एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से पैसे कैसे निकाले ? (Withdraw money from ATM without ATM card ?)


Withdraw money from ATM without ATM card? – एटीएम से कैश Withdrawal करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। एटीएम कैश Withdrawal सिस्टम को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश Withdrawal (ICCW) में अपग्रेड कर दिया गया है। यह सिस्टम Users को डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जगह UPI App का Use कर एटीएम से पैसे निकालने में मदद करता है। कार्डलेस कैश Withdrawal से पैसे निकालने से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है। इस आर्टिकल में बताया गया है कि आखिर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का Use किए बिना एटीएम से पैसे Withdrawal कैसे कर सकते हैं। (Withdraw money from ATM without ATM card?)

PAYTM UPI आईडी से क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करे, जानें पूरी डिटेल हिंदी में

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश Withdrawal (ICCW) ट्रांजेक्शन क्या है? (Withdraw money from ATM without ATM card?)

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश Withdrawal ट्रांजेक्शन में Customer डेबिट या क्रेडिट कार्ड का Use किये बिना एटीएम से पैसे निकाल सकते है। इसमें एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है। इसकी मदद से आप किसी भी समय बिना किसी परेशानी के पैसे निकाल सकते है। (Withdraw money from ATM without ATM card?)

HOW TO CHECK THE STATEMENT OF A BANK ACCOUNT BY PHONEPE?

कार्डलेस कैश Withdrawal ट्रांजेक्शन के लिए किस चीजों की आवश्यकता है ? (Withdraw money from ATM without ATM card?)

कार्डलेस कैश Withdrawal ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत जरुरी है। साथ ही, आपके स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई इनेबल्ड एप्प  BHIM, Paytm, GPay, PhonePe एप्प होनी चाहिए। इन यूपीआई इनेबल्ड एप्प की मदद से ही बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाल सकते है। इसलिए आपके पास स्मार्टफोन, यूपीआई एप्प और अच्छा नेटवर्क होना जरुरी है। (Withdraw money from ATM without ATM card?)

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का प्रोसेस (Withdraw money from ATM without ATM card?)

  1. डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना पैसे निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम पर जाना है। आप किसी भी एटीएम में जा सकते है।
  2. इसके बाद बिना कार्ड के पैसे निकालने (Cash Withdrawal) का ऑप्शन सेलेक्ट करे। 
  3. एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन को सेलेक्ट करे। जिसके बाद स्क्रीन पर क्यूआर कोड (QR) दिखेगा।
  4.  फिर आपको अपने स्मार्टफोन के किसी भी यूपीआई एप्प से क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है। 
  5. इसके बाद यूपीआई से ऑथेंटिकेशन कर ले और इसमें जितने पैसे आपको चहिये होंगे उतनी अमाउंट डाल दे। 
  6. आखिर में पैसे निकालने के लिए Proceed पर क्लिक करें और यूपीआई पिन डाल दे।
  7.  जितना अमाउंट आपने डाला होगा, वो अमाउंट आपको एटीएम से मिल जायेगा।  

UPI PAYMENT करते समय इन सभी बातो का ध्यान रखे, वरना आपके साथ भी हो सकता हैं-फ्रॉड

SBI बैंक के YONO APP से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के Steps

  1. एप्प डाउनलोड :- सबसे पहले SBI Bank मे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको SBI Bank के ऑफिसयल एप्प Yono SBI App को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करना है। (Withdraw money from ATM without ATM card?)
  1. Yono SBI एप्प ओपन :- Yono एप्प को खोल के Username, Password और Captcha Code को फील कर और “Next Click” कर दे। 
  2. Yono Cash ऑप्शन को सलेक्ट करे :- इसके homepage पर Yono cash ऑप्शन  को चुन कर मर्चेंट और एटीएम के ऑप्शन में से एटीएम का ऑप्शन चुन लेना है। 
  3. 6 डिजिट का योनो पिन बनाये :- इसके बाद आपको Yono एप्प में 6 डिजिट का पिन डालना है। इस पिन को याद रखना क्युकी जब भी एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवाने होंगे यह पिन का Use करना होगा। (Withdraw money from ATM without ATM card?)
  4. अमाउंट सबमिट करें :- फिर एटीएम में एटीएम मशीन की स्क्रीन में आपको Yono SBI के ऑप्शन को क्लिक करके अमाउंट ऑप्शन में अमाउंट डाल देना है। 
  5. Yono Cash पिन :- Correct और Next करने के बाद आपके स्मार्टफोन में 6 डिजिट का पिन डालना है। 
  6. पैसे निकाले :- इसके बाद बिना एटीएम कार्ड के पैसे मिल जायेगे। ऐसे आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है।

अगर आपका खाता भी SBI बैंक में खुला हुआ है तो आपका पैसा भी हो जायेगा डबल, जानिए कैसे

Conclusion :-  एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से पैसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश Withdrawal की मदद से निकाल सकते है। इससे आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना ही आसानी से पैसे निकल सकते है। कार्डलेस कैश Withdrawal पूरे भारत में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन available होता है। कार्डलेस कैश Withdrawal पर डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट होती है। इससे कोई और पैसे निकालने का खतरा नहीं होता और आप के पैसे सुरक्षित रहते है। यह एटीएम से कैश निकालने का एक सुरक्षित तरीका है क्योंकि यह मोबाइल पिन के use से ही पैसे बाहर निकालता है। इसे आप बहुत आसानी से use कर सकते है। 

Share Now:

Leave a Comment