Hero of the Healthcare DR. Ravi Kannan का जन्म 12 मार्च 1953 में मद्रास में हुआ था। ये तमिलनाडु के रहने वाले है। रवि कैंसर पीड़ितों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। भारत और बांग्लादेश से बॉडर से लगा असम में सिल्चर एक इलाका है जहाँ कैंसर की चपेट में ज्यादा संख्या में लोगो के आने से केस को देखते हुए वहां के लोगो ने ही कैंसर hospital की शुरुआत किया। जिसमे की भारत सरकार ने भी मदद की और साल 1986 में छोटे hospital की शुरुवात हुई।
शुरुवात में उनको बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ा था और सबसे बड़ी मुश्किल फण्ड की थी। करीब 10 साल बाद इस हॉस्पिटल में पहली रेडिशन मशीने लग पाई। लेकिन इस अस्पताल की वास्तविक किस्मत तब खुली जब यहाँ पर 2007 में DR. Ravi Kannan पहुंचे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की जब उन्हें जब यहाँ काम करने का ऑफर मिला तब परिवार वाले तैयार नहीं थे। लेकिन इसके बाद भी वे अपने घर से दूर रह कर काम करना शुरू किया।
ये सिर्फ Ravi Kannan की मेंहनत का नतीजा है की, एक छोटा अस्पताल एक बड़े कैंसर हॉस्पिटल में बदल चुका है। वर्तमान समय में यहाँ पर तीन हजार से चौदह हजार मरीज आते है। इस बार Hero of the Healthcare DR. Ravi Kannan को 2023 में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस hospital में अब दूसरे राज्यों से भी मरीज इलाज करवाने आते है। इसका एक कारण यह भी है की यहाँ के इलाज का खर्च बहुत कम है।
Hero of the Healthcare DR. Ravi Kannan में ऐसी कौन सी खास बात थी जिसके कारण उनको पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया ?
DR. Ravi Kannan एक oncologist है । वह Cachar Cancer Hospital and Research Centre (CCHRC) के director भी हैं। आपको इस हॉस्पिटल में कैंसर के डॉक्टर भी देखने को मिलेंगे। और यहाँ ये कैंसर का treatment करते है। Kannan कैंसर ट्रीटमेंट के मामले में क्रांति ले कर आएं है। इनकी इसी विशेषता के कारण इनको 2023 में Ramon Magsaysay Award दिया गया है।
Ramon Magsaysay Award उन individuals या उस organization को दिया जाता है। जो अपने अपने फील्ड में एक यादगार काम करते है। इसको Nobel Prize Of Asia भी कहा जाता है। Government service, Public service, Community leadership, Journalism, Literary and Creative Communication Arts, peace and International Harmony and Emerging Leadership जो भी लोग इस categories में आते है, उनको ये Award दे के सम्मानित किया जाता है। DR. Kannan को 2020 में Padma Shri Award से भी सम्मानित किया गया था ।
हमारे देश के “गुमनाम नायकों” में से एक होने के लिए Central Minister Piyush Goyal, ने उनकी प्रशंसा की थी। Dr. Ravi Kannan उन पेशेंट्स का इलाज करते है जो की अपने इलाज के लिए पैसे नहीं दे पाते। उनसे एक भी पैसा लिए बिना DR. Kannan ने लगभग 7000 मरीजों को ठीक किया है। Kannan न केवल कैंसर का मुफ्त इलाज करते है। बल्कि घर, भोजन और नौकरियां भी देती है। इनका मानना है की अगर इलाज में price का अंतर होगा तो लोगो में भेद भाव पैदा होगा। जो लोग पैसे दे कर treatment करवा रहे है है, वो अलग service खोजेंगे। जिससे की लोगो के बीच एक लम्बी दीवार खड़ी हो जाएगी।
आइये जानते है Hero of the Healthcare DR. Ravi Kannan की कौन सी ऐसी विशेष बात थी जिनके कारण उनको सफलता मिली ?
