Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

बिना डाटा केबल के एंड्रॉइड से लैपटॉप में फाइल ट्रांसफर कैसे करे ?(Nearby Share QR code Feature)

Nearby Share QR code Feature

Nearby Share QR code Feature

Nearby Share QR code Feature एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल Nearby Share के लिए एक अपडेट तैयार कर रहा है और इसमें डिवाइसों के बीच तेज और आसान पेयरिंग के लिए एक नया क्यूआर कोड शामिल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक Nearby शेयर में अब एक नया क्यूआर कोड विकल्प होगा जो सेंडर को एक कोड बनाने देगा जिसे रिसीवर स्कैन कर सकता है। 

गूगल के Nearby Share में एक कमाल का फीचर जुड़ने वाला है। आगामी फीचर एंड्रॉइड, क्रोमबुक और विंडोज पीसी के बीच फाइल, डेटा, लिंक आदि को ट्रांसफर करना और भी आसान बनाएगा। रिपोर्ट के अनुसार  Nearby Share में क्यूआर कोड का सपोर्ट मिलने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन करके डेटा या फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।

Nearby Share QR code Feature वाला मोड ऐसे करेगा काम

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल Nearby Share के लिए एक अपडेट तैयार कर रहा है। इसमें डिवाइसों के बीच तेज और आसान पेयरिंग के लिए एक नया क्यूआर कोड शामिल होगा। नियरबाय शेयर में अब एक नया क्यूआर कोड विकल्प होगा जो सेंडर को एक कोड बनाने देगा जिसे रिसीवर स्कैन कर सकता है। अगर सेंडर को क्यूआर कोड नहीं मिलता है तो उसे किसी और तरीके से फाइल को ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़े :- WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY नाम से नया फीचर रोलआउट किया गया है।

Nearby Share QR code Feature  का नया अपडेट जल्द होगा रोलआउट :-

नया क्यूआर कोड फीचर अभी तक रोलआउट नहीं किया गया है। यह सुविधा नियरबाय शेयर के भविष्य के अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। इस बीच, Google ने हाल ही में फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए जीमेल ऐप को अपडेट किया है।

अपडेट में तेज नेविगेशन और ऐप के भीतर स्विच करने के लिए महत्वपूर्ण विकल्पों के साथ एक नया निचला रिबन जोड़ा गया है। यह बदलाव Google द्वारा फोल्डेबल डिवाइस पर जीमेल ऐप में two-pane interface जोड़ने के तुरंत बाद आया है।

यह भी पढ़े :- वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (EARN MONEY FROM SOCIAL MEDIA PLATFORM)

अब विंडोज यूजर्स के लिए आ चुका है Nearby Share QR code Feature का ऐप

कंपनी ने कुछ महीने पहले ही विंडोज पीसी के लिए Nearby Share पेश किया था। यूजर्स ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग के स्टेज पर है। अच्छी बात ये है कि गूगल ने फाइल शेयरिंग सर्विस को फ्री में उपलब्ध करवाया है। एंड्रॉइड की ऑफिशियल वेबसाइट से इस ऐप Nearby Share को डाउनलोड किया जा सकता है।

Exit mobile version