WhatsApp चैनल के followers  कैसे बढ़ाये ? (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

WhatsApp channel ke followers kaise badhaye

WhatsApp channel ke followers kaise badhaye- जब आप WhatsApp पर channel  बनाते हैं, तो सबसे important होता है अपने channel पर लोगो को जोड़ना।  इसलिए इस article में  आपको WhatsApp चैनल के followers बढ़ाने के बारे में बताया गया हैं। हर कोई अपने दोस्तों के साथ बाते करने के लिए social messaging app का उपयोग करता है, लेकिन अब social messaging app  ऐसे कई फीचर्स दे रहा है जिसकी सहायता से आप कम्युनिकेशन के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

और इसके साथ ही social media आपको famous होने का मौका भी दे रहा है। WhatsApp के 5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, ऐसे में अगर आप कोई channel  बनाते हैं और वह सर्च करने पर किसी भी categoryमें आ जाता है , तो इससे WhatsApp चैनल पर काफी ज्यादा followers बढ़ सकते हैं। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

WhatsApp channel ke followers kaise badhaye 

अपने WhatsApp channel  पर followers बढ़ाने के लिए आपको channel  बनाने के बाद उसका invite link बनाना होगा और आप इस लिंक को WhatsApp contacts or groups में भेजकर अपने followers  बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp channel followers बढ़ाने के लिए आपको एक category से संबंधित channel  बनाना होगा क्योंकि multi topics पर कोई भी चैनल करने से उस पर followers बढ़ने में काफी समय लग सकता है और जब आप किसी एक टॉपिक पर focus करके फोटो अपलोड या इससे संबंधित वीडियो upload करते हैं और यदि आप कंटेंट शेयर करते हैं तो वह सभी को पसंद आता है, इसके साथ ही आपको ऐसी प्रोफाइल पिक्चर रखनी चाहिए जो ज्यादातर लोगों को पसंद आए। इस से आपके channel पर followers बढ़ाना थोड़ा आसान हो जाता हैं।  आप इसमें अपने बिजनेस का लोगो भी लगा सकते हैं, लोगो इमेज का साइज और quality अच्छी होनी चाहिए। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

1. Invite link बनाकर WhatsApp channel followers बढ़ाएं- (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

जब आप WhatsApp पर अपना कोई channel बनाते हैं तो उसमें कोई followers नहीं होते हैं और ग्रुप की तरह participants को जोड़ने का option नहीं मिलता है, इसमें आपको केवलchannel invite link बनाने का option मिलता है, इस लिंक पर क्लिक करें। आप link की सहायता से आपके channel को प्रमोट कर सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ instructions को follow करना होगा। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

  • अपने फोन में WhatsApp open करने के बाद updates पर क्लिक करें और फिर अपने चैनल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको channel link option पर क्लिक करना होगा, जहाँ आपको invite link दिखाई देगा।
  • Copy Link पर क्लिक करके copy करें, और इस लिंक को अपने दोस्तों के inbox या अन्य WhatsApp group में paste करके send करे। 

2. WhatsApp status का use करके फॉलोअर्स बढ़ाएं -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

WhatsApp status आपके सभी WhatsApp contacts को दिखाई देता है, और अगर आपके फोन में 100 से 200 contacts WhatsApp का use करते हैं और उनमें से आधे लोग भी आपके WhatsApp स्टेटस देखते हैं, तो भी आप WhatsApp channel followers बढ़ा पाएंगे, क्योंकि 50 लोग भी आपका स्टेटस देखेंगे . तो उनमें से कम से कम 10 आपके चैनल से जुड़ेंगे। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

  • अपना WhatsApp channel open करने के बाद उसके नाम पर click करें।
  • इसके बाद आपको यहां Invite Via Link पर क्लिक करना होगा और फिर यहां Share to My status पर क्लिक करना होगा।
  • और send icon पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े- YOUTUBE VIDEOS DOWNLOAD कैसे  करें ?

