Police थाने में नहीं हो रही आपकी सुनवाई तो घर बैठे ऑनलाइन FIR करे।  (Online police FIR kaise kare)

Online police FIR kaise kare

Online police FIR kaise kare- समय के साथ- साथ सब कुछ बदल रहा है जिसके साथ हर देश अपने आप को बदलना चाहता है इसी वजह से सरकार अपने citizens के फायदे के लिए सभी तरह की facilities दे रही है आज अधिकतर सरकारी कार्यो को हम ऑनलाइन कंप्युटर या मोबाइल पर कर सकते है यहाँ तक की आज FIR भी ऑनलाइन किया जा सकता है लेकिन सिर्फ कुछ लोगों को ही ऑनलाइन FIR के बारे में जानकारी प्राप्त है।

FIR एक sensitive issue होता है जिसे करवाने के लिए अक्सर हम पुलिस स्टेशन जाते है और पुलिस स्टेशन मे जाकर काफी अच्छे से किसी भी अपराध का FIR दर्ज करवा सकते है लेकिन आज के इस समय मे जहां एक से बढ़कर एक कार्य ऑनलाइन किए जा रहे है ऐसे मे FIR भी ऑनलाइन किया जा सकता है लेकिन ऑनलाइन के द्वारा दर्ज कारवाई जाने वाले FIR किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर सीधे दर्ज नहीं कराई जा सकती है। (Online police FIR kaise kare)

यहाँ पर ध्यान वाली बात यह भी है की ऑनलाइन दर्ज कराई जाने वाली FIR के लिए कई सारे नियमों को भी ध्यान मे रखना पड़ता है एवं इसकी कुछ शर्ते भी है जिसके बारे मे पता होना बेहद जरूरी है अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन FIR दर्ज करवा रहा है या करवाना चाहता है इस article मे हम ऑनलाइन FIR से जुड़ी समस्त जानकारी और ऑनलाइन एफआईआर के नियम व शर्ते इत्यादि विस्तार से जानेंगे।  (Online police FIR kaise kare)

ऑनलाइन एफआईआर क्या है? (Online police FIR kaise kare)

FIR का पूरा नाम First Information Report होता है जिसे हिन्दी मे प्रथम सूचना रिपोर्ट के नाम से जाना जाता है यह किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस स्टेशन मे की गई शिकायत का पहला रिपोर्ट होता है यहाँ की गई शिकायत का written document होता है इसी तरह ऑनलाइन एफआईआर एक तरह का डिजिटल माध्यम जैसे कंप्युटर, मोबाइल इत्यादि के द्वारा ऑनलाइन से किया जाने वाला एफआईआर है जिसे E-FIR अर्थात Electronic FIR के नाम से भी जाना जाता है। (Online police FIR kaise kare)

ऑनलाइन FIR करने के नियम व शर्ते- (Online police FIR kaise kare)

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन FIR दर्ज करवा रहा है या करवाना चाहता है तो उसको नियम व शर्तों के बारे मे भी जानना बहुत जरुरी हैं –

  1. ऑनलाइन FIR की सुविधा को चेक करने मात्र के लिए use न करे।
  2. ऑनलाइन दर्ज की जाने वाली FIR किसी भी व्यक्ति या विशेष के नाम पर दर्ज नहीं कराई जा सकती है अर्थात ऑनलाइन FIR unknown people के खिलाफ दर्ज कराई जा सकती है।
  3. एक बार सफलतापूर्वक ऑनलाइन FIR दर्ज करवाने के बाद आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी पुलिस स्टेशन मे 3 दिन के अंदर जाकर हस्ताक्षर करना होगा नहीं तो आपका एफआईआर रद्द किया जा सकता है।
  4. वर्तमान समय मे ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा प्रत्येक राज्य मे उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ समय बाद यह सभी राज्य मे उपलब्ध हो जाएगा।
  5. ऑनलाइन FIR दर्ज करवाने के लिए व्यक्ति के पास एक valid ईमेल आइडी और active मोबाइल नंबर होना चाहिये।
  6. ऑनलाइन FIR अभी के समय मे आप संदिग्ध(Suspicious) अपराध जैसे हत्या, रेप इत्यादि मे नहीं कर सकते है इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन जाना होगा, यह सामान्य अपराध के लिए ही उपलब्ध है। (Online police FIR kaise kare)

ऑनलाइन FIR कैसे करे? (Online police FIR kaise kare)

FIR एक sensitive matter होता है जहां पर किसी व्यक्ति विशेष के against the law पर शिकायत होती है ऐसे मे ऑनलाइन FIR भी ऐसे ही मजे के लिए नहीं कर सकते है इस वजह से ऑनलाइन FIR करने के बाद 3 दिनों के अंदर व्यक्ति को अपने क्षेत्र के थाने मे जाकर हस्ताक्षर करने की जरूरत होती है ऑनलाइन FIR राज्य के पुलिस विभाग के official portal मे जाकर किया जा सकता है लेकिन अभी हर एक राज्य मे ऑनलाइन FIR की सुविधा उपलब्ध नही है। (Online police FIR kaise kare)

आने वाले समय मे ऑनलाइन FIR की सुविधा प्रत्येक राज्य मे उपलब्ध हो जाएगा, ऑनलाइन FIR करने की Process सभी राज्यों की लगभग एक जैसी ही होगी।  (Online police FIR kaise kare)

