Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करे? ( What to do if car brakes fail? )

What to do if car brakes fail?

What to do if car brakes fail? – अचानक से कार चलाते समय ब्रेक फेल हो जाना एक बड़े हादसे की वजह बन सकती है। हालांकि, ऐसे समय पर शांत होकर कुछ बातों का ध्यान रखकर हादसा होने से रोक सकते हैं। ऐसी समस्या कही भी और कभी भी हो सकती है। इसलिए सबको पता होना चाहिए की ऐसे समय पर कार को रोकने के लिए क्या करना चाहिए। अगर इस बात का समाधान या उपाय पहले से पता हो तो एक बड़ा हादसा होने से बचा सकते है। (What to do if car brakes fail?)

बारिश में स्मार्टफोन को गीले होने से कैसे बचाये ?

कार का ब्रेक कैसे फेल होता है ? (What to do if car brakes fail?)

कार के ब्रेक फेल होने से पहले कुछ संकेत दिख जाते है, जिन से पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। ब्रेक फेल होने के संकेत होते है की ब्रेक दबाने पर ग्राइंडर की आवाज आना, ब्रेक पेडल पर ज्यादा दबाव पड़ना, कम ब्रेकिंग एक्शन और कुछ जलने की बदबू आना यह सब संकेत दिखते है।

अचानक कार के ब्रेक फेल होने कि दो वजह होती है। पहली अगर कार के ब्रेक फ्लूड ऑयल लीक कर रहा हो और दूसरा कारण ब्रेक मास्टर का सही से काम नहीं कर रहा हो। इसके अलावा ब्रेक लाइनों में लीकेज और डिस्क या ड्रम ब्रेक का खराब हो जाना ब्रेक फेल का कारण बन जाता है। कार में दो ब्रैकिंग सिस्टम होते है, एक आगे और दूसरा पीछे की तरफ होता है। कार का ब्रेक पूरी तरह तभी फेल होता है, जब यह दोनों ब्रैकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देते है।  (What to do if car brakes fail?)

भारत के 5 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर

कार ब्रेक फेल होने पर क्या करना चाहिए (What to do if car brakes fail?)

  1. खुद को शांत रखे :- अचानक कार ब्रेक फेल होने के समय ड्राइवर को घबराना नहीं चाहिए। इस समय भी ड्राइवर को शांत रहना चाहिए। शांत रहकर कार ब्रेक फेल की समस्यायों का समाधान निकलना चाहिए। घबराने से समस्या और बढ़ सकती है। ड्राइवर को शांति से धीरे -धीरे इन आर्टिकल में बताये गये काम करना चाहिए।  
  1. सड़क सुविधाओं का उपयोग करें :- अगर संभव हो तो इस समय पर ड्राइवर को सड़क के किनारे डिवाइडर की ओर कार चलानी चाहिए। अगर संभव हो तो ड्राइवर को  रेत या कीचड़ जैसी जगह में कार को ले जाना चाहिए। ऐसा करने से कार की स्पीड काम हो सकती है। आस -पास की लोगो को संकेत दे देना चाहिए। (What to do if car brakes fail?)
  1. कार की इमरजेंसी लाइट ऑन करें :- अगर अचानक कार का ब्रेक फेल हो जाता है, तो इस दौरान ड्राइवर को  हेडलैम्प और इमरजेंसी लाइट को तुरंत ऑन कर देना है। इसके साथ ही कार की सभी खिड़कियों को डाउन कर दें। ऐसा करने से बाहर की हवा अंदर आएगी, जिससे कार की रफ्तार कम होती चली जाएगी। (What to do if car brakes fail?)
  1. एक्सीलेटर और क्लच को ना दबाएं :- अगर कार चलाने के दौरान आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाता है, तो इस स्थिति में सबसे पहले ड्राइवर को एक्सीलेटर से पैर हटा लेना चाहिए। इसके साथ ही क्लच को भी नहीं दबाना चाहिए। क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है। वहीं, इसका दूसरा काम गियर चेंज करने के लिए होता है। एक्सीलेटर और क्लच न दबाने से कार की स्पीड कम होती है। इसके साथ ही अपनी सामने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाएं। जिस से वह कार को जाने की लिए रास्ता दे और ड्राइवर की मदद करने की कोशिश कर सके। 

  1. लगातार ब्रेक पम्पिंग करे :- कार ब्रेक फेल होने पर ब्रेक पैडल को बार-बार दबाते रहना चाहिए। ऐसा करने से ब्रेक पर दबाव लगेगा, जिस से कार की स्पीड कम हो सकती है। साथ ही बार -बार ब्रेक पैडल दबाने पर ब्रेक  ग्राइंडर पर भी दबाव लगेगा। (What to do if car brakes fail?)
  1. गियर को डाउनशिफ्ट करें :- कार ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर को गियर को डाउनशिफ्ट कर देना चाहिए। जितना जल्दी हो सके पहले गियर पर शिफ्ट कर देना चाहिए। धीरे स्पीड में पहला गियर लगाने के बाद, क्लच छोड़ दें और एक्सीलेटर को बिलकुल काम नहीं लेना है। ऐसे निचला गियर लगाने के बाद इंजन खुद ही ब्रेक लगाना शुरू कर देता है। कार को पहले गियर पर लाने से इंजन पर लोड कम पड़ेगा और स्पीड कम होने लगेगी।

  1. स्टीयरिंग को संभाले :- कार की ब्रेक फेल होने की बाद भी स्टीयरिंग व्हील पर पूरा नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश करें। खाली रास्ते पर कार को चलाये रखे। स्टीयरिंग व्हील को मजबूती से पकडे रखे। स्टीयरिंग व्हील को छोड़ देने से समस्या बढ़ सकती है। (What to do if car brakes fail?)

  1. हैंडब्रेक का Use करे :- ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर को हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचना है, जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड कम होने लगेगी। इसका इस्तेमाल करने से पहले यह देखें कि आसपास कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ वाली जगह है तो कार को वहां पर लेकर जा कर हैंडब्रेक का इस्तेमाल करे। यह कदम बहुत सावधानी से उठाया जाना चाहिए। रियर-व्हील लॉक-अप से बचने के लिए हैंडब्रेक तभी खींचें जब निचले गियर में शिफ्ट होने के बाद स्पीड कम हो गई हो। अगर कार तेज स्पीड में है, तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल बिलकुल ना करे। ऐसा करने से कार पलट सकती है।

WHAT TO DO IF THE DRIVING LICENSE EXPIRES OR IS LOST?

ब्रेक फेल होने पर यह काम नहीं करे 

ZOMATO FOOD डिलीवरी BOY को मिलेगी इलेक्ट्रिक बाइक

Conclusion :- कार ब्रेक फेल होने की समस्या से इन तरीको से बच सकते है। ऐसा कुछ हादसा नहीं हो इसलिए सर्विसिंग के दौरान ब्रेक लाइन, डिस्क और ब्रेक पैड या ड्रम ब्रेक को अच्छे से जाँच करना चाहिए। कार ब्रेक फेल कभी भी और कही भी हो सकते है। कार ब्रेक फेल की समय क्या करना हो, वह पता होना बहुत जरुरी होता है। इससे किसी बड़े हादसे का होना रोक सकते है। (What to do if car brakes fail?)

Exit mobile version