Top 50 Best Blog Topics in Hindi- आज के समय में बहुत से लोग Blogging करने लगे हैं और आजकल सबको पता लग गया हैं की Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है। इसलिए हर रोज नये – नये ब्लॉग बन रहे है मतलब लोग Blogging शुरू कर रहे लेकिन इन्ही में से कुछ लोगो के मन में ब्लॉग बनाने के टॉपिक समझ नही आते है।
क्योकि किसी भी ब्लॉग को शुरू करने से पहले एक Blog Topic की जरूरत होती है जहाँ आप ये डिसाइट करते है कि मैं इस विषय पर ब्लॉग लिखना स्टार्ट करूंगा। और इन चीजो के ऊपर पोस्ट लिखूंगा लेकिन आज के समय में Blogging करने के लिए इतने Blog Topics है जहाँ बहुत से लोग suspicion में है कि आखिर वो अपना ब्लॉग किस topic पर बनाये क्योकि यहाँ तो एक से बढ़कर एक Blogging Topics है।
वैसे यहाँ हर blogger experts का मानना है कि आपको Blogging करने के लिए वो Topics चुनना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो जो काम आप सबसे बेस्ट कर सकते है जैसे आपको खाना बनाना आता है और खाना बनाने में मजा आता है तो आपके लिए इससे अच्छा Blogging Topics दूसरा नही हो सकता है तो क्या आपको इस तरह के Blogging Topic सेलेक्ट करना चाहिए। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
अगर आप भी कोई ब्लॉग बनाने की सोच रहे है और आपको समझ नही आ रहा है कि Blog कोनसे टॉपिक पर बनाये तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जहाँ 50 Best Blogging Topics के साथ आपके अकॉर्डिंग भी कोई बेस्ट टॉपिक मिल सकता है जो शायद आपके लिए ज्यादा बेस्ट हो।
ब्लॉगिंग टॉपिक क्या होता है? (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
ब्लॉग के टॉपिक जानने से पहले हम जानते है Blog Topic होता क्या है जब आप कोई ब्लॉग शुरू करते है तो उस ब्लॉग पर आप क्या लिखने वाले है ये आपको पहले से decide करना होता है और इसी action या process को हम Blogging Topics, बिषय या Niche सेलेक्ट करना या decide करना कहते है क्योकि Blogging का मतलब ही होता है Text के रूप में किसी बिषय की जानकारी देना है और इसी को Blogging Topics कहते है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
For example आपने इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग देखे होगे जो किसी एक टॉपिक के ऊपर बनाये गये है जो सिर्फ उसी टॉपिक के बारे में जानकारी देते है जैसे “WHATSAPP चैनल के FOLLOWERS कैसे बढ़ाये ?” यह एक ब्लॉग है जो सिर्फ WhatsApp के followers बढ़ने के बारे जानकारी देता है तो यह यह टॉपिक है Blogging, इसी तरह के हजारो टॉपिक अलग कटेगरी के हो सकते है जैसे Cooking, Gaming, Technology, Make Money आदि। जब आप इनमें कोई एक topic select करके ब्लॉग बनाते है तो इसी क्रिया को Blogging Topic सेलेक्ट करना कहते है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
लेकिन blogger experts का यही मानना है कि आपको एक Niche मलतब Blogging Topics पर काम चाहिए जो सबसे बेस्ट माना जाता है और आज के समय में Google खुद इस चीज को ज्यादा importance देता है जो गूगल में रैंकिग के लिए काफी अच्छा माना जाता है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Blogging Topics क्या होता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आइये जानते हैं की ब्लॉग कोनसे टॉपिक पर लिखना स्टार्ट करे – (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
जैसा कि जो ब्लॉग ब्लॉग्गिंग में एक्सपर्ट है वो लोग बताते है आपको Blog उस टॉपिक पर बनाना चाहिए जिस टॉपिक में आपका interest हो या जो काम आप सबसे बेहतर कर सकते है लेकिन ऐसे टॉपिक को सलेक्ट करने से पहले भी आपको ये देखना होगा कि टॉपिक की कितने लोगो की जरूरत है क्या उस टॉपिक से किसी की समस्या का समाधान होगा या नही।
क्योकि अगर आपको किसी ऐसी चीज में रूचि है जिसको कोई पसंद ही नही करता है तो वह ब्लॉग टॉपिक किसी काम का नही होगा और इसके साथ ही अगर आपका interest किसी ऐसे टॉपिक में है जहाँ बहुत ज्यादा लोग उस टॉपिक को पसंद करते है लेकिन उस टॉपिक पर पहले से बहुत से ब्लॉग बने हुए है तो भी यह यह टॉपिक आपके लिए ठीक नही होगा।
आपको इन दोनो के बीच का कोई एक option चुनना होगा जहाँ ज्यादा User ना हो क्योकि जिस टॉपिक को ज्यादा लोग पसंद करेंगे उसका competition ज्यादा होगा और यह निश्चित होगा कि उस टॉपिक पर पहले से कई ब्लॉग बने होगे जहाँ आपके रैंकिंग के चांस बहुत कम होते है। लेकिन अगर आपको ज्यादा कुछ विश्वाश है कि आप उस टॉपिक पर काम कर पायेंगे और अपने कीवर्ड को Google में रैंक करा पायेंगे तो आप किसी high competition वाले टॉपिक को भी चुन सकते है।
YouTube वीडियो का SEO कैसे करे 2024 (YouTube Video Ka SEO Kaise Kare)
For example आज के समय अगर आप ब्लॉगिंग टॉपिक को चुनते है तो कीवर्ड या ब्लॉग पोस्ट होगी – Blog कैसे बनाये, Blog से पैसे कैसे कमाए, या Blogging क्या होता है। लेकिन इन topic पर अपने ब्लॉग के रैंक करना आसान नही होगा। क्योंकि इन topics पर पहले से बहुत ज्यादा रिजल्ट मिल जायेंगे। और इन सभी टॉपिक्स पर बहुत high competition हैं।
