whATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY नाम से नया फीचर रोलआउट किया गया है।

WhatsApp groups

व्हाट्सएप ग्रुप पर ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ नाम से  एक नया फीचर अपडेट  किया गया है (WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY) । व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया ऐप है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ता है। और हम इसकी मदद से लोगों से आसानी से बात कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए हम मैसेज भेज सकते हैं और साथ ही हम इस पर कॉल भी कर सकते हैं। और यह ऐप हमें अपने दोस्तों  और परिवार के साथ फ़ोटो और वीडियो जैसी चीज़ें share  करने देता है। आप इसे use करने के लिए अपने फ़ोन या कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है। 

व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज को निजी और सुरक्षित भी रखता है। आपका मैसेज सिर्फ वही व्यक्ति देख या सुन सकता है जिसे आप ये मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं।  यह आपको विश्वास दिलाता है कि आपकी बातचीत निजी और सुरक्षित है। व्हाट्सएप  ऐप में जल्द ही ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर उपलब्ध होने वाला है। इस फीचर की मदद से आपके व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा। मेटा  कंपनी ने फिलहाल यह सुविधा केवल कुछ बीटा यूजर्स  के लिए उपलब्ध कराई है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही अन्य यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY

WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY  पर कुछ ही लोग आपका फोन नंबर देख पाएंगे।

व्हाट्सएप ऐप पर फोन नंबर प्राइवेसी फीचर से यूजर्स प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर सिर्फ उस ग्रुप के एडमिन और उन लोगों को ही दिखेगा जिनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उनका नंबर सेव होगा। लेकिन हां, यह प्राइवेसी फीचर केवल ग्रुप के सदस्यों के लिए ही लागू होगा, सभी लोग ग्रुप एडमिन का नंबर देख सकेंगे। इस प्राइवेसी फीचर से अब लोग नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह प्राइवेसी फीचर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड और आईओएस) के लिए रोलआउट किया गया है। अगर कोई यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें तुरंत लेटेस्ट बीटा अपडेट इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के बाद यूजर्स को कम्युनिटी में ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ लेवल का नया विकल्प दिखेगा। ताकि वे इस सुविधा को आसानी से चला सकते है।

WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY :- आजकल कंपनी सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान देती है।

मेटा के कंट्रोल वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों यूजर्स की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क है। अप्रैल में भी कंपनी ने तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स रोलआउट किए थे। इन सिक्योरिटी  की मदद से अब यूजर के व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग और मैलवेयर अटैक से बचाया जा सकता है।  साथ ही यूजर्स की इजाजत के बिना दूसरे ऐप्स या मैलवेयर दूसरों को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। (मैलवेयर एक तरह का सॉफ़्टवेयर या मोबाइल ऐप्लिकेशन होता है। इसे खास तौर पर, किसी कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, इन पर इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ़्टवेयर या इनके उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है।)

इतना ही नहीं, अगर कोई अनजान व्यक्ति किसी भी यूजर्स का व्हाट्सएप अकाउंट खोलने की कोशिश करता है, तो यूजर्स तुरंत एक अलर्ट का मैसेज आ जाता है जिससे  वे तुरंत पता लगा सकते हैं कि कौन उनका व्हाट्सएप खोलने का प्रयास कर रहा है। अप्रैल में रिपोर्टर की ओर से बताया गया था कि कंपनी आने वाले समय में यूजर्स को कई अन्य नए सिक्योरिटी फीचर्स भी दे सकती है, जो यूजर की प्राइवेसी और सुरक्षा बनाए रखने में मददगार होंगे। ये तीनों फीचर्स अप्रैल में आए थे जिससे यूजर्स को सिक्योरिटी मिल रही है। पहला था अकाउंट प्रोटेक्ट, दूसरा है डिवाइस वेरिफिकेशन और तीसरा है ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड और ये तीनों फीचर्स बेहद सुरक्षित हैं। अब व्हाट्सएप में एक और नया फीचर जुड़ गया है, जिसमें ग्रुप पर कितने अनजान यूजर्स हैं यह कोई नहीं देख पाएगा।

इसी तरह, आप इस latest बीटा अपडेट को इंस्टॉल करके अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप को सुरक्षित कर सकते हैं। यह बहुत सुरक्षित है और उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचा सकता है।

Share Now:

Leave a Comment