Social media influencers income tax नहीं दिए तो उनके  घर नोटिस के साथ पहुंच सकता है टैक्स विभाग

Social media influencers income tax- अब सोशल मीडिया से कमाई करने वाले इन्फ्लूएंसर्स के लिए टैक्स चोरी करना मुश्किल होने वाला है। इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया की सहायता से ज्यादा कमाई करने वाले इन्फ्लूएंसर्स के लिए खास तैयारी की है। यदि Social media influencers income tax नहीं देंगे तो इनकम टेक्स डिपार्टमेंट उन पर कार्यवाही करेगा। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में इस तरह के इन्फ्लूएंसर्स की टैक्स चोरी रोकने के मुहिम चलाई जा रही है। 

केरल में इनकम टैक्स विभाग ने कई इन्फ्लूएंसर्स पर कार्रवाई भी की हैं।  जून में केरल के 13 सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स पर टैक्स विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया। ये इन्फ्लूएंसर्स सोशल मीडिया के जरिए मोटी कमाई तो कर रहे थे, लेकिन इस पर वो टैक्स नहीं चुका रहे थे। 

 

देश के कई फेमस  सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर्स (social media influencers) को फॉरेन ट्रेवल की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने 15 ऐसे Social Media Influencers या स्टार्स को नोटिस भेजा है, उन्होंनेअपनी विदेशी छुट्टियों और लक्जरी शॉपिंग का दिखावा किया था।

साथ ही उन इन्फ्लुएंसर्स पर भी डिपार्मेंट की पैनी नजर है जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी कंपनी के लिए प्रोमोशनल पोस्ट के बदले पैसे लेने के बावजूद शून्य या काफी कम टैक्स का भुगतान किया था।

यह भी पढ़ेमम्मी-पापा के फुल कंट्रोल में होंगे बच्चो के INSTAGRAM AND FACEBOOK MESSENGER

कौन-कौनसे Social media influencers income tax डिपार्टमेंट की नजरो  में हैं ?

इनकम टैक्स अधिकारी ने कहा कि अन्य 30 ऐसे इंफ्ल्युएंसर्स जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल ब्लॉगिंग साइटों पर कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। वो सभी इनकम टेक्स  विभाग की जांच के दायरे में हैं।

उन्होंने बताया  कि मुंबई स्थित एक फैशन प्रभावशाली व्यक्ति को लक्जरी मेकअप ब्रांडों का एंडोर्स करने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच मिल रहा था।

एक ही कंपनी से अलग-अलग पोस्ट के लिए 30 लाख रुपये से अधिक कमाने के बावजूद इस इंफ्ल्युएंसर ने केवल 3.5 लाख रुपये की वार्षिक इनकम बताई थी। और सभी  Social media influencers income tax return कभी नहीं  देते हैं। 

इसके अलावा, उन्हें कंपनी से गिफ्ट  के रूप में लक्जरी प्रोडक्ट्स भी मिले थे। पिछले हफ्ते, आयकर अधिकारियों ने केरल में 10 YouTubers पर तलाशी अभियान चलाया था, जिनमें एक क्षेत्रीय अभिनेता भी शामिल था। 

यह भी पढ़ेINSTAGRAM AND FACEBOOK पर BLUE TICK खरीदकर सेलिब्रिटी कैसे बने

जानिए ! Social media influencers income tax  नहीं देने पर महीने की कितनी करते है कमाई।

इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग रिपोर्ट 2022 में कहा गया है कि 2021 में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मार्केट करीब 900 करोड़ रुपए का था।  2025 तक इसके 2,200 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। भारत में 10,000 से 50,000 फॉलोवर्स वाले इन्फ्लूएंसर्स को 5,000 से 30,000 रुपए प्रति पोस्ट की कमाई होती है।  जबकि, 50,000 से ज्यादा फॉलोवर्स की कमाई 15,000 से 40,000 रुपए प्रति पोस्ट होती है। 

5 लाख और इससे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इन्फ्लूएंसर्स, सिलेब्रिटीज और मेगा ब्लॉगर्स हर पोस्ट से करीब 50,000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं। हालांकि, ये कमाई उनके कॉन्टेन्ट के आधार पर होती है। 

एक कारोबारी साल में 20 लाख रुपए से ज्यादा कमाई करने वाले इन इन्फ्लूएंसर्स को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। GST के तहत Social media influencers income tax देते हैं तो उनके 18% की दर से टैक्स लगता है।

यह भी पढ़ेIN INDIA, THE FIRST APPLE CREDIT CARD WILL LAUNCH.

Leave a Comment