इसलिए आपको blog के लिए हमेशा ऐसा टॉपिक चुनाना है जिसका competition medium हो उसमें आप सक्सेज हो सकते है दोस्तो पहले के समय में लोग कोई भी टॉपिक चुनकर उसपर ब्लॉग बना लेते थे जो सक्सेज भी हो जाते थे क्योकि उस समय ब्लॉग कम थे competition कम था लेकिन आज के समय में ये possible नही है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Top 50 Blogging Topics in Hindi (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
- Apps Review Blog
- Product Review Blog
- Make Money Blog
- Blogging Topic
- News Site
- Recipe Blog
- Health Blog
- Job Site
- Crypto Blog
- Finance Blog
- Sports और Entertainment blog
- social blog
- Financial Planning, Savings Blog
- Career Blog
- Business Ideas Blog
- Technique Blog
- Travel Blog
- Digital Marketing Blog
- Gaming Blog
- सरकारी योजना ब्लॉग
- Android Developer Blog
- Online Trading Blog
- education blog
- LifeStyle Blog
- Online Computer Course Blog
- कृषि ब्लॉग
- योगा ब्लॉग
- Food Blog
- Insurance Blog
- Loan Blog
- Sexual Health Related Blog
- Event Blogging
- Books Summary Or Stories
- Politics
- Cyber Security
- Arts And Drawings
- Mems Blog
- History Blog
- Electronic Gadget (इलेक्ट्रिक उपकरण)
- Pet Animal Blog (पालतू जानवरो से सम्बंधित ब्लॉग)
- Biography Blog (बायोग्राफी ब्लॉग)
- Webseries (वेबसेरीज़)
- Status And Shayari (स्टेटस और शायरी ब्लॉग)
- Coupon Code Or Offer Site
- House Planning
- Gym Body Building Tips (Gym में बॉडी कैसे बनाये)
- Weight Loss Or Increase (वजन घटाने और बढ़ाने से सम्बंधित)
- New Car Bike Review (नयी गाड़ियों के बारे में ब्लॉग)
- Mobile Gadget And Accessories
- Software Development Blog
1. Apps Reviews Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Apps Reviews भी आज के समय में एक बेस्ट Blogging Topics है जहाँ आप सिर्फ Apps के बारे में ब्लॉग बनाकर Apps के Reviews लिख सकते है वैसे तो यह टॉपिक भी इतना Easy नही है लेकिन प्लेस्टोर पर हर रोज कोई न कोई ऐसी नई App आती रहती है जिनके बारे में किसी ब्लॉगर ने आज तक नही लिखा होता है। यहाँ पर ये टॉपिक आसान हो जाता है जहाँ आप उस नई App के बारे में अपने ब्लॉग पर लिख कर आसानी से रैंक कर सकते हैं।
और वैसे भी जब आप किसी एक Niche पर काम करते है जहाँ आपके कुछ कीवर्ड रैंक होने लगते है तो उसके साथ हाई कंपटीशन कीवर्ड रैंक होने के चांस रहते है इंटरनेट पर मेरी सर्च के अनुसार Apps Reviews लिखने वाली बहुत ज्यादा ब्लॉग नही है और कुछ है भी तो multiple blogs है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं। (How To Create News Website) जानिए हिंदी में 2024
जिनको बिट करना मेरे हिसाब से काफी Easy है जब आप Apps Reviews का टॉपिक ही चुनते है वैसे इसमे भी कुछ high competition keyword हैं लेकिन आप शुरू में कुछ low competition keyword रिसर्च करके काम कर सकते है।
Apps Reviews वाले टॉपिक में अगर Earning की बात करें तो Google AdSense से अच्छा Cpc मिलेगा, बहुत सारी Sponsored Post मिलने के चांस है यहाँ किसी App का Paid Promotion कर सकते है और इन App से रेफरल करके भी पैसे कमाए जा सकते है इस टॉपिक से आपकी काफी हद तक earning हो सकती है।
2. Product Reviews Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज का समय एक digital age का हो चुका है जहाँ सबसे ज्यादा लोग online product खरीद रहे है लेकिन किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले लोग उस प्रोडक्ट के बारे जानना चाहते है कि उस प्रोडक्ट में खास क्या है, वो प्रोडक्ट कैसा है और उसी प्रोडक्ट को कम पैसे में कैसे खरीद सकते है।
यह एक तरह का Affiliate Blog ही कहलाता है जहाँ सिर्फ प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है उसे खरीदने के तरीके बताए जाते है वैसे ये Blogging Topic इतना Easy नही है क्योकि Affiliate Marketing ही वो जरिया है जहाँ से Blogger लोग सबसे ज्यादा पैसे कमाते है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
लेकिन ये भी Apps की तरह ही है जहाँ हर रोज नये – नये प्रोडक्ट मार्केट में आते है जिससे ब्लॉगिंग शुरू करके कोई भी अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवा सकता है इस Niche के लिए आप किसी छोटी सी category के चुन सकते है।
जैसे आप सिर्फ खिलौने के बारे में या सिर्फ कपड़े के बारे में लिखेंगे या सिर्फ Book के बारे में लिख सकते है कि कौन सी बुक बेस्ट है और क्यो बेस्ट है इस तरह के ब्लॉग इंटरनेट पर आजकल बहुत देखे जा रहे है।
इस ब्लॉग टॉपिक में आपकी कमाई भी सबसे ज्यादा होगी क्योकि आज जिस प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताएंगे उस प्रोडक्ट का Affiliate Link दे सकते है जहाँ से लोग प्रोडक्ट को Buy करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा।
इस ब्लॉग पर भी आप Google AdSense का Approval लेकर उसको भी अप्लाई करके भी पैसे कमा सकते है इसके अलावा भी कई तरीके से आप इस ब्लॉग से पैसे कमा पायेंगे (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
