Youtube and OTT Market in 2023 – Hindi

OTT का पूरा नाम Over-the-top media service हैं। Over-the-top (OTT) अच्छी Qualities का Content High speed Internet के जरिये Users तक Deliver करता है।  

Corona के 2 साल में और OTT – Over-the-Top ने जितनी ग्रोथ कर ली है उतनी 10 साल में भी होना असंभव था।  आसान Viewing पैटर्न के कारण देश में OTT के दर्शक लगातार बढ़ रहे हैं।  अभी देश में 40 से 50 OTT प्लेटफार्म हैं। 2023 के अंत तक 10 से 12 OTT लांच होने की उम्मीद है अभी देश में 45 करोड़ दर्शक और इसमें से 13 करोड Paid सब्सक्राइबर्स हैं। आने वाले समय में OTT का फोकस सिर्फ रेवेन्यू बढ़ाने पर रहेग।  OTT अभी तक मार्केट बढ़ाने पर काम कर रहे हैं और अभी तक मेट्रो शहरों पर ही फोकस रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अब मध्यम और छोटे शहरों में अपने दर्शक बढ़ाने पर फोकस करेंगे क्योंकि यहां अपार संभावनाएं हैं।

Best OTT platforms in India – 2023

TV बनाम OTT 

पिछले 15-20 साल में टीवी घर-घर तक पहुंच गया है लेकिन बाहर के आंकड़े बताते हैं कि देश में टीवी दर्शकों की संख्या 2018 के स्तर से 10% कम हो गई है दूसरी तरफ देश में OTT  का कंपनसेशन तेजी से बढ़ रहा है 5G नेटवर्क के सक्रिय होने से इसका User Base और ज्यादा बढ़ने की संभावना है ऐसे में इस बात की संभावना है कि आगे चलकर छोटे शहरों और गांवों में OTT TV के वर्चस्व को खत्म कर देगी।

Youtube अभी Free रहेगा 

Youtube का मॉडल बहुत स्ट्रॉन्ग है।  सभी प्लेटफार्म कुछ भी करना चाहता है तो सबसे पहले यूट्यूब पर जाता है देश में Youtube Users 47 करोड़ है जो 2025 तक 90 करोड़ हो जाएंगे इसलिए अभी फ्री ही रहेगा ताकि वह देश में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।

समय बदलता रहता है जब भी VCR आया तो कहा गया कि सिनेमा बंद हो जाएंगे इसके बाद डीवीडी, सैटेलाइट टीवी ,एचडी, और अब OTT वार्नर Brothers ने अपनी सारी अच्छी फिल्में HBO मैक्स पर डाल दी थी लेकिन अब कोरोना के खत्म होने के बाद वह सारी फिल्में थिएटर में ला रहे हैं।  Market में टिके रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। परन्तु Users के लिहाज से बहुत अच्छा होगा उन्हें Qulitiy Content मिल पाएग। बढ़ाने और टीवी के वर्चस्व तोड़ने के लिए लाइवस्पोर्ट प्रोग्राम भी दिखा रहे हैं। ताकि users के सामने अपना वर्चस्व बड़ा सके। 

Share Now:

Leave a Comment