ब्लॉग को वायरल करने के best 10 तरीके  (Blog ko viral Kese kre)

Blog ko viral Kese kre- यदि आप ब्लॉगर हैं तो यह जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक हैं की Blog ko viral Kese kre करे, क्योंकि अगर हम अपने ब्लॉग को वायरल करना नहीं सीखते हैं तो ऐसे मे हमें आने वाले समय मे बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं।

क्योंकि जब तक हमारा ब्लॉग वायरल नहीं होगा तब तक हमारे ब्लॉग पर visitors नहीं आएंगे जिससे हमारे ब्लॉग से  Earning नहीं होगी इसीलिए ब्लॉग को वायरल कैसे करे इसके बारे में जानना बहुत ही आवश्यक  है। (Blog ko viral Kese kre)

जिस तरह लगातार internet users की संख्या बढ़ती जा रही हैं उसी तरह दिन प्रतिदिन ब्लॉगर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं लेकिन इन दिनों आने वाले नए ब्लॉगर्स ब्लॉग मे ट्रैफिक न आने की वजह से बहुत जल्दी blogging करना छोड़ भी देते हैं। 

लेकिन एक नए ब्लॉगर के लिए यह सबसे गलत कदम होता हैं क्योंकि कभी भी हमें किसी काम को बीच मे नहीं छोड़ना चाहिए और ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज हैं जिसमे शुरुआती समय मे traffic आने में और earning होने में time लगता हैं। 

लेकिन अगर हम इसे लंबे समय तक Consistency के साथ करते हैं तो इससे हमारे ब्लॉग मे ट्रैफिक भी आता हैं और हमारी ब्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई भी होती हैं। 

एक नए ब्लॉग को वायरल करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से बहुत कम समय मे हम अपने ब्लॉग मे ट्रैफिक ला सकते हैं।  तो आइये जानते हैं की एक नए ब्लॉग को वायरल कैसे करें- (Blog ko viral Kese kre)

ब्लॉग को वायरल कैसे करे?(Blog ko viral Kese kre)

जिस तरह blogging लोगों के बीच Famous होता जा रहा हैं उसी तरह हमारे पास आज के समय मे बहुत सारे ऐसे नए नए तरीके हैं जिनसे हम अपने ब्लॉग आज के समय मे वायरल कर सकते हैं। और blogging करके अच्छी खासी earning भी कर सकते हैं। 

किसी blog को वायरल करने के लिए आपको नीचे बताएं गए सभी steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।  लेकिन ध्यान रहे की उससे पहले आपका ब्लॉग Google Search Console मे इंडेक्स होना चाहिए तभी आपका ब्लॉग वायरल हो सकता हैं।

1. Quora की सहायता से  ब्लॉग को viral करे। (Blog ko viral Kese kre)

अगर आप एक नए blogger हैं तो अपने ब्लॉग मे traffic लाने और ब्लॉग को viral करने के लिए  Quora बहुत ही अच्छा option हैं।  क्योंकि Quora मे रोजाना लाखों लोग अपने सवाल पूछते हैं ऐसे मे अगर आप उन सभी सवालों का जवाब आप अपने Quora प्रोफाइल के माध्यम से दे सकते हैं और जवाब के अंत मे विसीटर्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर जाने के लिए वह website को link कर सकते हैं।  (Blog ko viral Kese kre)

जिससे आपके Quora प्रोफाइल मे followers की संख्या बढ़ेगी और साथ ही साथ visitors आपके ब्लॉग का नाम गूगल पर सर्च करके करके आपके ब्लॉग मे Enter करेंगे।  जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और इस तरह Quora की मदद से रोजाना लोगों के सवालों का जवाब देकर आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाकर अपने ब्लॉग को वायरल भी कर सकते हैं।

Quora मे प्रोफाइल बनाने और और किसी के सवाल का जवाब कैसे देते हैं यह जानने के लिए आप सभी स्टेप्स को फॉलो करे। (Blog ko viral Kese kre)

  • सबसे पहले www.quora.com और उसके बाद Quora फेसबुक या गूगल की मदद से Sign in कर लेना हैं। 
  • इसके बाद Quora मे One last step का ऑप्शन मिलेगा।  जिसमे आपको अलग अलग category मिल जाएंगे जिसमे से जिस भी category में आपको knowledge हैं या blogging करते हैं उससे संबंधित 5 category सिलेक्ट कीजिए और done पर क्लिक करे। 
  • Done पर क्लिक करने के बाद अब आपका Quora प्रोफाइल ओपन हो जाएगा अब आपको ऊपर की तरफ एक पेंसिल वाला आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक करे, वहाँ पर आपको बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे जिनका आप Answer दे सकते हैं। (Blog ko viral Kese kre)

2. Social media की सहायता से अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं। (Blog ko viral Kese kre)

आज के समय मे हर एक मोबाइल user social media का इस्तेमाल जरूर करता हैं और हर एक यूजर का सोशल मीडिया पर प्रोफाइल तो अवश्य होता हैं ऐसे मे आप अपने social media account पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के category से related पोस्ट कर सकते हैं और अपने social media account को Grow करके अपने सोशल मीडिया के followers की सहायता से अपने blogging website पर traffic ला सकते हैं। 

