इंसानी दिमाग के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला AI रोबोट ( Duniya ka First Brain On Chip AI Robot ) 

Duniya ka First Brain On Chip AI Robot – चीन ने दुनिया का पहला ऐसा रोबोट लॉन्च किया है, जिसमें इंसानी दिमाग (human brain) है। यह इंसानों की तरह सोच सकता है। चीन में तियानजिन विश्वविद्यालय (Tianjin University) के Researchers ने एक हह्यूमनॉइड रोबोट (humanoid robot) develop किया है जो मानव मस्तिष्क कोशिकाओं (Human Brain Cells) की मदद से काम करता है। इस नए रोबोट को ‘ब्रेन ऑन चिप’ नाम दिया गया है।  इन Cells को एक इलेक्ट्रोड के Use से कंप्यूटर चिप के साथ इंटिग्रेट किया गया है जिससे रोबोट सूचनाओं को प्रोसेस करने और अलग -अलग काम पूरा करने में मदद करता है। 

WHAT IS ARTIFICIAL INTELLIGENCE ? ADVANTAGE OR DISADVANTAGE.

AI Robot Brain On Chip कैसे डेवेलप हुआ है? (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

AI Robot Brain On Chip के concept में कई researchers और डेवेलपर्स ने एक साथ काम करके इसे डेवेलप किया है। यह एक evolutionary प्रोसेस है, जिसमे कई सारे फील्ड के एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने domain में काम किया है।   (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

Neural नेटवर्क और Deep लर्निंग :-  एआई के विकास में neural नेटवर्क्स और deep लर्निंग का बहुत बड़ा योगदान है।  Geoffrey Hinton, Yann LeCun और Yoshua Bengio जैसे researchers ने deep लर्निंग algorithms डेवेलप किये है, जो एआई एप्लीकेशन में fundamental रोले प्ले करते है। 

GPU Optimizations :- NVIDIA जैसे कम्पनी ने अपने GPUs को एआई tasks के लिए optimize किया और GPU का Use neural नेटवर्क ट्रेनिंग में  बहुत इफेक्टिव होता है,  इसलिए यह AI robot brain on chip के  डेवलपमेंट में जरुरी है।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

Neuromorphic Computing :-  इस approach में इलेक्ट्रिक सर्किट का Use होता है जो इंसानी दिमाग के neurons और synapses को नकल करते है। इस टेक्नोलॉजी का Use brain-inspired Computations के लिए किया जाता है।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

Memristors :-  Memristors एक तरह के डिवाइस है, जो synapses के व्यवहार को नकल करते है। यह डिवाइस लर्निंग और मेमोरी टास्क के लिए Use किये जाते है, जो एआई robot brain on chip में बहुत जरुरी होते है।

Cognitive Computing :-  Cognitive computing सिस्टम वह सिस्टम होते है, जो एआई और cognitive science से मिलकर बनते है। यह सिस्टम्स perception, रीजनिंग, लर्निंग और भाषा प्रोसेसिंग को इंटेग्रटे करते है।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

इन सब टेक्नोलॉजीज और approaches से मिल कर AI robot brain on chip के concept से डेवेलप किया गया है। यह एक continuous प्रोसेस है जो टेक्नोलॉजी के advancements के साथ evolve होता जा रहा है।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

10 ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फ्री AI टूल

AI Robot Brain On chip कैसे काम करता है ?