YouTube पर फॉलोअर्स बढ़ाने का है ये सबसे आसान तरीका (Increase Subscribers On YouTube In Hindi)
3. Make Money Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आजकल लोगो की सबसे बड़ी समस्या हैं की पैसे कैसे कमाए। तो इससे बड़ा Blogging Topics दूसरा तो कोई हो ही नही सकता है दोस्तो Blog Topic इतना बड़ा है तो obviously उसका कंपटीशन भी बड़ा होगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
जब सभी लोगो को पैसे कमाने की समस्या है तो पैसे कमाने के तरीके भी रोज नये – नये बनते है अभी कुछ समय पहले इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके नही थे आज इतने तरीके है कि पूरी दुनियाँ internet पर काम करे तो भी यह काम कम नही पड़ेगा।
इसके अलावा भी offline पैसे कमाने के भी बहुत से तरीके बने है इसको आप Blogging Topics बना सकते है और इस पर ब्लॉगिंग शुरु कर सकते है जहाँ आप पैसे कमाने के बिजनेस बना सकते है जिसमें online and offline बहुत से बिजनेस है।
यहाँ आप छोटी से छोटी category को सलेक्ट कर सकते है जैसे App से पैसे कमाए, YouTube से पैसे कैसे कमाएं, गाँव में पैसे कमाए जैसे बहुत से टॉपिक हो सकते है जिसमें से कोई एक select कर सकते है इसमें भी आपको Google AdSense से अच्छा Cpc मिलेगा।
4. Blogging Topic (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Blogging भी अपने आप में एक बहुत बड़ा टॉपिक है जो काफी कठिन भी है ये खास कर उन लोगो के लिए है जो blogging के मास्टर है नये ब्लॉगर इस टॉपिक में जल्दी सक्सेज नही हो सकते है क्योकि जो खुद ब्लॉगिंग सीखना शुरू कर रहा है वो दूसरो को क्या सिखायेगा और वो कहाँ तक सिखा भी पायेगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
लेकिन जब Blogging Topic के बारे में बात कर रहे तो Blogging वाले topic को कैसे छोड़ सकते है क्योंकि यह एक बहुत बड़ा Blogging Topic है और इस टॉपिक से सबसे ज्यादा CPC मिलता है मतलब Google AdSense से सबसे ज्यादा कमाई होती है यहाँ तक की आप खुद Google AdSense की साइट पर जाकर देखेगे तो Google ने खुद बताया है कि इस Niche पर सबसे ज्यादा CPC आपको मिलेगा।
इस टॉपिक में चाहे कितना भी competition हो या इसमें काम करना कठिन हो लेकिन आज भी बहुत से लोगो ने इस Niche पर ब्लॉग बनाया है और इसमें काम भी कर पा रहे है अगर आप भी इस Topic पर ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो अच्छा से अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने की जरूरत होगी अगर आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है तो आप इसमें काम कर सकते है तुरंत आपको इसमें रिजल्ट भले ही ना मिले लेकिन कुछ दिन बाद अच्छा रिजल्ट मिल सकता है जो आपके के लिए बेस्ट टॉपिक है।
5. News Site (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
News भी एक बहुत बड़ा blog topic है जहाँ सबसे ज्यादा आपको कई topics मिलते है लेकिन New Site बनाने की एक ही समस्या है कि इसके लिए आपको एक टीम जरूरत होगी इसमें आप अकेले काम करके सक्सेज नही हो सकते है यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा News पब्लिश करना होगा जो अकेले संभव नही है।
अगर आपके पास टीम है तो आप इस ब्लॉग टॉपिक को सेलेक्ट करके इसके ऊपर ब्लॉग बना सकते है जहाँ आपको सबसे पहले अपने आस – पास की News को कवर करना होगा क्योकि आप बड़ी – बड़ी News कवर करेंगे तो उसपर रैंक करना आसान नही होगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
क्योकि News के लिए पहले से ही बहुत बड़ी – बड़ी साइट बनी हुई है जैसे अमर उजाला, दैनिक जागरण आदि जिनको बिट करना इतना आसान नहीं है। लेकिन अपने आस – पास की News को कवर करके ब्लॉग शुरू कर सकते है जो आपके लिए काफी आसान रहेगा। फिर जैसे – जैसे आपकी साइट पुरानी होती है आप बड़ी News के बारे में भी लिख सकते है।
वैसे News Site पर आपको Cpc थोड़ा कम मिल सकता है लेकिन यहाँ ट्रॉफिक ज्यादा मिलेगा तो Cpc कवर हो जायेगा और इससे आप affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है इसके अलावा भी कई तरीके हो सकते है पैसे कमाने के लिए।
6. Recipe Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
अगर आप एक महिला है तो यह Blog Topic आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है क्योकि Recipe के बारे में लिखने में महिलाएं एक्सपर्ट हो सकती है क्योकि इसकी उन्हे पूरी जानकारी होती है जो बचपन से ही वो खाना बनाना सीखकर एक्सपर्ट हो चुकी होती है बस उसी कार्य को ब्लॉग में Text के रूप में लिखना है।
इस Niche के ऊपर एक ब्लॉग बनाकर खाना बनाने के बारे में लिख सकती है जहाँ आपको सबसे ज्यादा traffic भी मिलेगा क्योकि इसको पढ़ने वाली सिर्फ महिलाओ की संख्या करोड़ो में है वैसे यह ब्लॉग टॉपिक भी इतना आसान नही है लेकिन फिर low competition keyword search करके इस topic पर काम किया जा सकता है।
और यदि आपको कुछ अलग और अच्छा खाना बनाने का तरीका पता है तो यह आपके लिए और भी बेहतर होगा इस ब्लॉग टॉपिक में भी आप Google AdSense और affiliate marketing कर सकते है क्योकि खाना बनाने के बहुत से समान की इसमें जरूरत होती है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