  • ऑनलाइन FIR register करवाने के लिए सबसे पहले आप अपने राज्य के पुलिस विभाग की official website या official mobile app पर जाए।
  • जैसे ही आप अपने राज्य के पुलिस विभाग के main website को open करेंगे तब आपको वहाँ पर काफी सारे अलग अलग option मिलेंगे।
  • जहां पर आपको E-FIR, Online FIR, Register FIR के option को देखना है और उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे ही आप E-FIR वाले option पर क्लिक करते है उसके बाद अगर आप पोर्टल मे पहली बार आए तब पोर्टल मे एक अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लीजिए।
  • लॉगिन कर लेने के बाद FIR के लिए एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको एक एक करके अपने FIR से जुड़ी जानकारी enter करनी है और उसी के according option select करना है।
  • ऑनलाइन FIR मे आपको अपनी जानकारी भी enter करनी है और साथ मे इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा की गई जानकारी पूरी तरह accurate होनी चाहिये।
  • FIR की समस्त जानकारी अच्छे से enter करने के बाद FIR Submit कर दीजिए जिसके कुछ ही समय बाद आपका ऑनलाइन FIR सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगा।
  • ऑनलाइन FIR रजिस्टर होने का मैसेज या ईमेल आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी पर प्राप्त हो जाएगा जिसे Save करके रख लीजिए वह आपके आगे आपके काम आएगा।

उन राज्यों के पोर्टल जहाँ ऑनलाइन FIR register करने की सुविधा उपलब्ध हैं – (Online police FIR kaise kare)

जैसा की हमने जाना की भी कुछ ही राज्य मे E-FIR की सुविधा है तो आइये जानते हैं की  की वे कौन कौन से राज्य है जो की ऑनलाइन FIR की सुविधा प्रदान करते है और उनके पुलिस विभाग का पोर्टल जहां से हम E-FIR कर सकते है।

घर बैठे FIR कैसे दर्ज कराए? (Online police FIR kaise kare)

घर बैठे FIR हम E-FIR के द्वारा कर सकते है लेकिन वर्तमान समय मे ऐसे कुछ ही राज्य ही है जो की ऑनलाइन FIR की सुविधा प्रदान कर रही है आने वाले कुछ ही समय मे हर एक राज्य ऑनलाइन FIR जिसे E-FIR कहा जाता है वह हर एक राज्य मे लागू हो जाएगा लेकिन अगर हम कहीं किसी स्थान पर तुरंत ही पुलिस से शिकायत करना चाहते है तब किस प्रकार कर सकते है।

 हर एक राज्य की पुलिस विभाग काफी समय से मोबाइल मे कॉल के द्वारा होने वाले शिकायतों पर कड़े कदम उठाती है, इसी तरह अगर आप कहीं पर है और वहाँ पर कोई criminal incident हो रही है, ऑनलाइन किसी भी तरह का साइबर क्राइम हो जाता है या आपके घर मे किसी भी तरह की कोई आपराधिक घटना हो रही है तब इन सभी के लिए हर एक राज्य की police department helpline number प्रदान करती है। (Online police FIR kaise kare)

जिस पर की कॉल करके आप उस घटना का तुरंत शिकायत पुलिस से कर सकते है जिसके बाद अगर घटना Suspicious है या उस पर तुरंत कार्यवाही करना अनिवार्य है तब पुलिस तुरंत ही आपके द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही करेगी। पुलिस हेल्पलाइन नंबर आप ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा पता कर सकते है। (Online police FIR kaise kare)

यह भी पढ़े

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (EARN MONEY FROM SOCIAL MEDIA PLATFORM)

HOW TO EARN MONEY FROM FACEBOOK REELS

क्या आप जानते है – फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के साथ साथ आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से लाखो रूपये भी कमा सकते हैं। Earn Money From Flipkart

ब्लॉग को वायरल करने के Best 10 तरीके  (Blog Ko Viral Kese Kre)

YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (Increase Subscribers On YouTube In Hindi)

Share Now:

6 thoughts on “Police थाने में नहीं हो रही आपकी सुनवाई तो घर बैठे ऑनलाइन FIR करे।  (Online police FIR kaise kare)”

  1. I loved you better than you would ever be able to express here. The picture is beautiful, and your wording is elegant; nonetheless, you read it in a short amount of time. I believe that you ought to give it another shot in the near future. If you make sure that this trek is safe, I will most likely try to do that again and again.

    Reply
  2. I do trust all the ideas youve presented in your post They are really convincing and will definitely work Nonetheless the posts are too short for newbies May just you please lengthen them a bit from next time Thank you for the post

    Reply
  3. It was great seeing how much work you put into it. The picture is nice, and your writing style is stylish, but you seem to be worrying that you should be presenting the next article. I’ll almost certainly be back to read more of your work if you take care of this hike.

    Reply
  4. I have spent over three hours on the internet today but have yet to come across a single article as intriguing as yours. It is sufficient to satisfy my curiosity. In my opinion, the web would be considerably more useful than ever before if all website proprietors and bloggers produced high-quality content like yours.

    Reply
  5. I wonder how much work goes into creating a website this excellent and educational. I’ve read a few really good things here, and it’s definitely worth saving for future visits.

    Reply

Leave a Comment