप्रूफ पाउच है। वाटरप्रूफ पाउच की मदद से आप बारिश के समय भी स्मार्टफोन का use कर सकते है। साथ ही इसमें अपने कुछ पैसे या जरुरी कागजों को संभाल के रख सकते है। वाटरप्रूफ पाउच में में बिलकुल भी पानी अंदर जाने का खतरा नहीं होता है। इससे आपका स्मार्टफोन बिलकुल सुरक्षित रहता है। (Protect Smartphone From Rain)

2. रेनकोट (Protect Smartphone From Rain)

रेनकोट की मदद से सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं ,बल्कि आप भी गीले होने से बच सकते है। बारिश में रेनकोट पहनकर आप आसानी से स्मार्टफोन को गीला होने से बचा सकते है। स्मार्टफ़ोन को अपने कपड़ो के पॉकेट या पर्स में रख कर रेनकोट को पहन लेंगे, तो स्मार्टफोन बिलकुल भी गीला नहीं होगा। रेनकोट से आपका स्मार्टफ़ोन बिलकुल सुरक्षित रहेगा। (Protect Smartphone From Rain)

3. मोटरसाइकिल की डिक्की

अगर आप बारिश के मौसम में मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे है, तो स्मार्टफोन को अपनी एक नैपकिन में रख के उसे मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दे। इससे बारिश में भी आपका स्मार्टफोन बिलकुल सुरक्षित रहेगा। अगर स्मार्टफोन में थोड़ा पानी लग भी गया हो, तो वह स्मार्टफोन के अंदर नहीं जा पायेगा। क्योंकि नैपकिन उस लगे हुए थोड़े से पानी को सोख लेता है। इससे आपका स्मार्टफ़ोन ख़राब होने बच सकता है।

4. ब्लूटूथ हेडफ़ोन या एयरपॉडस का use

बारिश के मौसम में यदि आवश्यक हो तो ब्लूटूथ हेडफ़ोन या एयरपॉडस का ही use करना चाहिए। इससे स्मार्टफोन बारिश के पानी से दूर रह कर सुरक्षित रहेगा। कई बार जैकपिन या चार्जिंग के सॉकेट से पानी स्मार्टफोन के अंदर चला जाता है। साथ ही कभी -कभी पानी माइक्रोफोन में भी चला जाता है, जिस से स्मार्टफोन में काफी समस्या हो जाती है। इसी वजह से बारिश के समय स्मार्टफोन निकालने की जगह ब्लूटूथ हेडफ़ोन या एयरपॉडस का use करना चाहिए । (Protect Smartphone From Rain)

5.  तेज पंखे की हवा में रख दे

अगर कभी गलती से स्मार्टफोन में बारिश का थोड़ा पानी लग जाता है, तो उसे ख़राब होने से बचा सकते है। स्मार्टफोन को अच्छे से पोछकर तेज पंखे की हवा में रख दे। इससे पानी सुख जायेगा और वह खराब होने से बच सकता है। (Protect Smartphone From Rain)

मेमोरी कार्ड से डिलीट हुआ डेटा कैसे रिकवर करें ?

6. चावल के डिब्बे में रख दे (Protect Smartphone From Rain)

अचानक बारिश होने पर कभी -कभी स्मार्टफोन थोड़ा सा भीग जाता है। उसे ख़राब होने से बचाने के लिए स्मार्टफोन को तुरंत चावल के डिब्बे में रख देना चाहिए। चावल के डिब्बे में रखने से स्मार्टफोन के अंदर गये पानी को चावल सोख लेता है। ऐसा करने से स्मार्टफोन ख़राब होने से बच सकता है। (Protect Smartphone From Rain)

7. स्मार्टफोन स्क्रीन वाटर रेसिस्टेंट प्रोटेक्टर का use

बारिश के पानी से स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन को बचाने के लिए स्मार्टफोन स्क्रीन पर वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर का use करना चाहिए। वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर से स्मार्टफोन स्क्रीन को पानी से ख़राब होने से बचाने में मदद करता है और टच सेंसिटिविटी को भी सुरक्षित रखता है। इसके use से स्मार्टफोन स्क्रीन पर कोई खतरा नहीं होता है। (Protect Smartphone From Rain)

8.  पॉलिथीन का use

 बारिश के मौसम में एक पॉलिथीन साथ रखे। इससे कभी भी बारिश शुरू होने से पहले आप अपने स्मार्टफोन को कवर कर ले। पॉलिथीन में पानी एक तरफ से दूसरे तरफ बिलकुल नहीं जाता है। पॉलिथीन के use से आप अपने स्मार्टफोन, पैसे और जरुरी कागजो को सुरक्षित रख सकते है।  (Protect Smartphone From Rain)

9. वाटरप्रूफ बैग का use

बारिश के मौसम में बाहर जाने से पहले साथ में एक वाटरप्रूफ बैग रखना चाहिए। बारिश के समय हमेशा अपने स्मार्टफोन को पॉकेट में ना रखकर, इसे वॉटरप्रूफ बैग में रखना चाहिए। ऐसा करने से तेज बारिश में भीगने के बावजूद भी आपका फोन सुरक्षित रहेगा। इस बैग में आप स्मार्टफोन के साथ कई और जरुरी चीजे भी रख सकते है।  

मोबाइल में एड बंद करने का बहुत ही आसान तरीका जानिए केवल 2 मिनट में

10. स्मार्टफोन एसेसरीज को निकाल दे

अगर बारिश के वजह से स्मार्टफोन भीग जाता है, तो सबसे पहले बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन का कवर, फोन में अटैक कॉर्ड सब कुछ निकाल देना है। फिर इन सभी एसेसरीज को टिशू या अखबार की मदद से साफ़ करे। ऐसा करने से एसेसरीज से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है। जिन स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी हो, उन मे पावर बटन से कुछ देर तक प्रेस करके फोन को डायरेक्ट ऑफ कर दें। 

Conclusion :- बारिश के मौसम के दौरान हमारे लिए खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक स्मार्टफोन हर तरह के कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे बारिश में सुरक्षित रखना जरुरी होता है। इन बताये गये तरीको से आप अपने स्मार्टफोन को बारिश में सुरक्षित रख सकते है। 

Share Now:

Leave a Comment