whatsapp Chat Transfer: व्हाट्सअप में एक दूसरे की चैट कैसे पढ़े ?

Whatsapp एक सोशल  मीडिया ऐप्प है जिसमे users आसानी से एक दूसरे से चैट करते है। आप Whatsapp  में voice कॉल और विडिओ कॉल भी आसानी से कर सकते है। व्हाट्सअप में  अक्सर  बहुत सारी update आती है।  इस बार एक नया अपडेट आया है Whatsapp Chat Transfer जिसमे की users किसी थर्ड पार्टी ऐप्प के बिना अपने चैट को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। हमेशा से  ही  व्हाट्सऐप यूजर्स को सबसे बड़ी दिक्कत चैट ट्रांसफर को लेकर होती है। कई थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। लेकिन उन सभी थर्ड पार्टी app में डाटा लीक का खतरा रहता है।  इस परेशानी से निकलने  के लिए अब   Whatsapp Chat Transfer सबसे शानदार फीचर दे दिया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके WhatsApp चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा  सकेगा।

Whatsapp Chat Transfer  के थ्रू आसानी से कर सकेंगे चैट को ट्रांसफर

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने  इस फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में Whatsapp के बारे में बताया है की इस फीचर से WhatsApp  की चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर कि जा सकेगी। जुकरबर्ग का दावा है कि यह पूरी तरह से safe रहेगा।  साथ ही चैट की साइज को लेकर  users को कोई भी दिक्कत नहीं होगा। यदि  चैट में बड़ी-बड़ी फाइलें या अटैचमेंट हैं तो भी चैट आराम से ट्रांसफर हो जाएगा।

Whatsapp-Chat-Transfer3

आइये   जानते है वो कोन से तरीके है जिससे की आप  Whatsapp Chat transfer के थ्रू  आसानी से चैट  ट्रांसफर कर सकेंगे

सबसे पहले आप  फ़ोन में Whatsapp खोल ले फिर आपको फ़ोन पर Whatsapp सेटिंग को open करके  चैट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद  वहाँ Chats Transfer में क्लिक करते ही  QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको जिस भी डिवाइस में चैट चाहिए वहाँ से दूसरे  फ़ोन में QR कोड स्कैन करना होगा।   QR कोड स्कैन से चैट ट्रांसफर करने के लिए  WhatsApp  लोकल वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। यह दो डिवाइस के बीच एक वाई-फाई नेटवर्क बनाता है।

Whatsapp Chat Transfer

Whatsapp Chat transfer :- दोनों डिवाइस में होना चाहिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम

Users को यह ध्यान रखना होगा की दोनों डिवाइस में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।  अगर दोनों फोन या तो आईफोन या फिर एंड्रॉयड होंगे तभी चैट ट्रांसफर होगा। अगर कोई users आईफोन से एंड्रॉयड और एंड्रॉयड से आईफोन में क्यूआर कोड को स्कैन करके चैट को ट्रांसफर करना चाहेगा तो वो नहीं कर पायेगा।

Whatsapp-Chat-Transfer3

इस तरह से आप whatsapp के नए फीचर का उपयोग कर सकते है। 

Leave a Comment