Open AI ने किया  ChatGPT – 4 LauncheD

ChatGPT - 4 Launched

Last year नवंबर में OpenAI ने ChatGPT को लॉन्च किया था। market में आते ही chat GPT ने धमाल मचा दिया हैं और लोगो का काम बहुत ही आसान कर दिया हैं। Open AI  द्वारा ChatGPT एक new मोड के साथ लाया गया था। धीरे धीरे ChatGPT अलग अलग नए वर्जन लॉन्च कर रहा है। नए वर्जन पहले वाले वर्जन से काफी अच्छे और सटीक है। अभी हाल ही में OpenAI ने ChatGPT-4  को लॉन्च किया हैं। Total feature of ChatGPT-4

ChatGPT-4  के total फीचर –

कंपनी ने बताया की ChatGPT-4 पहले वाले वर्जन से ज्यादा calculation कर सकता हैं और Plus Technical Writing Tasks को edit , generate और repeat कर सकता हैं। 

इस वर्जन में language module analysis , caption और Classifications Generating Features मिलता है। इसके अलावा यह वर्जन 25000 से अधिक text को हैंडल कर सकता हैं।  

GPT-4 पुराने वर्जन GPT-3 के compare में 80% ज्यादा रेस्पॉन्स करता हैं। इसके अलावा यह 40 % factual response देने का काम करता है। कंपनी के according GPT-4 कई applications को भी  support कर सकता हैं।  

पहले एक वेबसाइट बनाने के लिए बहुत problems आती थी, tech expert और software Engineer की जरुरत होती थी। लेकिन ChatGPT-4 के आने से यह काम बहुत आसान हो गया हैं। आप only एक drawing बना लें बाकि पूरा काम ChatGPT-4 कर लेगा। आपकी drawing के according वेबसाइट कुछ ही देर में बनकर तैयार हो जाएगी। Total feature of ChatGPT-4

अमेरिका के कई स्कूल और इंडिया के कई कॉलेज में ChatGPT को बैन कर दिया गया हैं जबकि सबसे बड़े कोचिंग संस्थान ने  ChatGPT को खुद के सिस्टम में लेने का फैसला किया हैं। Khan Academy ने ChatGPT-4 को अपने एजुकेशन मॉडल में include करने का  Announcement किया हैं जिस प्लेटफार्म का नाम Khanmigo रखा गया हैं। 

ChatGPT-4 अभी केवल paid users के लिए ही Available हैं। इसमें  ChatGPT Plus Service है जिसमे user को new language modules का भी ऑप्शन मिलता हैं।

Share Now:

Leave a Comment