UK Board 10th Result 2024 in Hindi : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी

UK Board 10th Result 2024- उत्तराखंड राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं के 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार आज जल्द ही खत्म होने जा रहा है। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज  30 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे जारी किया जायेगा।

UK Board 10th Result 2024: आज सुबह 11.30 बजे जारी होने वाला है रिजल्ट  

उत्तराखंड school education council के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि Council Auditorium में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट exam results declared करेंगे।  

वैसे इस बार बार यूके बोर्ड का रिजल्ट छात्र छात्राओं के लिए बहुत खाश है, क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट पहले मई के लास्ट Week में जारी करता था लेकिन  इस साल पहली बार एक महीने पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। कई छात्र छात्राओं को पता भी नहीं है की उनका रिजल्ट आज आने वाला हैं क्योंकि पिछले  सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है। इससे यह एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है।

अपने फोन पर यूबीएसई यूके बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट  सबसे पहले चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

अपने फोन पर यूबीएसई यूके बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

UK Board 10th Result 2024 : रिजल्ट चेक करने का बहुत आसान तरीका 

  • सबसे पहले आप हमारी वेबसाइट https://digishiv.com/ ओपन करे 
  • यहाँ आपको UK Board 10th Result 2024 पर क्लिक करना हैं। 
  • पेज ओपन होने के बाद “10th result चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे” इस लिंक पर क्लिक करे। 
  • वहां बताई गई सभी डिटेल्स Fill Up करके सबमिट करे। 
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिख जायेगा। 
  • आप यहाँ से  रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा और परीक्षार्थियो की जानकारी 

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 16 मार्च को पूरी  हुईं थी । उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1228 केंद्र बनाए थे। इसमें 159 संवेदनशील (Sensitive) व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी registered थे। इनमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।

इस साल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 2,10,354 उम्मीदवार registered थे। इनमें से 1,15,606 छात्रों ने उत्तराखंड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए Registration कराया। (UK Board 10th Result 2024)

UK Board 10th Result 2024: परिणाम में mentioned डिटेल्स

  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • रोल नंबर
  • छात्रों का जिला
  • स्कूल का नाम कोड सहित
  • विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक
  • प्रैक्टिकल में अंक सुरक्षित
  • कुल मार्क
  • प्रत्येक विषय की योग्यता स्थिति
  • समग्र योग्यता स्थिति
  • ग्रेड 

साढ़े तीन हजार Teachers ने किया Evaluation work

उत्तराखंड में Answer sheets के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियों की जांच के लिए हाईस्कूल में 1516 Examiner, 159 Deputy Principal Examiner, 318 Auditors और इंटरमीडिएट में 1203 परीक्षक, 126 Deputy Principal Examiner, 252 Auditors को Appointment दिया गया था। साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने 10 अप्रैल तक Answer sheets का मूल्यांकन किया था। इसके बाद से ही बोर्ड स्तर पर Exam results तैयार किया जा रहा था।

दुनिया की 10 सबसे ऊंची मूर्तियां – Tallest Statues In The World In Hindi

Leave a Comment