3. Facebook and Instagram के जरिए channel followers बढ़ाये -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

आप Facebook और  Instagram की सहायता से भी WhatsApp channel के Followers बढ़ा सकते हैं। अगर इन दोनों social media sites पर आपके अच्छे Followers और दोस्त हैं तो जब भी कोई आपके Facebook account पर पोस्ट करता है तो आप पोस्ट, रील्स आदि किसी भी तरीके का use कर सकते हैं। आप इसमें अपने channel का Link फोटो और Text के साथ शेयर कर सकते हैं, इसी तरह आप इसे Facebook page पर भी शेयर कर सकते हैं।

यदि आप Instagram पर reels बनाते है तो अपने reels वीडियो में channel link  जोड़ सकते हैं, reels बनाते समय टेक्स्ट में भी इस link को जोड़ सकते हैं, और अपने WhatsApp followers को बढ़ाने के लिए Instagram Bio में लिंक जोड़ सकते हैं, इसके साथ ही जब भी कोई आपकी profile देखेगा तो उनको आपके bio में  link भी दिखाई देगा। इस तरह इस link पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है। और आपके followers भी increase होते हैं। (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

4. Telegram से WhatsApp channel फॉलोअर्स बढ़ाएं -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

किसी भी social media site पर Followers बढ़ाने के लिए Telegram भी एक बहुत अच्छा platform है क्योंकि इसमें आप अपना खुद का channel बना सकते हैं और उसकी प्राइवेसी भी अपने अनुसार select कर सकते हैं। अगर आपके पास Telegram चैनल है और उस पर कुछ Subscribers हैं तो आप WhatsApp channel का लिंक Telegram पर शेयर कर सकते हैं, इससे आपके कुछ Subscribers भी आपको follow करने लगते हैं और followers बढ़ाने का यह सबसे आसान तरीका है, क्योंकि जो लोग आपको Telegram पर follow करते हैं वे आपको WhatsApp पर भी follow करेंगे। 

YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (Increase Subscribers On YouTube In Hindi)

5. आपका channel search में आना चाहिए -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

WhatsApp channel followers बढ़ाने के लिए आपके Channel का सर्च में दिखना जरूरी है, मतलब जब कोई भी user find channel पर क्लिक करके सर्च बार में कुछ टाइप करके सर्च करता है तो उसे वहां कई channel दिखाई देते हैं, ऐसे ही आप भी आप इस सर्च की सहायता से  followers बढ़ा सकते हैं।  इसके लिए आपको अपने channel के लिए एक अच्छा लोगो और नाम रखना होगा, ताकि वह professional दिखे और उस पर पहले अपने contact और friends की सहायता से कुछ followers बढ़ाएं, फिर जब आपके अच्छे followers हो जाएंगे तो वह सर्च में दिखने लगेगा।

6. हमेशा आपके Channel पर High Quality कंटेंट पोस्ट करें -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

आपके WhatsApp channel पर सबसे महत्वपूर्ण आपका content है। आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को step by step follow करके फॉलोअर्स बढ़ा भी लेते है और यदि चैनल पर High Quality Content पोस्ट नही करेंगे तो users आपको Unfollow करके चला जाएगा।इसलिए चैनल पर high content posts करना जरूरी हैं जो दिखने में Attractive हो। और आपके channel के नाम के अनुसार ही आपके channel पर content पोस्ट करे। 

7. समय समय पर Channel Update करते रहें -(WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)

आपको अपने WhatsApp channel  को नियमित रूप से Update करना जरूरी है क्योंकि अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो लोग चैनल Follow करने में interest नहीं लेंगे और जिसने आपको फॉलो किया होगा वह भी अनफॉलो कर सकता हैं इसलिए चैनल अपडेट करना बहुत जरुरी होता हैं। आप वीडियों, फोटो और टेक्स्ट daily पोस्ट करके अपडेट सकते हैं।

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (EARN MONEY FROM SOCIAL MEDIA PLATFORM)

मोबाईल से घर बैठे ONLINE पैसे कैसे कमाए ? (BEST ONLINE EARNING PLATFORM FOR STUDENTS)

Share Now:

6 thoughts on “WhatsApp चैनल के followers  कैसे बढ़ाये ? (WhatsApp channel ke followers kaise badhaye)”

  1. My brother recommended I might like this web site. He was totally right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

    Reply
  2. I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

    Reply
  3. I have spent over three hours on the internet today but have yet to come across a single article as intriguing as yours. It is sufficient to satisfy my curiosity. In my opinion, the web would be considerably more useful than ever before if all website proprietors and bloggers produced high-quality content like yours.

    Reply
  4. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

    Reply

Leave a Comment