LinkedIn Top Startups 2023:- आइये जानते है  कौन सी भारतीय 20  कंपनियां आगे बढ़ रही हैं ?

भारत का Startup Sector तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले  कुछ सालो से, स्टार्टअप्स में बहुत सारे changes आये है।  जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव आते जा रहा है।  इससे  बहुत सारे कंपनी में  layoffs भी  हो रहे है।   LinkedIn Top Startups 2023,  को चार पिलर पर सेट किया गया है।  जो employment  में growth,  engagement, job interest और top talent  को अपनी ओर खींचने पर आधारित  है।  सभी कंपनी यह चाहती है की उनके कंपनी में ऐसे लोग काम करे जो की उनके बिज़नेस में growth  ला सके और साथ ही वो लोग top talented भी हो।  ताकि उनका engagement  ज्यादा  से ज्यादा  कंपनी के growth opportunity   के लिए हो।  हालाँकि, बदलते वक़्त के साथ  कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।  इसकी मदद से  उभरते industries  के लिए नए अवसर पैदा होंगे। 

LinkedIn Top Startups 2023:- आइये जानते है  यहां इस साल के भारत के 20 कौन से  Top स्टार्टअप हैं ?

Zepto :-  Zepto  एक बहुत ही  तेजी से  होने वाला ऑनलाइन  व्यापार है।  और इसकी खाश बात ये है की ये कंपनी भारत के 10 शहरों में किराने का सामान और आवश्यक सामान पहुँचाती है । मुंबई स्थित स्टार्टअप ने अगस्त में 200 मिलियन की funding की  और 2023 में भारत का पहला यूनिकॉर्न बन गया। इस कंपनी का headquarter  भारत के मुंबई शहर में है।  इस कंपनी की  स्थापना 2021  में हुई थी। 

  • Most common skills:-  Business Management, Data Science, Development Tools. 
  • Most common job titles:- Shop Manager, Business Operations Manager, Category Manager.

Blusmart:- गुरुग्राम का ये स्टार्टअप BluSmart इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है । इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी।  इस कंपनी में करीब 620 लोग काम करते हैं। Blusmart अपने 4,500-मजबूत इलेक्ट्रिक कार  के ग्रुप  के साथ दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग सेवाएं भी देता है। Blusmart  का उद्देश्य सुरक्षित रखना है। और आरामदायक सवारी प्रदान करना है। और शहरी आवागमन के लिए पर्यावरण-अनुकूल transportation समाधान भी प्रदान करना चाहता है।

  • Largest job function:- जो यहाँ use होता है, Operations, Engineering, Sales.

Ditto Insurance:- ये एक Financial service  कंपनी है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। ये कंपनी startup की मदद से लोगो के financial  प्लान्स को compare करती है।  साथ ही पॉलिसीस को समझाती  है  और साथ ही insurance खरीदने में मदद करती है। कंपनी ने लिंक्डइन के साथ शेयर किया  कि वे आने वाले साल  में सैकड़ों  Fresher को hire  करना चाहते हैं।

  • Most common skills:-  Insurance Advisor, Financial Advisor, Customer Service Quality Manager.
  • Biggest Working Tasks:- Sales, Business Development, Finance.

Pocket FM:- Pocket FM एक ऑडियो सीरीज प्लेटफॉर्म  है। ये कंपनी  अपनी 100,000 से अधिक घंटे की मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी के माध्यम से कई भारतीय भाषाओं में ऑडियो मनोरंजन प्रदान करता है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। इस कंपनी का headquarter bangalore में है। इस company में 480 से भी ज्यादा लोग काम करते है।

  • Most common skills:- Writing, Video, Advertising. 
  • Most common jobs:- Editor, Audio Engineer, Creative Director.  
  • Largest job functions:- Media and Communication, Engineering, Marketing.

Skyroot Aerospace:- ये कंपनी space research and technology के ऊपर आधारित है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। इस कंपनी का headquarter hyderabad  में है।  हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस भविष्य के space launch , वाहन डिजाइन और निर्माण करने  में माहिर है। अपने पहले मिशन प्रारंभ के साथ, स्टार्टअप 2022 में अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई।

  • Most common skills:- जो इस कंपनी में use होते है, Machining, Aerospace Engineering, Manufacturing Operations. 
  • Most common job titles:- Propulsion Engineer, Mechanical Design Engineer, Manufacturing Engineer.  
  • Largest job functions:- Engineering, Quality Assurance, Operations.

