Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

WhatsApp पर वीडियो कॉल करते समय स्क्रीन शेयर कैसे करें? (WhatsApp par screen share kaise kre)

WhatsApp par screen share kaise kre

WhatsApp par screen share kaise kre

WhatsApp par screen share kaise kre- WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किए जाने वाला Messaging app है। पूरी दुनिया में बिलियन लोग WhatsApp का Use करते हैं।  एक बडे़ User base की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी Platform पर नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। कुछ दिनों पहले वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए स्क्रीन-शेयरिंग फीचर रोलआउट किया गया था। इससे एक यूजर्स फोन पर Existing content को दूसरों को दिखाने और समझाने में मदद ले सकते हैं। 

WhatsApp का स्क्रीन शेयरिंग फीचर दूसरे वीडियो Conferencing ऐप्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट, जूम और एपल फेस टाइम की तरह काम करता है। (WhatsApp par screen share kaise kre)

ACTIVATE BANNED WHATSAPP ACCOUNT जानिए बहुत ही आसान तरीका हिंदी में।

पहले स्क्रीन शेयर के लिए अलग से एक एप को डाउनलोड करना पड़ता था लेकिन अब इसकी कोई जरूरत नहीं है। अब आप WhatsApp पर ही स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। हालाँकि इस फीचर को लांच हुए तो बहुत टाइम हो गया लेकिन फिर भी कुछ लोगो को ही इसके बारे में जानकारी हैं और कई लोगों को इस फीचर के बारे में जानकारी होते हुए भी उनको इस फीचर का Use करना नहीं आता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में आपको  बताया गया हैं की व्हाट्सप्प में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कैसे करे ?

Android user – WhatsApp par screen share kaise kre 

WHATSAPP चैनल के FOLLOWERS  कैसे बढ़ाये ?

Android users की तरह iPhone यूजर्स भी वाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर का Use कर सकते हैं। इस फीचर का Use करने के लिए सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। 

लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के बाद ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके iPhone users भी इस फीचर का use कर सकते हैं।  (WhatsApp par screen share kaise kre)

यदि आपने अपने लैपटॉप में WhatsApp ऐप इंस्टॉल किया हुआ हैं तो आप भी इस फीचर का Use कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को स्क्रीन शेयरिंग करने के लिए Share आइकन पर क्लिक करना होगा। यूजर्स अपने Laptop का पूरा स्क्रीन या फिर कोई Specific tab शेयर कर सकते हैं। WhatsApp Web के लिए फिलहाल यह फीचर नहीं आया है। 

Screen Share का यह Feature लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होगा। (WhatsApp par screen share kaise kre)

Screen Sharing वाले इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत फायदा होता हैं। व्हाट्सप्प पर मीटिंग करते समय दूसरे यूजर्स के साथ डॉक्यूमेंट और दूसरा Content Showcase कर सकेंगे।  इससे कोई भी यूजर्स डॉक्टर और अपने Relatives आदि के साथ स्क्रीन शेयर करके वीडियो कॉल पर सवाल भी पूंछ सकते हैं। (WhatsApp par screen share kaise kre)

WHATSAPP CHAT TRANSFER: व्हाट्सअप में एक दूसरे की चैट कैसे पढ़े ?

इसके साथ ही इस फीचर की सहायता से कोई Users अपने माता-पिता को या फिर किसी रिश्तेदार को (जो फ़ोन की किसी सेटिंग के बारे में नहीं जानता हो) फोन के सेटिंग्स या मैसेज के बारे में बारे में आसानी से अपनी स्क्रीन शेयर करके बता सकता हैं। 

Exit mobile version