बच्चे अब खेलने के साथ-साथ  पढाई भी कर सकते है  (5 Best Learning Apps for Kids)

5 Best Learning Apps for Kids

5 Best Learning Apps for Kids – Learning app की modern technology से बच्चों को interactive तरीके से पढ़ाने और समझाने में सही है। यह apps बच्चों के पढ़ने की इच्छाएं और पढ़ने के वातावरण को मजेदार बनाते है। लर्निंग ऐप से बच्चों को कुछ नया सिखने को मिलता है। (5 Best Learning Apps for Kids)

लर्निंग ऐप बच्चों को एबीसी, संख्या, नंबर, जानवरों के नाम, फलों के नाम और कई नयी चीजे आसानी से इंटरैक्टिव और मजेदार तरीके से सिखाते हैं। यह किडरगार्टन  के बच्चों के लिए सबसे अच्छा प्री-स्कूल लर्निंग गेम है। बच्चों को सिखाना आसान नहीं होता है, इसलिए इन apps की मदद से बच्चों को पढ़ाने और सिखाने में आसानी होती है।

माता -पिता अपने बच्चों को कुछ अच्छा और सही सिखाना चाहते है, इसलिए यह Apps बच्चो को कुछ नया और मजेदार सीखाने के लिए बिलकुल सही और सुरक्षित है। बच्चों को नए अंदाज में सीखाने के लिए लर्निंग ऐप से बेहतर कुछ नहीं है, जो बच्चों को गेम खेलते समय या एनीमेशन देखते हुए सीखने में मदद करते है। लर्निंग ऐप से users सीखने के तरीकों को पर्सनलाइज कर सकते हैं, जिसमे बच्चों के लिए उनके विषय और उनकी उम्र का सेलेक्शन भी कर सकते हैं।

1. Starfall ABCs : Best Alphabet App for Kids (5 Best Learning Apps for Kids)

Starfall ABCs app के संस्थापक स्टेफेन स्कुट्ज़ (Stephen Schutz) है। जिन्होंने  27 अगस्त 2002 में Starfall ABCs app को लांच किया था। यह app Spanish और French भाषा के फंक्शन में है। Starfall ABCs app बच्चो के लिए एक आकर्षक educational platform है, जो alphabets, phonics और basic reading skills सिखाता है। इस app में गाने और कविताये जैसी activities भी होती है। इसमें बच्चों को लिखना, बोलना और पढ़ना सिखाते है।

Starfall ABCs app से बच्चे alphabet याद करना, phonemic को जानना और reading करना सिखाते है। इस app की मदद से बच्चों के माता पिता और टीचर्स भी आसानी से बच्चों को पढ़ा सकते है। Starfall ABCs एक फ्री app है, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। (5 Best Learning Apps for Kids)

2. Duolingo: Best Language Learning App (5 Best Learning Apps for Kids)

Duolingo app के संस्थापक Luis von Ahn और  Severin Hacker ने 2011 में Duolingo app को लांच किया था। Duolingo app एक language learning platform है, जो अलग -अलग भाषाओ  में उपलब्ध है। इस app में English, Spanish, French, German, Italian, Korean जैसी भाषाएं सीख सकते है। इस में interesting lessons, games, quizzes और exercises होते है। इस app की मदद से users अपनी व्याकरण, vocabulary और Pronunciation  में सुधार कर सकते है।

Duolingo app फ्री है। यह  users को रोज प्रैक्टिस करने के लिए motivate करता है। यह app beginners से लेकर advanced learners तक के लिए उपयुक्त है। इसमें अलग -अलग तरीके के levels भी होते है, जो  images और voice की मदद से आकर्षित और आसान हो जाते है। (5 Best Learning Apps for Kids)

3. Quick Math : Best App to Improve Mathematics Ability

Quick Math app के संस्थापक सौम्य वल्लुरीपल्ली (Sowmya Valluripalli) है। जिन्होंने 1999 में Quick Math app को लांच किया था। Quick Math app mathematical skills को सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस app की मदद से users अलग -अलग math concepts जैसे addition, subtraction, multiplication, division और भी math related practice कर सकते है। Quick Math app में timed quizzes और challenging lessons होते है, जो users की  मानसिक math ability को बढ़ाने में मदद करता है। इस app के  प्रयोग से users अपने math skills की स्पीड और accuracy बढ़ा सकते है। Quick Math app स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल दोनों के लिए लाभदायक है। (5 Best Learning Apps for Kids)

4. ABCmouse.com : Best Overall App for Early Learning

ABCmouse.com app के संस्थापक California के Doug Dohring है। जिन्होंने  2010 में ABCmouse.com app को लांच किया था। ABCmouse.com app बच्चो के लिए एक educational platform है जो प्री-स्कूल से 2nd ग्रेड तक के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया है। इस app में पढ़ाई संबंधित् खेल, activities, puzzles, गाने और किताबे है, जो बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाते है।

ABCmouse.com app बच्चों के हर विषय में जैसे reading, math, science, art और social studies में मदद करता है। इस app के मदद से बच्चे foundational skills develop कर सकते है जो उनकी academic growth को सपोर्ट करते है। ABCmouse.com app की मदद से बच्चों के माता पिता और टीचर्स भी आसानी से बच्चों को पढ़ा सकते है। इससे बच्चों की educational journey को आगे बढ़ने में मदद हो सकती है। (5 Best Learning Apps for Kids)

5. YouTube Kids: Best App Made Just For Kids

YouTube Kids app के संस्थापक Malik Ducard है। जिन्होंने 15 फरवरी 2015 में YouTube Kids app को लांच किया था। यह android और IPhone दोनों में उपलब्ध है। YouTube Kids app जो विशेष तोर से बच्चों के लिए बनाया गया है। इस app में बच्चे वीडियो को एक सुरक्षित माहौल में देख और जान सकते है। इसमें बच्चों के लिए उचित और सही कंटेंट है जैसे की educational video, cartoons और भी कंटेंट वीडियो होते है।

इस app में parental controls भी होते है जो बच्चों के देखने वाले वीडियो को manage और स्क्रीन टाइम को limit करने में मदद करते है। यह बच्चों के लिए वीडियो का आनंद लेकर ऑनलाइन सुरक्षा के साथ कुछ सिखने का अच्छा तरीका है। (5 Best Learning Apps for Kids)

Conclusion : Learning apps बच्चों के लिए एक आसान तरीका है, जिससे वह नए concepts को समझ और सीख सकते है। यह apps बच्चों के लिए जरुरी और सही होते है। उन्हें मजेदार तरीके से पढ़ने में मदद करते है। इसके अलावा apps बच्चों की creativity, problem -solving skills और cognitive डेवलपमेंट में मदद करता है, इसलिए बच्चों को apps से कुछ सीखने का मौका देना उनके overall डेवलपमेंट के लिए जरूरी है। यह Apps बच्चों के लिए बिलकुल सुरक्षित है। इनकी apps की मदद से कई नयी चीजे सीख सकते है। इनमे अलग -अलग तरीके के levels है, जिनसे बच्चे खुद से सीखकर आगे बढ़ सकते है।  (5 Best Learning Apps for Kids)

यह भी पढ़े

WhatsApp पर वीडियो कॉल करते समय स्क्रीन शेयर कैसे करें? (WhatsApp Par Screen Share Kaise Kre)

बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग APPS ANDROID और IPHONE के लिए

मोबाइल में एड बंद करने का बहुत ही आसान तरीका जानिए केवल 2 मिनट में

Share Now:

Leave a Comment