किसानों को बहुत सस्ते दाम में मिलेंगे ड्रोन

agriculture drone

किसानों को बहुत सस्ती Price में ड्रोन मिलेंगे, SBI ने बिना गारंटी वाले loan agreement को approve किया। (Agriculture drone for farmer)

Company ने मंगलवार को एक Statement में कहा है कि Iotechworld Navigation Private Limited और State Bank Of India के बीच 1 फरवरी को एक agreements हुआ जिसमे किसानो को बहुत सस्ती Price पर ड्रोन मिलेंगे। 

देश के छोटे और गरीब किसानों को affordable price पर ड्रोन provide कराने के लिए ड्रोन बनाने वाली domestic कंपनी Io TechWorld Avigation ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ Settlement किया है। किसानों को यह affordable ड्रोन केंद्र सरकार की एक योजना के तहत उपलब्ध कराया जायेगा। गुरुग्राम में  स्थित इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के Co-Founder Deepak Bhardwaj ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक, Iotechworld navigation के customers को low rates पर बिना किसी गारंटी के loan provide करेगा और Agriculture Infrastructure Fund (AIF) के तहत loan पर 3% की interest subvention भी देगा।  (Agriculture drone for farmer)

Agriculture drone for farmer, Farming के क्षेत्र में एक बदलाव करेगा जिससे SBI की तरफ से दी जा रही loan सुविधा उन किसानों के लिए बहुत अच्छी  होगी जो financing facilities की कमी के कारण ड्रोन खरीदने की स्थिति में नहीं है।  कंपनी के Co-Founder Anoop Upadhyay ने कहा, ‘‘ड्रोन की मदद से उर्वरकों (fertilizers) और कीटनाशकों (insecticides) का अच्छे से उपयोग करना संभव होता है और इस प्रकार खेती करने  की लागत भी कम होती है।  कृषि-ड्रोन का उपयोग करने से  न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद होगी  बल्कि समय की भी बचत होगी।

 साल 2020 में शुरू की गई एआईएफ (AIF) योजना के under 2025-26 तक 1 लाख करोड़ रुपये distribute किए जायेंगे, और वर्ष 2032-33 तक interest subvention और क्रेडिट गारंटी की  सहायता दी जाएगी। किसान, agri-entrepreneur, Startups, FPO, PACS, Marketing को-Cooperative Societies, Self Help Groups (SHGs), Joint Liability Groups (JLP), Multipurpose Cooperative Societies और केंद्रीय और राज्य एजेंसियां या Local Body Sponsored Public-Private Partnership Projects कृषि क्षेत्र में सफल होने के बाद उनके Management और technological advancement के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। 

Drone manufacturing company अयोटेक वर्ल्ड कंपनी के Co-Founder Deepak Bhardwaj ने  कहा कि Ayotec World Navigation के “Agribot Drone” को भारत का पहला DGCA “Type Certification” प्राप्त हुआ है। Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia ने जून 2022 में Ayotec Navigation को यह certification provide किया।

Share Now:

1 thought on “किसानों को बहुत सस्ते दाम में मिलेंगे ड्रोन”

Leave a Comment