Assembly election results 2023: अभी भारत के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के result बस कुछ ही घंटों बाद सबके सामने आने वाले हैं, इन result को लाइव जानने के लिए हम आज आपके लिए कुछ best online platforms लेकर आए हैं। जिनकी सहायता से आप विधानसभा चुनाव के result के बारे में live पता कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव के इस माहौल में सबको रिजल्ट देखने का इन्तजार रहता हैं और सभी लोग चाहते है की सबसे पहले रिजल्ट का update मिले। इसलिए आज आपके लिए ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया जा रहा है जहाँ आपको सबसे पहले विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का लाइव आंकड़ा आपके सामने होगा।
Assembly election results 2023: चुनाव आयोग की तरफ से वोट काउंटिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान के चुनाव परिणाम आएंगे जिससे ये साफ हो जाएगा अब इन राज्य में किसी सरकार बनने वाली है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए ज्यादातर लोग टीवी और रेडियो पर निर्भर रहते हैं। लेकिन यदि आप कहीं सफर कर रहे हैं या फिर किसी कारण से टीवी नहीं चला सकते हैं तो आज हम आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ही चुनाव परिणाम के बारे में जानने का तरीका लेकर आए हैं। जिस से विधानसभा चुनाव के आप लाइव आंकड़े देख सकते हैं।
आइये अब जानते है की कोनसी वेबसाइट के माध्यम से आप विधानसभा चुनाव के लाइव आंकड़े देख सकते हैं। Assembly election results 2023
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: अगर आप विधानसभा चुनाव 2023 के result के live आंकड़े अपने घर की टीवी में नहीं देख पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी ये विधानसभा चुनाव के रिजल्ट live देख सकते हैं। आप https://results.eci.gov.in/ पर जाकर लाइव result देख सकते हैं और पांच राज्यों में हुए चुनावों की हर सीट के बारे में जान सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको accurate results देखने को मिलते हैं जिससे आप वोट काउंटिंग पर बेहतर तरीके से नजर रख सकते हैं। Assembly election results 2023
Zee News यूट्यूब चैनल: अगर आप विधानसभा चुनाव 2023 के result सबसे पहले ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप जी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं यहां पर आपको सबसे जल्दी विधानसभा चुनाव के live result देखने को मिलेंगे। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव कौन से राज्य में कितनी सीट किस पार्टी को मिली यह सब जानकारी आपको इस चैनल पर मिलेगी। आप चैनल को सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन भी ऑन कर सकते हैं जिससे आपको पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी। (Assembly election results 2023)
Zee News वेबसाइट: जैसे की आपको YouTube channel के बारे में बताया same यूट्यूब चैनल की तरह ही आप जी न्यूज की वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल की ही तरह आपको यहां पर सबसे तेज विधानसभा चुनाव के ऑनलाइन result देखने को मिलने वाले हैं। और इस वेबसाइट और यूट्यूब channel पर बताये गए result accurate होंगे। आप अपने स्मार्टफोन या laptop पर भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको सारा एनालिसिस भी देखने को मिलेगा। (Assembly election results 2023)
Assembly election results 2023
इन्कम टैक्स कैसे बचाएं ? : Save INCOME TAX In Hindi
Instagram Bio For Boys In Hindi ( Attitude, Style, Cool, Simple, Or Professional Bio)
ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ? (Check Phone’s Location From Email ID)