तो यहाँ से आपकी affiliate marketing से अच्छी earning कर सकते हैं। क्योकि जो सामान आते वो भी काफी महंगे और सस्ते दोनो तरह के होते है जो खाना बनाने के लिए बिल्कुल जरूरी ही है। तो आप किसी भी प्रोडक्ट का link बनाकर आपके affiliate अकाउंट से blog में ऐड करके अच्छी इनकम कर सकते हैं।
मोबाईल से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ? (Best Online Earning Platform For Students)
7. Health Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यह टॉपिक सभी जीवन का एक अंग है क्योकि आज हर किसी को Health की कोई न कोई समस्या होती ही है इसलिए टॉपिक में आपको सबसे ज्यादा User मिलेगा। यह मान लीजिये की दुनियाँ का सबसे ज्यादा टॉफिक इसी ब्लॉग टॉपिक में है जहाँ सबसे ज्यादा कमाई भी है।
क्योकि इस टॉपिक में आपको Google AdSense से अच्छा Cpc भी मिलेगा साथ ही आप जो भी हेल्थ की समस्या दूर करेंगे उसके दवाई या कोई समान भी सेल करवा कर affiliate marketing से अच्छी कमाई कर सकते है वैसे यह ब्लॉग टॉपिक भी Easy नही होगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
इस टॉपिक में सिर्फ वही लोग सक्सेज हो सकते है जिन्होने health related जानकारी प्राप्त की है खासकर डाक्टर लोग, क्योकि आप किसी को बिना जानकारी के ऐसी कोई दवा भी नही बता सकते है जिससे हेल्थ ठीक होने की बजाय और खराब हो जाये।
अगर गलती से ऐसा हुआ तो आपको भारी नुकासान भी हो सकता है साथ ही User को भी कुछ नकसान होगा। ऐसे में आपका ब्लॉग भी पूरी तरह बैन भी हो सकता है या सर्च इंजन से हटाया भी जा सकता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
8. Job Site (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज की इस दुनिया में पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी कमी सभी को है चाहे वो अमीर व्यक्ति हो या कोई गरीब व्यक्ति और पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा लोग government job ढुढते है ऐसे में इस ब्लॉग टॉपिक में बहुत ज्यादा स्कोप है जहाँ आपको बहुत अच्छा traffic मिलेगा।
आप सिर्फ Job के ऊपर एक ब्लॉग बना सकते है जिसमें आप government job के साथ अच्छी private Job के बारे में बता सकता है आज के समय में कई ऐसी जॉब साइट है जहाँ millions में traffic आता है जिससे Google AdSense से ब्लॉगर अच्छी कमाई करते है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यहाँ पर भारत सरकार की सरकारी जॉब निकलती रहती है बस आपको ध्यान देना है कि ये जॉब कब निकलती है उसकी पूरी जानकारी हासिल करनी होगी और उसके बारे विस्तार से जानकारी देनी होगी।
उसी तरह कई प्राईवेट जॉब भी आती रहती है इस ब्लॉग टॉपिक के लिए आपको बिल्कुल तैयार रहना होगा जैसे ही जॉब निकले सबसे पहले उसकी पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है तभी आप ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है।
9. Crypto Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यह ब्लॉग टॉपिक इस समय काफी popular है वैसे आजकल Crypto में Investment करने वाले बहुत कम लोग है लेकिन आने वाले समय में काफी लोग इसमें आने वाले हैं, जहाँ आपको बहुत ज्यादा traffic मिलने की सम्भावना है।
आज के समय में Crypto में investment करने वाले 2 या 4% होगे वही अगर बहार के देशो में देखे तो लोग 70% Crypto में निवेश करते है भारत में भी बहुत जल्दी वो समय आयेगा जब 50% से ज्यादा लोग Crypto में निवेश करेंगे सोचो तब आपके ब्लॉग पर कितना traffic होगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज के समय में कई लोगो ने इसी strategy के साथ साथ सिर्फ cryptocurrency के ऊपर ब्लॉग बनाया है जिसपर आज के समय में भी काफी अच्छा ट्रॉफिक मिल रहा है क्योकि अभी Crypto से संबंधित ज्यादा ब्लॉग नही बने है।
इस ब्लॉग टॉपिक में भी आपको Google AdSense की तरफ हाई Cpc मिलेगा खासकर अगर आपका ब्लॉग English में है तो Cpc बहुत ज्यादा होगा। कम User पर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
इसके साथ ही Google AdSense के अलावा इस ब्लॉग से आप Refer and Earn और Affiliate Marketing से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि Crypto में Refer and Earn के भी 60% तक कमीशन मिलता है वो भी लाइफ टाइम तक मिलता रहेगा। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
इन्कम टैक्स कैसे बचाएं ? : Save INCOME TAX In Hindi
10. Finance Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यह ब्लॉग टॉपिक भी आपकी समस्या काफी हद तक दूर कर सकता है जो आपके लिए काफी अच्छा option हो सकता है क्योकि ये पैसे से related है और पैसा सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है आज हर कोई पैसे कमाने, पैसे बचाने और पैसे को निवेश करके पैसे से पैसा कमाना हर कोई चाहता हैं।
यदि आप पैसे बचाने और पैसे को invest करने के एक्सपर्ट है या आपने इससे Related पढाई की हुई तो आप Finance के ऊपर ब्लॉग शुरू कर सकते है जहाँ आपको अच्छा traffic मिलेगा जिससे आपकी कमाई भी काफी अच्छी होगी।