इससे  google पर आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और website पर ट्रैफिक भी आएगा इसमे इसके लिए मेहनत तो करनी पड़ती हैं और इसमें समय भी लगता है लेकिन अगर आपने एक बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट को Grow कर लिया तो आप लंबे समय तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोवर्स को ब्लॉग पर भेजकर ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।  (Blog ko viral Kese kre)

लेकिन यदि आप मेहनत नहीं करना चाहते हैं या आपके social media पर followers grow नहीं हो रहे है तो  ऐसे मे आप उन लोगों से contact कर सकते हैं जिनके सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या मे फॉलोवर्स और उसको अपने ब्लॉग के प्रमोशन करवा सकते हैं।  लेकिन इसमे प्रमोशन करने वाले को पैसे देने पड़ते हैं।

3. Trending topic की मदद से ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं। (Blog ko viral Kese kre)

यह तरीका उन लोगों के लिए beneficial हो सकता हैं जिनका news related blog या वेबसाइट हैं क्योंकि रोजाना कुछ न कुछ न्यूज हमेशा trending पर रहते हैं ऐसे मे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे Trending topic पर पोस्ट लिख सकते हैं।

कोई भी टॉपिक Trending होने की वजह से लोग उसके बारे मे बहुत ज्यादा अधिक सर्च करते हैं जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की अधिक संभावना बन जाती हैं।

Trending topic ढूँढने के लिए आप Google Trend का use कर सकते हैं इसमे आपको रियल टाइम मे चलने वाले Trending topic के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।  जिन टॉपिक पर आप अपने ब्लॉग मे पोस्ट लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।  (Blog ko viral Kese kre)

4. Guest Post की सहायता से भी  ब्लॉग वायरल कर सकते हैं – (Blog ko viral Kese kre)

Guest Post एक ऐसा medium हैं जिसकी मदद से हम फ्री मे backlink लेकर अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं साथ मे किसी अन्य website के visitor को अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते हैं जिससे हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत ही ज्यादा Benefit मिलता हैं। आज के समय मे ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे Guest Post काफी  ट्रेंडिंग मे हैं।

Guest Post करने के लिए आपको अपने ब्लॉग के category से related ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को ढूँढना हैं। जो Guest Post accept करती हैं उसके बाद उस वेबसाइट के Owner को Guest Post के लिए Approach करना हैं और जब वह Guest Post के लिए तैयार हो जाए तब उनके Guest Post के Term & Conditions को पढ़कर आपको एक Topic से Related Blog Posts लिखना हैं और उस पोस्ट के अंत मे अपने बारे मे लिखकर आप अपनी blogging website का link add कर सकते हैं। 

उसके बाद उस पोस्ट को website के Owner के पास ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।  इस प्रकार 5 या 6 website पर Guest Post करके अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेYouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (Increase Subscribers On YouTube In Hindi)

5. Web mention की सहायता से भी  ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं। (Blog ko viral Kese kre)

आज के समय मे यह Web mention वाला तरीका नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए बहुत famous हैं इसकी मदद से हम अपने नए ब्लॉग पर लाखों की संख्या मे visitors ला सकते हैं और अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।  Web mention एक ऐसा तरीका हैं जिसमे हम visitors को किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने ब्लॉग पर गूगल सर्च के माध्यम से लाते हैं।

For example जैसे की मैंने अपने Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ? इस टॉपिक पर पोस्ट लिखा हैं और यूट्यूब पर या किसी social media पर  मैंने उसी टॉपिक से related वीडियो बनाया जिसमे मैंने Viewers को यह कहा की अगर आपको blog पर ट्रैफिक बढ़ाने से संबंधित ओर भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप गूगल पर हमारी website digishiv.com open करके पूरी details में जान सकते हैं। 

ऐसा करने से आपके यूट्यूब वीडियो या social media के  Viewers आपके ब्लॉग पर आएंगे जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और ब्लॉग viral भी होगा। इस तरह आप अपने ब्लॉग को Web mention की मदद से वायरल कर सकते हैं।

6. Blog viral करने के लिए हमेशा Long Tail Keyword को Target करें- (Blog ko viral Kese kre)

ब्लागिंग में सफलता पाने के लिए Keyword Research करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।  क्योंकि Keyword Research करने से आपको यह पता चलता है, कि आप जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं। उसको कितने लोग सर्च करते हैं और उस पर कितना Competition है।

start में आप को Low Competition Keyword पर ही आर्टिकल लिखना है। इसके अलावा आप ज्यादा से ज्यादा Long Tail Keyword को ही Target करें। इससे आपका ब्लॉग जल्दी वायरल हो जाता है, क्योंकि Long Tail Keyword पर कम्पटीशन बहुत कम होता है। (Blog ko viral Kese kre)