Gokwik:- ये कंपनी software development के ऊपर आधारित है।  GOKwik डाटा और टेक्नोलॉजी – led सोलूशन्स eCommerce  और D2C brand  offer करती है  । जिससे की  customer का experience  अच्छा हो उस वेबसाइट को ले कर। यह return to origin (rto) जैसी समस्याओं को हल करने के लिए एआई/एमएल technologies का उपयोग करता है। इस कंपनी का headquarter New Delhi  में है। इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी।

  • Most common skills:- Development Tools, Data Science, Data Storage Technologies. 
  • Most common job titles:- Customer Experience Manager, Product Manager, Sales Manager. 
  • Largest job functions:- Engineering, Customer Success and Support, Product Management.

Financial service (FI):-   FI एक financial  app है जिसमें एक  बचत खाता है जो mutual fund, investment options और regulated entities के साथ Partnerships में personal loan जैसी अन्य financial सेवाएं भी देता है। LinkedIn Top Startups 2023 कंपनी ने share किया कि वह backend engineers , DevOps experts और product design और analytics Roles के लिए अन्य लोगों को hire करना चाहती है।  इस कंपनी का headquarter bangalore  में है। इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। 

  • Most common skills:- Development Tools, Data Science, Web Development, Data Storage Technologies, Leadership.
  • Most common job titles:- Product Manager, Risk Analyst, Back End Developer. 
  • Largest job functions:- Engineering, Finance, Operations.

Sprinto:- सॉफ़्टवेयर के लिए स्प्रिंटो सुरक्षा compliance और privacy laws तैयार करती है। और साथ ही ये एंट्री लेवल रिस्क  control  करने में भी सहायता करती है। इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी।  इस कंपनी का headquarter bangalore  में है। कंपनी 15 से अधिक compliances का support करती है।

  • Most common skills:- Business Management, Sales Operations, Development Tools. 
  • Most common job titles:- Full Stack Engineer, Customer Experience Manager, Product Manager. 
  • Largest job functions:- Engineering, Sales, Marketing.

Super Sourcing:- इंदौर में साल 2020 में शुरू हुए इस स्टार्टअप में अभी 120 लोग काम करते हैं।  यह AI enabled B2B स्टार्टअप है, जो remote engineers को hire करता है और साथ ही तमाम बिजनेस को डेवलपर्स भी provided करता है। Super Sourcing ने share किया कि वह आने वाले वर्ष में 200 से अधिक Fresher को hire  करना चाहता है।

  • Most common skills:- Business Management, Development Tools, Web Development. 
  • Most common job titles:- Software Engineer, Account Manager, Product Manager. 
  • Largest job functions:- Engineering, Human Resources, Sales.

Growth school:-  यह स्टार्टअप सभी इंस्ट्रक्टर्स के साथ पार्टनरशिप कर के पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ। टॉपिक, जैसे मार्केटिंग, डिजाइन और बिजनेस पर आधारित course  तैयार करता है। इसकी शुरुआत बेंगलुरु में 2021 में हुई थी। इसमें  करीब 180 लोग काम करते हैं।

  • Most common skills:- Communication, Digital Marketing, Graphic Design.
  • Most common job titles:- Marketing Analyst, User Experience Researcher, User Experience Designer. 
  • Largest job functions:- Marketing, Arts and Design, Information Technology.

Jar:- यह एक ऑटोमेटेड गोल्ड सेविंग्स ऐप है। जो लोगों को उनकी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचाते हुए उसे डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का मौका देता है। साथ ही यह ऐप रोजाना, साप्ताहिक और मासिक बचत के विकल्प provide कराता है। इसकी शुरुआत 2021 में बेंगलुरु में हुई थी।  जिसके अभी 1.5 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं। इस कंपनी में अभी 180 से भी अधिक लोग काम करते हैं।

  • Most common skills:- Development Tools, Data Science, Web Development. 
  • Most common job titles:- Software Engineer, Product Design Consultant, Mobile Application Developer.
  • Largest job functions:- Engineering, Marketing, Arts and Design.

Shyft:-  पहले इस स्टार्टअप को Mindhouse के नाम से जाना जाता था। जो एक वेलनेस और लाइफ मैनेजमेंट कंपनी है। साथ ही यह हेल्थ, योग, न्यूट्रिशन आदि को ट्रैक करने की सुविधाएं भी देता है। इसकी शुरुआत 2019 में गुरुग्राम में हुई थी। जिसमें अभी करीब 70 लोग काम करते हैं।

  • Most common skills:- Communication, Business Management, Digital Marketing. 
  • Most common job titles:- Sales Manager, Yoga Instructor, Product Design Consultant. 
  • Largest job functions:- Sales, Community and Social Services, Marketing. 

Teachnook:- यह एक E- learning  प्लेटफॉर्म है। जो स्टूडेंट्स के लिए online content  तैयार करता है। ताकि उन्हें upskill किया जा सकेगा। यह प्रोग्राम Web3, Augmented Reality, Virtual Reality, Business Development और  Performance Marketing के तहत बनाए जाते हैं।

  • Most common skills:- Communication, Development Tools, Business Management. 
  • Most common job titles:- Academic Advisor, Business Development Executive, Brand Management Specialist.
  • Largest job functions:- Business Development, Education, Sales. 