इस तरह के आप एक Finance Blog बनाकर वहां पर लोगों को “Money saving Tips” या “Investments Tips” (Mutual Funds, SIP, Stock Market, Trading जैसी चीजों के बारे में जानकारी दे सकते है जहाँ इस चीज को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
इस तरह के ब्लॉग को भी आप Google AdSense से मोनेटाइज कर सकते है और Money Invest करने वाले Grow App या Upstox App या कोई और दूसरे Apps या Websites से आप रेफर करके भी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है वैसे ये सब टॉपिक आपके लिए थोड़ा Easy हो सकता है क्योकि इस तरह के ब्लॉग बहुत कम है।
11. Sports और Entertainment ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यदि आपका interest Sports और Entertainment में ज्यादा हैं तो आप इस Topic पर अपना Blog बना सकते हैं। इसमें आप अपने पसंदीदा खेल, फिल्में, TV Show, गाने, और अन्य Entertainment से related topics पर Article लिख सकते हैं।
आप यहाँ पर Entertainment Industry के Latest Release और समाचार को भी शामिल कर सकते हैं। आप इस विषय पर Article लिखकर एक बड़ी और उपयोगी Popularity प्राप्त कर सकते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
12. समाजिक ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यदि आप समाज से related issues में interest रखते हैं तो आप इस Topic पर Blog लिख सकते हैं। आप उन सभी issues पर चर्चा कर सकते हैं जो हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण होते हैं जैसे कि समाज में भेदभाव, समाज में बदलाव, राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, वर्तमान समाज आदि।आप इस विषय पर Article लिखकर अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं और लोगों को उन issues के बारे में जागरूक कर सकते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
13. Financial Planning, Savings Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आप अपने Blog में Savings और Investment के बारे में बता सकते हैं। आप different-different Savings योजनाओं के बारे में बता सकते हैं, For example, जैसे कि चलती जमानत योजना(bail scheme), स्वयं निधि योजना और रोजगार योजना।
14. Career Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आप अपने Blog में लोगों को Advanced करने में मदद कर सकते हैं जो अपने Career या नौकरी से खुश नहीं हैं। आप अपने Blog में Development के साथ संभव उचित Career विकल्पों के बारे में बता सकते हैं।
15. Business Ideas Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज की दुनिया में युवा लोग job search के बजाय Business पर अधिक Concentrate कर रहे हैं। Internet पर Business से related हिंदी keywords की search में significant increase हुए हैं।
आप एक Blog बना सकते हैं जिसमें various subjects को शामिल किया गया है जैसे कि विभिन्न प्रकार के Business कैसे शुरू करें, नए व्यावसायिक विचार और अन्य संबंधित विषय, इन विषयों पर Article लिखकर आप एक Business Idea Blog बना सकते हैं जो आपको कई तरीकों से पैसे कमाने में मदद कर सकता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
16. Technique Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यदि आप Technique से रिलेटेड हैं या technical student है तो आप इस Topic पर Blog लिख सकते हैं। आप अपने Blog में new Technique advancements, Social Media Tips, Web Design, Web Development, Mobile Application developed करने के तरीके, Digital Marketing, Blogging, Video Editing आदि से संबंधित Article लिख सकते हैं।
17. Travel Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यदि आपको travelling करना ज्यादा पसंद है तो आप इस Topic पर Blog लिख सकते हैं। आप अपने Blog में अपनी यात्रा के अनुभवों, यात्रा के बारे में जानकारी, सफ़र बुक करने के तरीके, बजट यात्रा, यात्रा से संबंधित संगठनों के बारे में लिख सकते हैं। आप अपनी Photo और Video Share कर सकते हैं जो लोगों को आपकी यात्रा का मजा लेने में मदद करेंगे। इसके साथ है आप यह भी लिख सकते है की एक traveler को यात्रा के दौरान किन किन समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं।
18. Digital Marketing Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज के Digital युग में Social Media और Digital Marketing का विषय बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने Blog में इस बारे में लेख लिख सकते हैं।आप Digital Marketing के various methods के बारे में लिख सकते हैं, जैसे कि Email Marketing, Search Engine Optimization, Social Media Marketing, Paper Click Marketing और Contact निर्माण।
19. Gaming Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Gaming हाल के दिनों में extremely popular हो गया है और इस विषय पर Blog बनाना आपके लिए बहुत beneficial साबित हो सकता है। क्योंकि आजकल अधिकांश लोग Gaming से संबंधित Article पढ़ना और Video देखना पसंद करते हैं।एक Blogger के रूप में, आप Gaming से संबंधित Tips और Trick प्रदान करके अपना ज्ञान उनके साथ Share कर सकते हैं। यह Niche Article अच्छे खासे पैसे कमाने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
