5 बेस्ट प्रोफेशनल ट्विटर मैनेजमेंट टूल (Best Professional Management Tool for Twitter)

Best Professional Management Tool for Twitter – Twitter को जैक डोरसी, नूह ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने मिलकर 21 मार्च 2006 में लांच किया था। ट्विटर का main office सैन फ्रांसिस्को और  कैलीफोर्निया में है। ट्विटर पर रजिस्टर्ड user टेक्स्ट, फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। इसमें user पोस्ट (ट्वीट), लाइक, मैसेज , रीट्वीट , कमेंट और रीपोस्ट कर सकते हैं। इसमें ब्राउज़र और मोबाइल फ्रंटएंड सॉफ़्टवेयर के मदद से या प्रोग्रामेटिक फंक्शन से इसके एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के through एक-दूसरे से बात कर सकते है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

  • 2012 में100 मिलियन से भी ज्यादा user हर रोज 340 मिलियन ट्वीट करते थे।  
  • 2013 में ट्विटर टॉप 10 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइटों में से एक थी और इसे “इंटरनेट का एसएमएस” कहा गया था। 
  • 2019 की शुरुआत में ट्विटर के पास 330 मिलियन से ज्यादा monthly active users थे।  
  • फिर 2020 में लगभग 48 मिलियन अकाउंट (सभी अकाउंट के 15% का representation) को fake बताया गया था।  
  • अक्टूबर 2022 में पॉपुलर अरबपति एलोन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया। इससे ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क बन गए थे। 
  • 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ट्विटर के सीईओ बने। लेकिन मस्क चेयरमैन और सीटीओ के position पर ही बने रहे। जुलाई 2023 में मस्क ने कंपनी को “एक्स” के नाम से बदल दिया और कुछ नए फीचर्स जोड़ दिए है।  

ट्विटर मैनेजमेंट टूल आज के समय में ट्विटर पर user इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे है। आजकल सभी सेलिब्रिटी ट्विटर पर एक्टिव है जिनके लाखो followers बने हुए है। उन लाखो followers को हैंडल करने के लिए ऐसे टूल बनाये गए है जो इनके followers को आसानी से कर manage सकते है। ट्विटर पर आयी हुई शिकायते और समस्याएं मैनेजमेंट टूल ही handle करता है। Management Tool की मदद से user हर तरह की समस्यों को manage या solve कर सकते है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

10 ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फ्री AI टूल

5 Best Professional Management Tool for Twitter

1. Tweetdeck  (Best Professional Management Tool for Twitter)

Tweetdeck ट्विटर द्वारा बनाया गया है, यह सबसे बेस्ट मैनेजमेंट टूल है।   ट्विटर पर आये शिकायतो के तुरंत जवाब देने के लिए इसे use करते है। Tweetdeck का सबसे अच्छा advantage यह है की इसका डैशबोर्ड user अपने हिसाब से सेट कर सकते है और सभी बोर्ड रियल टाइम अपडेट होते रहते है। ज्यादातर कंपनियों के सोशल मीडिया मैनेजर tweetdeck का ही इस्तेमाल करते है। 

Tweetdeck के मदद से कई अकाउंट को एक समय पर मैनेज कर सकते हैं। साथ ही अपने कम्पटीटर के अकाउंट पर भी एक ही स्क्रीन में नजर रख सकते है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

TWITTER कि चिड़िया बनी कुत्ता – एलन मस्क

2. Followerwonk

Followerwonk ट्विटर पर अपने कॉम्पिटिटर को ढूंढने के लिए यह सबसे बेस्ट टूल है। जैसे SEO पर अपने कॉम्पिटिटर को ढूंढ कर उससे अच्छा कीवर्ड बनाते है, उसी तरह ट्विटर पर भी कॉम्पिटिटर को ढूंढ कर उस पर ज्यादा followers बढ़ाया जा सकता है। इस टूल की मदद से बहुत कुछ फाइंड कर सकते है, जैसे user इससे देख सकते है की आपके सिटी में सबसे ज्यादा followers किसके है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

3. Statusbrew

Statusbrew एक बेस्ट सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल है। ट्विटर user के लिए ये बहुत ही हेल्पफुल है। इस मैनेजमेंट टूल में कंटेंट शेड्यूल, कीवर्ड सर्च, follow growth जैसे कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। इस कीवर्ड पर बहुत यूजर सर्च कर सकते है जिन्हे आप फॉलो कर सकते है।  Statusbrew मैनेजमेंट टूल से आप फेक followers को find कर उन्हें unfollow भी कर सकते है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ?

4. Unfollowerstats

Unfollowerstats से ट्विटर पर ज्यादा रिलेवेंट और एक्टिव यूजर को फॉलो करने के लिए ये सबसे बेस्ट फ्री मैनेजमेंट टूल है। अगर इस टूल के द्वारा डेली एक्टिव यूजर को फॉलो करते है तो वो आपको जरूर फॉलोबैक करते है। इससे user के प्रोफाइल पर ज्यादा followers हो जाते है। इससे ट्विटर प्रोफाइल किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखने लगेगा। अगर user के ट्विटर अकाउंट पर ज्यादा following हो गए है तो  इस टूल की मदद से सिर्फ उन लोगो को unfollow कर सकते है जो आपको फॉलोबैक नहीं किया हुए है।  Unfollower Stats पर user अपने बेस्ट ट्वीट को भी देख सकते है जिसपर सबसे ज्यादा इंगेजमेंट आये हो। 

5. HootSuit

 ट्विटर पर फेसबुक पेज की तरह पोस्ट शेड्यूल का ऑप्शन नहीं होता है। ज्यादातर कंपनियां अपने ट्विटर प्रोफाइल को एक्टिव बनाने के लिए दिनभर में 3-4 कंटेंट ट्वीट करते है। ये सभी ट्वीट तब किया जाता है जिस टाइम ट्वीट पर ज्यादा इंगेजमेंट हो। इस केस में कोई भी इंसान डेली ठीक टाइम पर ट्वीट नहीं कर सकता है। इसलिए HootSuite का इस्तेमाल करते है। HootSuite के मदद से user अपने ट्विटर पर ट्वीट(पोस्ट) के लिए आने वाले डेट और टाइम पर ट्वीट(पोस्ट) होने के लिए शेड्यूल कर सकते है।  (Best Professional Management Tool for Twitter)

Conclusion :- आज के समय में हर कोई ट्विटर use करता है। ट्विटर में सिर्फ सही और knowledgeable चीजे ही पोस्ट करते है। किसी को कोई समस्या नहीं हो, इसलिए मैनेजमेंट टूल बनाये गए है। इनकी मदद से हर समस्या को आसानी से सुलझा सकते है। ट्विटर मैनेजमेंट टूल बहुत ही फायदेमंद है। ट्विटर को अब के एक्स नाम से जानते है। (Best Professional Management Tool for Twitter)

NOW YOU CAN APPLY FOR JOBS ON TWITTER

Share Now:

Leave a Comment