How to recover google Photos- यदि आपके पास गलती से Google Photos से कोई photo डिलीट हो गई है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यदि कोई फोटो डिलीट हो जाती हैं तो गूगल फोटो ट्रैश बिन से फोटो recover करने के लिए 60 दिन का समय देता है। तो आइये जानते है की यहां से deleted फोटो को कैसे रिट्रीव कर सकते हैं।
अगर गलती से Google Photos से कोई photo डिलीट कर दी है, जिसको delete नहीं करना चाहिए था तो टेंशन होना स्वभाविक हैं। लेकिन अब यदि कोई फोटो डिलीट हो गई है तो डरने की जरूरत नहीं हैं। एक सिंपल स्टेप से आप आपके google photos से delete हुई photo वापस पा सकते हैं। अक्सर कई लोग भूल जाते हैं की डिलीट हुई फोटो ट्रैश बिन में चली जाती हैं। गूगल फोटो ट्रैश बिन से फोटो रिट्रीव करने के लिए 60 दिन का समय देता है। (How to recover google Photos)
यह भी पढ़े– Facebook पेज को Monetize कैसे करे? जानिए हिंदी में 2024 का नया अपडेट। (Facebook Ko Monetize Kaise Kre Hindi)
Trash Bin से फोटो रिट्रीव कैसे करें -(how to recover google Photos)
- यदि आपकी कोई फोटो डिलीट हो गई हो तो सबसे पहले आप अपने फोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप ओपन करें।
- Google photos open करने के बाद स्क्रीन के नीचे “लाइब्रेरी” पर टैप करें।
- वहां option में से “ट्रैश” चुनें.
- Removed आइटम ब्राउज करे। यदि आपको वह फोटो मिल जाए जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो उसे टैप करके रखें, फिर “रिस्टोर” करे।
- ऐसा करने पर आपकी फोटो आपकी फोटो लाइब्रेरी, एल्बम और यहां तक कि आपके फोन की गैलरी में भी वापस आ जाएगी।
यह भी पढ़े– मोबाईल से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ? (Best Online Earning Platform For Students)
यदि ट्रैश से फोटो डिलीट हो जाए तो क्या करे -(how to recover google Photos)
Google photos में ट्रैश बिन से 60 दिन के बाद फोटो अपने आप वहां से चली जाती हैं। उसको बाद फोटो को ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को follow कर सकते हैं। (How to recover google Photos)
- Google Drive में सर्च करें -अगर गूगल फोटो से फोटो हट गई है तो आप गूगल ड्राइव में ढूंढ सकते हैं। यहां आप फाइल का नाम और कीवर्ड सर्च करके आपकी photo ढूंढ सकते हैं। (How to recover google Photos)
- गैलरी में सर्च करें -अगर आपने फोटो के लिए ऑटोमैटिक बैकअप (automatic backup) को enable नहीं किया है तो हो सकता है कि फोन की लोकल गैलरी में आपकी फोटो मिल जाये। ऐसे में आप आपके फ़ोन में अपनी गैलरी ऐप ओपन करें और फोटो को सर्च करें। (How to recover google Photos)
- थर्ड पार्टी डेटा रिकवरी टूल का use करे –प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप्स हैं, जो फोन से हटाई गई फाइल्स को स्कैन कर सकता है। लेकिन ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सोच समझकर ही ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल करें। अगर फोटो ज्यादा जरूरी नहीं है तो किसी third party app को phone में install नहीं करना चाहिए। (How to recover google Photos)
सर्दियों में बिजली बचाने वाले टॉप-10 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक गीजर! Top-10 Best Electric Geysers!
ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ? (Check Phone’s Location From Email ID)