जानिए क्यों होता है Cibil स्कोर ख़राब और Cibil स्कोर को ठीक कैसे करे ? (CIBIL Score Kaise Theek Kre)
20. सरकारी योजना ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
सरकार अक्सर समय-समय पर various schemes की घोषणा करती रहती है, लेकिन सभी को उनकी जानकारी नहीं होती है। लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न government schemes के बारे में एक Blog बनाना फायदेमंद होगा।
यह Blog इन योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है, जिससे यह ensure हो सके कि अधिक से अधिक लोग इनके बारे में जागरूक हों। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
21. Android Developer Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज की दुनिया में लगभग सभी Mobile Device Android Operating System पर चलते हैं। यह Android विकास को अत्यधिक Relevant और मांग वाला Skill बनाता है। इसलिए, इस विषय पर एक अच्छा हिंदी Blog बनाना बहुत उपयोगी हो सकता है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
एक Android Developer के रूप में, आप Android के various aspects के बारे में लिखकर और लोगों को अपने स्वयं के Android Apps बनाना सिखाकर अपना ज्ञान Share कर सकते हैं।
22. Online Trading Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज की दुनिया में, भारत में youth के बीच Online Trading तेजी से popular हो गई है, क्योंकि Online Platform का उपयोग करके Business करना बहुत आसान हो गया है। Online Application की मदद से कोई भी Trading के जरिए आसानी से पैसा कमा सकता है। हिंदी में Online Trading पर Blog लिखना आज के समय में फायदे का सौदा है। तो आप ऑनलाइन trading से related blog लिखकर google AdSense से पैसे कमा सकते हैं।
23. शिक्षा ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यदि आप Academics में Excellent हैं, तो आप related to education Blog बना सकते हैं। शिक्षा से संबंधित Blog बनाने के लिए लिखने के लिए आज की इस दुनिया में बहुत सारे topic है। Blog के माध्यम से आप students को विभिन्न विषयों पर Notes उपलब्ध करा सकते हैं। एक शिक्षा Blog अच्छी मात्रा में Traffic आकर्षित कर सकता है और income earned करने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है।
गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए ये सब बाते , लिस्ट चेक कर लें (Google Search Warning)
24. Lifestyle Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Lifestyle उन daily activities और व्यवहारों को शामिल करती है जिनमें लोग Attached होते हैं, विशेष रूप से आज की fast-paced और busy दुनिया में, जहाँ एक regular routine बनाए रखना challenging हो सकता है।
lifestyle topic पर ब्लॉग लिखने के लिए कई ऐसे टॉपिक हैं जो Investigation के लिए कई विषय प्रदान करता है। यदि आप इस विषय पर एक Blog या article लिखना स्टार्ट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही beneficial prove हो सकता है
25. Online Computer Course Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
हिंदी में Online Computer Course एक Blog के लिए एक excellent जगह है क्योंकि हिंदी Blogging क्षेत्र में अभी भी इस विषय पर अच्छी जानकारी बहुत ही काम मिलती है। आजकल, बहुत से लोग अपनी routine में busy हैं, और उनके लिए कही बाहर जा कर सीखना संभव नहीं है। वे अपने घरों में आराम से Online Computer Course सीखना चाहते हैं।
Computer से संबंधित Syllabus Online सीखने में लोगों की मदद करके आप Online दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आपके द्वारा पढ़ाए जा सकने वाले courses के कुछ उदाहरणों में कंप्यूटर की मूल बातें, MS-Office, Adobe Photoshop, Internet Surfing and Browsing और painting सीखा सकते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
26. कृषि ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
एक ऐसे देश के रूप में जहां अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर है या खेती करते हैं। भारत ने खेती से Connected जानकारी तक पहुंचने के लिए rural communities के बीच Internet Technology के उपयोग में वृद्धि देखी है
इस growing trend को पूरा करने के लिए, कृषि पर Concentrate करने वाला एक Blog फसल सुरक्षा को बनाए रखने के लिए विभिन्न फसलों, कीटनाशकों और techniques पर valuable insight provide कर सकता है।
इस तरह की जानकारी प्रदान करने से किसानों को फसल की बेहतर पैदावार के लिए अपने Knowledge और Practices को बढ़ाने में मदद मिलेगी। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
27. योगा ब्लॉग (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आप लोगों को योगा के आसनों के बारे में बता सकते हैं क्योंकि आज कल योग World level पर Famous हो गया है और विदेशी लोगो को भी योग में रुचि बढ़ रही है। अगर आपको योग के बारे में जानकारी है तो आप इस पर Blog बना सकते हैं और YouTube के जरिए लोगों को योग सिखा भी सकते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