यदि आप High Competition Keyword पर अपना आर्टिकल लिखते हैं, तो आपके ब्लॉग को वायरल होने में सालों लग जाएंगे। जिसके बाद आप pareshan होकर ब्लॉगिंग छोड़ देंगे और यदि आप शुरुआत से ही Long Tail Keyword या Low Competition Keyword को टारगेट करेंगे, तो आपके ब्लॉग पर शुरुआत से ही ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा जो आपको लगातार मोटिवेट करेगा। जिससे आप और ज्यादा मेहनत करेंगे और आपका ब्लॉग Viral हो जायेगा।

7. Blog को Google News में Submit करें- (Blog ko viral Kese kre)

यदि आप blogging करते है तो आप अपने ब्लॉग को Google News में जरूर Submit करें।  Google News गूगल का एक Free प्रोडक्ट है। जिस पर ब्लॉगर अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Submit करते हैं। जिन्हें युजर्स पढ़ने आते हैं।  

अब जब भी किसी युजर्स के सामने आपकी ब्लॉग पोस्ट Recommended होगी। अगर उसको आपकी ब्लॉग पोस्ट पसंद आयेगी, तो वह आपके ब्लॉग को Google News पर फॉलो कर लेगा। इसके बाद आप जैसे ही कोई नई पोस्ट पब्लिश करेंगे। वैसे ही उसका नोटिफिकेशन उसके पास पहुंच जायेगा। (Blog ko viral Kese kre)

जब users उस ब्लॉग पोस्ट को Open करेगा, तो उससे आपके ब्लॉग का Traffic बढ़ेगा। जिससे आपके ब्लॉग के वायरल होने के Chance बढ़ेंगे। यदि आपके Google News अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी हो गई, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा आने लगेगा। आप अपने ब्लॉग को Google News पर आज ही submit करके इसका फायदा उठाएं।

8. Content का SEO करके Blog को Viral करे -(Blog ko viral Kese kre)

कोई ब्लॉग तब Viral होता है जब उस ब्लॉग का Content search engine के अनुसार optimize किया जाता है। तभी Search Engine उस कंटेंट को Users के सामने Present करता है। यदि आप अपने Content को SEO अच्छे से नहीं करेंगे, तो Search Engine को यह पता ही नहीं चलेगा कि आपका Content कैसे है और किसके सामने Present करें।

Content का SEO करते समय आपको निचे बताई गई सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

  • Post के Title, Meta Description, Permalink में Target Keyword का use करें।
  • ब्लॉग पोस्ट में  Heading का use से सही से करें।
  • Image SEO करें।
  • ब्लॉग में सही से Internal Linking और External Linking करें।
  • आप इन सभी तरीकों की मदद से अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते है। 

यह भी पढ़ेमोबाईल से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ? (Best Online Earning Platform For Students)

9. Competitor को Analyze करके Blog को वायरल करें- (Blog ko viral Kese kre)

किसी भी ब्लॉग को Viral करने का यह सबसे आसान और बहुत ही पावरफुल तरीका है, क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है कि आपका Competitor अपने ब्लॉग को Viral करने के लिए क्या कर रहा है। यदि आपको आपके Competitor की लिस्ट पता हैं तो आप पहले उनके ब्लॉग का कंटेंट और उसके वायरल करने के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। 

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट में उनसे अच्छा करके अपने ब्लॉग को आसानी से Viral कर सकते हैं। अपने Competitor को Analyze करने के लिए आप Ahrefs, Semrush आदि SEO Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Blog ko viral Kese kre)

10. Google Web Stories से भी Blog को Viral कर सकते हैं-(Blog ko viral Kese kre)

आज के समय में लोग Short Content को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण गूगल ने साल 2018 में Google Web Stories को लांच किया था, लेकिन उस समय गूगल नहीं उसकी इतनी अहमियत नहीं थी।

लेकिन उसके बाद साल 2021 में गूगल ने Web Stories को बहुत ज्यादा Promote किया। जिससे अगर आप अपने ब्लॉग पर Google Web Stories बनाते हैं, तो आपको इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि गूगल यूजर्स के सामने ज्यादा से ज्यादा Web Stories को Recommended कर रहा है। (Blog ko viral Kese kre)

क्योंकि गूगल Web Stories को ज्यादा Promote करना चाहता हैं। आप अपने ब्लॉग को Viral करने के लिए गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं। गूगल वेब स्टोरी पर आज के समय में अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है। जिसका फायदा आपके ब्लॉग को मिल सकता है।

आज अपने blog को viral करने के बेस्ट 10 तरीको के बारे में जाना है तो आशा करता हूँ की आपको ब्लॉग वायरल करने का यह तरीका बहुत पसंद आया होगा। ये ऐसे 10 बेस्ट तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Viral कर सकते हैं। यदि आपको अपने ब्लॉग को वायरल करने में कोई परेशानी या समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि आपके कोई friends भी blogging करते हैं तो  इस article को अपने friends के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। 

Leave a Comment