StockGro:- इस स्टार्टअप का मकसद युवा निवेशकों को ट्रेडिंग और निवेश के लिए एजुकेट करना है। इससे लोगों की ट्रेडिंग स्किल्स बेहतर होती हैं।LinkedIn Top Startups 2023 इसकी शुरुआत बेंगलुरु में 2020 में हुई थी। जिसमें अभी 60 से अधिक लोग काम करते हैं।

  • Most common skills:- Development Tools, Business Management, Digital Marketing. 
  • Most common job titles:- Outreach Manager, Technician, Community Specialist. 
  • Largest job functions:- Engineering, Marketing, Media and Communication.

Exponent Energy:- यह स्टार्टअप साल 2020 में बेंगलुरु में शुरू हुआ। जिसमें अभी करीब 185 लोग काम करते हैं। यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए Energy को आसान बना रहा है। और 15 मिनट में रैपिड चार्जिंग सॉल्यूशन दे रहा है।

  • Most common skills:- Manufacturing Operations, Business Management, Development Tools. 
  • Most common job titles:- Design Engineer, Test Engineer, Embedded Software Engineer. 
  • Largest job functions:- Engineering, Operations, Quality Assurance.

Housr:- यह स्टार्टअप पूरी तरह से मिलेनियल्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स पर फोकस करता है।  यह 5 भारतीय शहरों में 75 से भी अधिक प्रॉपर्टीज में लग्जरी को-लिविंग का सॉल्यूशन देता है।  इसकी शुरुआत साल 2019 में गुरुग्राम में हुई थी। जिसमें लगभग 100 लोग काम करते हैं। 

  • Most common skills:- Business Management, Communication, Digital Marketing. 
  • Most common job titles:- Sales Executive, Property Manager, Content Manager.  
  • Largest job functions:- Operations, Sales, Marketing. 

AccioJob:- आईआईटी दिल्ली के alumni की तरफ से यह स्टार्टअप शुरू किया गया। इसकी शुरुआत गुरुग्राम में 2018 में हुई थी। जिसमें अभी करीब 190 लोग काम करते हैं। यह एडटेक स्टार्टअप वेब डेवलपमेंट और डेटा एनालिटिक्स के कोर्स provide कराता है।

  • Most common skills:-  Development Tools, Communication, Web Development. 
  • Most common job titles:- Full Stack Engineer, Web Development Specialist, Business Operations Analyst.
  • Largest job functions:- Engineering, Operations, Community and Social Services.

TravClan:- यह एक B2B स्टार्टअप है।  जो ट्रैवल कंपनियों को बिजनेस सॉल्यूशन provide करता है।  इसमें फ्लाइट और होटल बुकिंग, ट्रैवल वेबसाइट, पेमेंट गेटवे और मार्केटिंग मटीरियल शामिल हैं।  साल 2019 में दिल्ली में शुरू हुए इस startup  में 190 से भी अधिक लोग काम करते हैं।

  • Most common job titles:- Account Manager, Software Engineer, Marketing Associate.
  • Largest job functions:- Operations, Sales, Engineering.

DotPe:- यह स्टार्टअप ओम्नीचैनल सेलिंग omni channel selling के लिए बिजनेस solution provide करता है।   जिसमें पीओएस, ई-कॉमर्स वेबसाइट, क्यूआर, पेमेंट्स और डिलीवरी आदि शामिल हैं। इसकी शुरुआत साल 2019 में gurugram  में हुई थी।  जिसमें अभी भी 450 से अधिक लोग काम करते हैं।  

  • Most common skills:- Business Management, Sales Operations, Data Science.  
  • Most common job titles:- Software Engineer, Sales Consultant, Account Manager.
  • Largest job functions:- Sales, Business Development, Engineering.

Fasal:- यह स्टार्टअप हॉर्टिकल्चर फार्मिंग के लिए सुविधाएं देने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इसका मिशन है कि फार्मिंग में अनुमान लगाने या अंदाजा लगाने को खत्म करना है। अपने एआई प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी किसानों को फार्म-स्पेसिफिक, क्रॉप-स्पेसिफिक और क्रॉप-स्टेज-स्पेसिफिक एक्शन लेने वाली एडवाइजरी provide कराई जाती हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 2018 में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें अभी करीब 170 लोग काम करते हैं।

  • Most common skills:- Development Tools, Data Science, Business Management. 
  • Most common job titles:- Mechanical Engineer, Product Design Consultant, Artificial Intelligence Specialist.
  • Largest job functions:-  Engineering, Community and Social Services, Operations.

Leave a Comment