योग एक ancient practice है जिसमें शारीरिक आसन, श्वास Technique और ध्यान शामिल है। यह लचीलापन, शक्ति, संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है।
28. Food Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आजकल सभी लोग स्वादिष्ट भोजन खाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन हर कोई इंसान स्वादिष्ट भोजन बनाना नहीं जानता। यदि आपको विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के बारे में जानकारी है, तो आप एक Food Recipe Blog शुरू कर सकते हैं और खाने के amateurs की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
“Food Recipe” Google पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले विषयों में से एक है, इसलिए आपके पास महत्वपूर्ण दर्शकों को आकर्षित करने का एक शानदार अवसर है। अपने Blog के साथ आप YouTube पर Video Content भी बना सकते हैं और लोगों को स्वादिष्ट भोजन बनाना सिखा सकते हैं।
29. Insurance Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आजकल, हमारी जिंदगी में हर चीज के लिए Insurance उपलब्ध होता है। भारत में भी कई Insurance Companies हैं जो विभिन्न प्रकार की Policies offer करती हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Insurance की सही Policy चुनना extremely important होता है ताकि आपकी जिंदगी के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सके। इस बारे में अगर आपको detailed information है, तो आप इस विषय पर एक उचित Blog लिख सकते हैं। और लोगो को बता सकते हैं की insurance के कौन कोनसे प्लान रहते है और सबसे बेस्ट कोनसा प्लान होता हैं।
30. Loan Blog (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
अगर आपके पास Loan के बारे में जानकारी है तो आप एक Blog बना सकते हैं। लोग Loan के बारे में Internet पर search करते रहते हैं इसलिए एक अच्छा Loan Blog लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।
आप इस Blog में Loan के प्रकार, Loan लेने के फायदे और नुकसान, Loan के लिए आवेदन करने के तरीके, Loan pay करने के विकल्प, Loan लेने से पहले जानकारी इत्यादि के बारे में लिख सकते हैं। इस तरह के Blog पर काम करने से आप बहुत सफल हो सकते हैं। और अच्छी खासी इनकम earn कर सकते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
31.Sexual Health Related Blog (सेक्सुअल स्वास्थ्य सम्बधित ब्लॉग)
यह हेल्थ रिलेटेड ब्लॉग टॉपिक का माइक्रो Niche ब्लॉग टॉपिक है जिस पर आप एक हिंदी ब्लॉग बना सकते हो।
32. Event Blogging (इवेंट ब्लॉग ) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
दोस्तो Events Blogging का मतलब होता है फैस्टिवल और किसी events या program पर ब्लॉग लिखना। जैसे होली ,दीवाली अदि। तो आप इवेंट के लिए ब्लॉग भी बना सकते हो। और आसानी से earning कर सकते हो।
33. Books Summary Or Stories (कहानियाँ और किताबो का सारांश ) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Books ,Movies Summary और किसी कहानी से related आप एक हिन्दी ब्लॉग बना सकते हो। और users का मनोरंजन करके earning कर सकते हो।
34. Politics (राजनीति) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
कोई भी blogging start करता है तो उसके लिए राजनीति भी एक अच्छा Blog Niche है जिस पर आप राजनीति और नेताओ से Related Blogs लिख सकते हो।
35. Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज के समय मे Online Fraud और Cyber Crime काफी ज्यादा होने लग गए हैं ऐसे में आप Cyber Security से Related Blog बनाकर लोगों को जागरूक कर सकते हो। लोगो को security के बारे में tips और tricks बता सकते हो।
36. Arts And Drawings (कला और ड्राइंग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
अगर आपकी Art अच्छी है या फिर drawing में आपका interest है तो आप एक Blog बना सकते हो जिस पर आप Art Or Drawing Techniques लोगों को सिखा सकते हो। और इसके साथ आप भी drawing करके भी extra पैसे कमा सकते हैं।
37. Mems Blog (मेम्स ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Mems Blog पर भी काफी Traffic आपको मिल सकता है क्योंकि हर Social Media Platform पर Mems का काफी Craze रहता है इस पर भी आप Blog लिख सकते हो।
38. History Blog (इतिहास से सम्बंधित ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
हमारे इतिहास से Related Content Internet पर बहुत कम ही उपलब्ध है तो आप इस Topic पर ब्लॉग बना सकते हो जिसमे आप इतिहास और पुरानी एतिहासिक घटनाओं के बारे मे Blog पर लिख सकते हो। जिसमे आपको कई सारे topic मिल सकते हैं जिनके बारे में लिख कर आप गूगल पर रैंक कर सकते है और साथ ही अच्छी earning भी कर सकते हैं।
39. Electronic Gadget (इलेक्ट्रिक उपकरण) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Blogging के लिए यह भी काफी अच्छा Hindi Blog Topic है जिस पर आप Electrical Equipment और Gadget के बारे मे लिख सकते हो किसी product के Review डाल सकते हो। इस प्रकार के ब्लॉग पर आप Affiliate Marketing करके भी इनकम earn कर सकते हो।