जब Ravi इस फील्ड में आए ही थे तब , शुरुवात में पेशेंट उनके पास आते तो थे। पर वो उनसे मिल कर अपना treatment नहीं करवाते थे। तब उनको लगता था की पेशेंट शायद वो उनकी language को नहीं समझ पा रहे है। तब रवि Kannan ने वहां के local doctor को अपने साथ बैठा कर बात की। वहां के जो भी डॉक्टर थे वो बहुत की अच्छे थे। कैंसर के टाइम पीड़ित लोगो को बहुत बड़े समय तक इंतजार करना पड़ता है। जैसे की किसी पेशेंट्स को कीमो के लिए 6 महीने लगते थे । जिससे पेशेंट्स अपना धैर्य खोने लगता था । उस टाइम ये जो लोकल डॉक्टर है ये काउंसलिंग भी करते थे। ,रवि अपने पेशेंट्स का इलाज बहुत ही कम पैसे में करते थे in fact जो लोग गरीब होते थे उनका इलाज free of cost में कर देते थे।
जो बीमार लोग होते है उनको सिर्फ टाइम पर दवाई देना ही डॉक्टर का काम नहीं होता बल्कि अपने मरीजों को टाइम देना भी इम्पोर्टेन्ट होता है, क्योंकि इस बड़ी बीमारी के कारण कई लोग अपने जीने की उम्मीद छोड़ देते है। वही रवि अपने मरीजों के साथ काउंसलिंग करते थे। Ravi Kannan को ये लगता था की अगर वो free treatment देंगे तो गरीब से गरीब लोग भी उनके पास आसानी से आ पाएंगे। उन्होंने अपने price को बहुत ही low level पर सेट किया।
इन्होने 2011 में एक policy भी बनाई जिसमे की वहां के कुछ मेंबर मिल कर लोगो के घर जा कर उनका इलाज करेंगे। इन्होने अपने opd इंचार्ज, ward इंचार्ज, काउंटर people को मोबाइल फ़ोन provide करवाया। इस फ़ोन के मदद से ये मरीजों के साथ कॉल पर भी बात करते थे। कॉल के मदद से ही डॉक्टर कीमो का date fix करते और उनके घर जा कर उनको कीमो treatment देते है। और साथ ही ये 55% लोगो को free treatment देते है ।
ये भी पढ़े :- 18 रुपये प्रतिदिन में झूठे बर्तन धोने वाला आज साल के 300 करोड़ कमाता हैं।
जो भी गरीब लोग होते है जैसे की कारपेंटर गार्डनर ऐसे लोगो को रवि काम पर रख लेते है। जिससे की गरीब लोगो को नौकरी भी मिल जाती है। और उनके डिपार्टमेंट का देख रेख भी हो जाता है। इन्होने घर घर जा कर सर्विस देने की ये जो policy बनाई थी इसमें इनको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। फिर DR. Ravi Kannan ने ये decision लिया की अब से ये गरीब लोगो का इलाज free of cost ही करेंगे ।
उन्हें यह देख कर बहुत ही आश्चर्य हुआ की शुरुआत के 2 महीने में 120 से भी ज्यादा मरीज आए। जो colleague उनके साथ काम करते थे , वो बोलते थे की इनके पास पैसा होता है पर ये फिर भी free of cost ही ट्रीटमेंट करवा रहे है, बस वो आपको पैसा नहीं देना चाहते है । फिर रवि ने home visit करना start किया। तब उन्हें भी यकीन हो गया की उनके घर में देने को कुछ भी नहीं है। वो लोग बहुत ही गरीब है। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया की वो लोग इतने गरीब होने के बाद भी वो चाय बना कर देते है। जबकि उनके बच्चे घर में भूखे है।
ये भी पढ़े :- लाखो की नौकरी छोड़ कर, BUSINESS START किया, 4 साल में 4 करोड़ से कमाए 40 करोड़।
यह हालत देख कर उनके colleague भी समझ गए की वो सच में बहुत ज्यादा गरीब है। अब इनके हॉस्पिटल में अगर कोई ये बोलता है की वो गरीब है या उसके पास इतने पैसे नहीं है तो वहां के डॉक्टर उन्हें accept करते है। इनके यहाँ लाइफ टाइम treatment का चार्ज मात्र: 500 रुपये है। इसी तरह रवि ने लोगो के दिल में अपनी जगह बनाई है। इतने महान व्यक्ति की जितनी भी प्रशंसा करो उतनी ही कम है।