Sensory Input Processing :- AI रोबोट sensor के environment के मदद से जानकारी कलेक्ट करता है, जैसे की कैमरा, मिक्रोफोनेस और भी अन्य sensors की चीजों से। यह sensory डाटा को analyze करके environment का current state determine करता है। 

Data रिप्रजेंटेशन :- इस sensory डाटा को इलेक्ट्रॉनिक सिगनल में बदल दिया जाता है जो neural नेटवर्क मॉडल्स या अन्य  algorithms के लिए इनपुट प्रोवाइड करते हैं। यह डाटा representation, जैसे की इमेज, साउंड या अन्य sensory information, neural नेटवर्क्स models के लिए समझ सके, उस फॉर्मेट में होता है। 

Neural नेटवर्क्स और Algorithms :- एआई रोबोट brain on chip में typically neural नेटवर्क और अन्य एआई algorithms का प्रयोग होता है जो sensory डाटा को प्रोसेस करके decision-making करते हैं।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

Decision Making :- जब neural नेटवर्क और algorithms sensory डाटा को analyze करते हैं, तो यह रोबोट के लिए निर्णय लेते है। जैसे की autonomous driving robots को रोड ट्रैफिक को navigate करने के लिए निर्णय लेना होता है।  

Action Execution :- एक बार decision लेने के बाद एआई robot brain on chip command को generate करता है जो actuators और मोटर्स को control करते हैं। इन एक्शन में movement, चीजों के साथ interaction, बातचीत और दूसरे काम होते है, जो रोबोट को assigned करते है। 

Feedback Loop :- AI robot brain on chip में एक feedback loop होता है, जिसमे sensory डाटा को continuously मॉनिटर किया जाता है, निर्णय को update किया जाता है। साथ ही, नयी जानकारी और overall परफॉरमेंस सही किया जाता है। (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

AI robot brain on chip इंटेग्रटिंग sensory इनपुट, neural नेटवर्क से डाटा प्रोसेसिंग और algorithms, decision-making, action एक्सेक्यूटिव और feedback loops जैसे काम करते है।  यह approach रोबोट को flexible, adaptive और autonomous बनाता है। इस से मुश्किल समय में भी आसानी से और कई काम एक साथ कर सकते है। 

AI Robot Brain On chip इंसानी दिमाग के समान है (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

यह रोबोट सेंसर और एआई (AI) के Use से चल सकता है, चीजें पकड़ सकता है और आने वाली समस्यायों से बच भी सकता है। यह दिमाग  इंसान की तरह बुद्धिमत्ता दिखाता है और अपने बॉडी parts को खुद से हिला-डुला सकता है । इसका फायदा यह है कि आने वाले समय में इंसान के दिमाग को हुए नुकसान में सही करने में मदद की जा सकेगी। साथ ही, अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज के नए तरीके भी बनाए जा सकते हैं।  (Duniya ka First Brain On Chip AI Robot)

6G NETWORK WILL BE LAUNCHED IN INDIA SOON – NARENDRA MODI

AI Robot Brain On chip तेजी से काम करता है 

AI Robot Brain On chip के लिए इंसानी दिमाग की Cells के Use से चीजें सीखना बहुत तेज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी में ‘डिश ब्रेन’ नाम के प्रोजेक्ट में रिसर्चर्स ने देखा कि इंसानों की ब्रेन सेल्स एआई से कहीं ज्यादा तेजी से सीख सकती हैं। उन्होंने लगभग 8 लाख ब्रेन सेल्स को एक चिप पर लगाया, ये कोशिकाएं कुछ ही मिनटों में एक आसान सा वीडियो गेम सीख गईं। इस प्रोजेक्ट को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सेना ने इसे बहुत जल्द फंडिंग दे दी और फिर इसे ‘कॉर्टिकल लैब्स’ नाम की कंपनी में बदल दिया गया। 

Conclusion :- वैज्ञानिको ने इस नए humanoid रोबोट को “दुनिया का पहला ओपन-सोर्स ब्रेन-ऑन-चिप सिस्टम” बताया है। यह दूसरे अन्य रोबोटों की तरह पहले से बताए गए निर्देशों पर काम नहीं करता है। यह दिमाग की तरह सीख सकता है और अपने आसपास के वातावरण या माहौल को समझ सकता है। हालांकि Brain On chip रोबोट देख नहीं सकता, लेकिन स्पर्श (छूना) और बिजली के सिगनल को महसूस कर सकता है। साथ ही चीजों को पकड़ना और उनको समझ सकता है। 

Leave a Comment