40. Pet Animal Blog (पालतू जानवरो से सम्बंधित ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आजकल सभी लोग अपने घर में कुछ न कुछ पालतू जानवर रखते है जैसे कुत्ता, बिल्ली आदि तो आप पालतू जानवरों से सम्बंधित आप एक Blog बना सकते हो जिसमें आप उनके Diet और उनके रख रखाव के बारे मे टिप्स और जानकारी दे सकते हो।
41. Biography Blog (बायोग्राफी ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
दोस्तो बहुत सारे Actress और Famous लोग हैं जिनके बारे मे लोग जानना चाहते हैं, उनके लाइफ स्टाइल और Status के बारे मे जानना चाहते हैं तो Biography से संबंधित आप एक ब्लॉग बना सकते हो जिसमें आप जो Famous लोग हैं उनके बारे मे अपने ब्लॉग में लिख सकते हो। किसी भी actor या एक्ट्रेस की personal life या life partner के बारे में या फिर उसके डेलू routine के बारे में लोगो को blog के माध्यम से जानकारी दे सकते हो। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
42. Webseries (वेबसेरीज़) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आज कल Web Series का भी काफी trend हो रहा है इस पर भी आप Blog बना सकते हो और Web Series के आगे episode के बारे मे लिख सकते हो।
43. Status And Shayari (स्टेटस और शायरी ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
Status और Shayari वाले Blog पर Traffic काफी ज्यादा आता है तो अगर आप भी शौकिन हो शायरी और स्टैटस लिखने के तो आप एक अच्छा Blog बना सकते हो। आजकल लोग Instagram और Facebook का bio लिखने के लिए भी गूगल से सर्च करते है तो आप भी आपके ब्लॉग में स्टेटस और शायरी लिख सकते हो।
44. Coupon Code Or Offer Site (कूपन कोड और ऑफर ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
हर दिन बहुत सारे Online Deal पर Coupon Or Offer चलते रहते हैं इस पर भी आप एक Blog बना सकते हो जिस पर आप Coupon Code Or Offer के बारे मे लिख सकते हो। क्योंकि लोग कुछ भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले गूगल पर discount देखते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
45. House Planning (घर के बारे में ब्लॉग ) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
दोस्तो घर के Design और Decoration को लेकर आप एक अच्छा हिन्दी Blog बना सकते हो जिसमें आप घर, मकान से संबंधित Topic पर Blog लिख सकते हो। और आपके blog के माध्यम से लोगो को जानकारी दे सकते हो।
46. Gym Body Building Tips (Gym में बॉडी कैसे बनाये ) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
आजकल लोग अच्छी बॉडी बनाने के लिए गूगल पर tips search करते हैं तो यह भी Body फिटनेस से Related Blog Topic है जिस पर आप Gym और बॉडी बनाने के बारे मे Blog लिख सकते है। आज कल युवाओं में Gym और Bodybuilding को लेकर काफी ज्यादा Craze है। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
47. Weight Loss Or Increase (वजन घटाने और बढ़ाने से सम्बंधित) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
वजन कैसे कम करे और वजन कैसे बढ़ाये Tips और Diet Plans के बारे मे आप लिख सकते हो। यह भी Health Related Blog Topic है। इसके बारे में भी बहुत लोग सर्च करते हैं। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
48. New Car Bike Review (नयी गाड़ियों के बारे में ब्लॉग) (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
यह भी Auto Blog का Micro Niche Hindi ब्लॉग Topic है जिसमें आप नयी कार बाइक और Commercial Vehicles के बारे मे अपने ब्लॉग पर Article Post कर सकते हो। कोई भी नई कार या बाइक launch होती है तो उसके बारे में लोगो को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देकर earning कर सकते हो। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
49. Mobile Gadget And Accessories (मोबाइल और मोबाइल सम्बंधित सामान)
यह भी एक Blog टॉपिक है जिसमें आप Mobile Gadget और Accessories से जुड़ी जानकारी अपने Blog में लिख सकते हो। इसमें आप Affiliate Marketing भी कर सकते हो। मोबाइल गैजेट मतलब जैसे हेड फ़ोन , वायरलेस हेड फ़ोन , मोबाइल कवर ,चार्जेर्स अदि के बारे में लिख सकते हो और इनके रिव्यु दे सकते हो। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
50. Software Development Blog (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)
अगर आप IT Fields से हो और आपको Software और Computer कोडिंग की अच्छी Knowledge है तो आप इससे सम्बंधित जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हो ,इस ब्लॉग Niche में अपना अपना Course बनाकर Sell भी कर सकते हो। (Top 50 Best Blog Topics in Hindi)
दोस्तो Blogging के लिए कुछ बेस्ट Topic बताये गए हैं, जिन पर आप अपना हिन्दी ब्लॉग बना सकते हो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Top 50 Best Blog Topics in Hindi आपके साथ शेयर किये है तो उम्मीद है आपको ये सभी Blogging Ideas पसंद आये होंगे। इन सभी टॉपिक पर आप केवल ब्लॉग ही नहीं यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे और आपको कुछ ब्लॉग्गिंग में कुछ समस्या हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।